बनावली से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें Banwali(Banawali) Kyo prasidh hai

बनावली से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें Banawali(Banwali) kyo prasidh hai

banwali-_Important Gyan

नमस्कार साथियों!

Important Gyan में आप सभी का स्वागत है । आज हम बनवाली के बारे में कुछ दिलचस्प और ज्ञानवर्धक बातें बताएंगे जो न सिर्फ ज्ञानपरक होंगी बल्कि परीक्षा उपयोगी भी होंगी । आप इसका अभ्यास करें और आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे जुड़ी सामान्य ज्ञान का भरपूर लाभ उठायें । 

आप लोगों के सुविधा के लिए हमने इस लेख से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तरी दिए हैं जिसका आप नियमित अभ्यास करें । इस लेख को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें । अगर कहीं कोई कमी लगे और कोई आपके मन में सुझाव हो तो जरूर दें हम आप लोगों के नाम के साथ इस आर्टिकल में स्थान देंगे ।

Banawali कहाँ स्थित है?

यह हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है ।

Banawali की खोज किसने किया था?

इसकी खोज आर एस विष्ट ने 1973 में किया था 

Banawali किस नदी के किनारे स्थित है ।

हरियाणा के हिसार जिले में सरस्वती नदी के किनारे स्थित है।

Banawali की सड़के किस आकार में थीं?

 बनावली की सड़कें तारांकित थीं अर्थात स्टार शैप में थीं। 

धावन पात्र कहाँ से मिला है?

बनावली में एक जौहरी के मकान से धावन पात्र अर्थात wash-basin के साक्ष्य मिला है । 

Banawali के उत्खनन से क्या मिला है?

यहाँ के उत्खनन से तीन स्तर के साक्ष्य मिले हैं – प्राक सैन्धव,विकसित सैन्धव और उत्तर सैन्धव इन तीनों के साक्ष्य मिले हैं 

Banawali की क्या विशेषता थी?

बनवाली के उत्खनन से सैन्धव संस्कृति के तीन स्तर के साक्ष्य मिले हैं जैसे-प्राक हड़प्पा ,विकसित हड़प्पा और उत्तर हड़प्पा । यहाँ के निवासी अपने घर की योजना सीधी दिशा में रखते थे । लेकिन आगे चलकर वे दुर्ग विधान,प्राचीर और निचले नगर का विधान भी बनाए । सैन्धव स्तर की नगर योजना मुख्य रूप से अधिक सुनियोजत थी ।

Banawali Important gyan

यहाँ का दुर्ग और निचला नगर अलग अलग नहीं था बल्कि एक ही प्राचीर से घिरा हुआ बनाया गया था। यहाँ से मिट्टी का बना हल और लघु नारी मूर्तियाँ मिली हैं । यहाँ से टेराकोटा का हल प्राप्त हुआ है । यहाँ पर जल निकासी प्रणाली का अभाव था । 

कभी कभी भवनों में मिट्टी का लेप लगाया जाता था । एक बड़े मकान से सोने,कार्नेलियाँ के मनके और लाजवर्द मणि और बटखरे के साक्ष्य मिले हैं जो किसी जौहरी के घर के होने का प्रमाण देता है । 

Banawali के किस स्तर से अच्छे किस्म के जौ के दाने मिलते हैं?

बनावली के प्राक हड़प्पा स्तर से अच्छे किस्म के जौ के दाने मिलते हैं । 

Banawali के किस स्तर से मिट्टी के हल की आकृति मिलती है?

बनावली के विकसित हड़प्पा स्तर से मिट्टी के हल की बनी आकृति मिलती है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि बानवाली कहाँ स्थित है और इसकी क्या विशेषताएं थीं यहाँ से क्या मिला है और साथ ही हमने प्रश्नों के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर भी दिया है। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Banwali

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Banwali

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Banwali

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali-Banwali

20 thoughts on “बनावली से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें Banwali(Banawali) Kyo prasidh hai”

  1. Pingback: Rigveda In Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!