Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai Baghpat कुछ अनोखे अवशेष मिले

Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai-कुछ अनोखे अवशेष मिले

sinauli-important-gyan

नमस्कार साथियों!

Important gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज के इस लेख में हम आप लोगों के लिए लाए हैं उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले का सिनऔली गाँव के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियाँ जो आपके ज्ञानवृद्धि में उपयोगी तो होगा ही साथ ही आप लोगों के लिए परीक्षा उपयोगी भी साबित होगा । आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । इसका निरंतर अभ्यास करें । 

इससे पहले के लेखों में सैन्धव कालीन की महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारियाँ उपलब्ध कराने की कोशिश कीये हैं जिसका आप जरूर लाभ उठायें । इसका लिंक हमने नीचे दे दिया है । Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

सिनॉली 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत यानि की मेरठ के पास ही बरोट तहसील में सिनऔली नामक ग्राम है । यहाँ से उत्तर प्रदेश का प्रथम हड़प्पा कालीन शवाधान प्राप्त हुआ है । सबसे पहले यहाँ से मिले नरकंकाल के समीप ही दो शृंगी तलवारें भी मिलती हैं । इनका संबंध ताम्रनिधि संस्कृति से था । Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

यहाँ के उत्खनन से 126 नर कंकाल मिलते हैं। इसमें से एक कंकाल के दोनों हाथों में तांबे का कंगन है और दूसरे कंकाल के समीप ही किसी पशु को दफनाया दिया गया है । कुछ अन्य प्रकार के अवशेष भी मिलते हैं जैसे-गुरियों के हार, स्वर्ण आभूषण और अन्य आकृतियाँ । 

सभी कंकाल उत्तर दक्षिण दिशा में दफनाए गए हैं । इनके सर पर मृदभांड भी रखा हुआ है । धरमबीर भारती का मानना है की इन भांड़ों में संभवतः अन्न, घी और दही होगा । इसका संबंध शतपथ ब्राह्मण में उल्लेखित शवदाह प्रथा से है। Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

Sinauli कहाँ स्थित है?

यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत यानि की मेरठ जिले के बोरोट तहसील में स्थित है । यहाँ के उत्खनन से हड़प्पाकालीन शवाधान प्राप्त हुए है हैं । यह स्थल यमुना नदी से लगभग आठ किलोमीटेर दूर है । Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

Sinauli किस नदी के किनारे स्थित है?

महाभारत कालीन प्रसिद्ध कुरुक्षेत्र का युद्ध यमुना नदी के किनारे हुआ था । आपको बता दें की इसके पास में ही करनाल,पानीपत और सोनीपत है । इसी के निकट ही उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध Sinauli नामक स्थान है । अतः यमुना नदी के आस पास ही यह स्थान है । 

Sinauli की खोज किसने किया?

Sinauli का उत्खनन भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा कराया गया था । 

दो शृंगी तलवारें कहाँ से मिली हैं?

हड़प्पा सभ्यता के अद्यतन स्थलों में अपना शुमार रखने वाला स्थल Sinauli से ही दो शृंगी तलवारें मिली हैं जो और किसी हड़प्पा स्थल से नहीं मिली हैं ।

दो शृंगी तलवारों का संबंध किस संस्कृति से था?

सीनऔली नामक स्थान से मिली दो शृंगी तलवारों का संबंध ताम्रनिधि संस्कृति से था । अतः इस स्थल के प्रकाश में आने से ये तो साबित हो ही जाता है की ताम्रनिधि का संबंध उत्तर हड़प्पा संस्कृति से था । Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

Sinauli Important Gyan
हड़प्पा के किस स्थल से 126 नर कंकाल मिलते हैं?

Sinauli के उत्खनन से 126 नरकंकाल मिले हैं । ये एक विस्तृत आबादी की ओर संकेत है । इसमें से एक कंकाल दोनों हाथों में तांबे का कंगन पहना हुआ है और दूसरे कंकाल के पास पशु को दफ़नाया गया है ।  Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

Sinauli के स्थल से मिले कंकाल को किस दिशा में दफनाया गया है?

Sinauli से मिले कंकाल को उत्तर से दक्षिण दिशा में दफनाया गया है । 

Sinauli का समयकाल क्या है?

इस पूरास्थल की तिथि उत्तर हड़प्पन काल से है अर्थात लगभग ईस्वी पूर्व 2000

कृपया इनको भी पढ़ें

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Sinauli कहाँ स्थित है और इसकी क्या मुख्य दिलचस्प बाते हैं परीक्षा के दृष्टिकोण से। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai

Please Also Read 

1 thought on “Sinauli kis nadi ke kinare Sthit hai Baghpat कुछ अनोखे अवशेष मिले”

Leave a Comment

error: Content is protected !!