Harappan script in Hindi जानें कुछ दिलचस्प बातें हड़प्पन लिपि के बारे में!

नमस्कार साथियों!

Harappan Scrip in Hindi:-Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है! आज के इस लेख में हम जानेंगे हड़प्पन लिपि के बारे में की हड़प्पन लिपि कैसी थी उसकी क्या विशेषता थी । इससे पहले के लेख में हमने आप लोगों को सैन्धव सभ्यता के प्रमुख स्थलों के बारे में और हड़प्पन सील के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है आप उनको एक बार जरूर पढ़ें । Harappan script in Hindi

harappan-script-in-hindi-important-gyan-

हड़प्पन लिपि

जैसे मेसोपोटामिया वासियों ने लेखन कला का आविष्कार किया था वैसे ही हड़प्पाई लोगों ने भी लेखन कला का आविष्कार किया था इसका सबसे पुराना नमूना 1853 में आया था लेकिन 1923 तक पूरी लिपि प्रकाश में आई। लेकिन इसको अभी तक पढ़ा नहीं गया है। इसमें कुल 64 मूल चिन्ह थे और यह “U” आकार की थी ।Harappan script in Hindi

हड़प्पाई लिपि वर्णात्मक नहीं है बल्कि इसको चित्राक्षर(Pictographic) कहा जाता था इसमें 250 से 400 अक्षर थे और सर्वाधिक मछली का चित्र था । और यह दायें से बाएं की तरफ लिखा जाता था । Harappan script in Hindi

Harappan script in Hindi Important Gyan
Harappan script in Hindi Important Gyan

बी. बी. लाल ने कालीबांगा की खुदाई से दो मृतपिंड प्राप्त किया है जिस पर लघुलेख खुदा हुआ है। इससे यह प्रमाणित हुआ है की लिपि लेखन दायें से बाएं होती थी। Harappan script in Hindi

लेकिन आपके ज्ञान के लिए बता दें की इस लिखावट में कहीं कहीं पंक्ति बदल देने का भी साक्ष्य मिला है इसको बुसट्रोफेडन(Boustrophedon) कहा जाता है । लेकिन इसके भाषा के बारे में काफी विवाद बना हुआ है।  कुछ विद्वान इसे द्रविड, कुछ आद्यद्रविड तो कुछ संस्कृत से जोड़ने का प्रयास किया है। लेकिन ये सब उलझनों के डब्बे में पड़ा है। Harappan script in Hindi

Harappan script in Hindi-Important gyan---
Harappan script in Hindi-Important gyan—

सैन्धव सभ्यता के सीमा का निर्धारण करने वाले प्रसिद्ध विद्वान एस आर राव ने इसे पढ़ने का दावा किया है लेकिन यह समय के गर्त में है, बी बी लाल ने संदिग्ध बताया है । Harappan script in Hindi

इसके अलावा भागलपुर के एक परिवन अधिकारी एन के वर्मा और विहार के मुख्य सचिव अरुण पाठक ने भी इसको पढ़ लेने का दावा ठोका है लेकिन इसका अभी अर्थ स्पष्ट नहीं हुआ है। Harappan script in Hindi

वैसे देखा जाए तो हड़प्पाई लेखन के लगभग 4000 नमूने हैं लेकिन अभिलेख उतने लंबे नहीं है जितने मिश्र और मेसोपोटामिया के हैं । अधिकांश अभिलेख मुहरों पर है और हर एक में दो चार शब्द ही हैं । Indus script

हड़प्पन लिपि का सबसे पुराना नमूना कब मिला है?

हड़प्पाई लिपि का सबसे पुराना नमूना 1853 में प्रकाश में आया है । Indus script

हड़प्पन लिपि कैसी थी?

हड़प्पन लिपि चित्रात्मक या चित्राक्षर(Pictographic) थी जिसमें 64 मूल चिन्ह थे।

हड़प्पन लिपि में सर्वाधिक चित्र किसका है?

हड़प्पन लिपि में सर्वाधिक चित्र मछली का है । 

हड़प्पन लिपि में बुसट्रोफेडन(Boustrophedon) पद्धति क्या है?

हड़प्पन लिपि दायें से बाएं लिखी जाती थी लेकिन कहीं कहीं पंक्ति को बदल दिए जाने का प्रमाण मिलता है इसी को बुसट्रोफेडन(Boustrophedon) पद्धति कहा जाता है । Indus script

हड़प्पन लिपि कैसे लिखी जाती थी?

हड़प्पन लिपि दायें से बाएं लिखी जाती थी ।

सिंधु लिपि का नाम क्या है?

सिंधु लिपि जिसको हड़प्पन लिपि भी कहा जाता है । यह एक प्रतीकों का कोष है अर्थात चित्रात्मक रूप में है और दायें से बाएं लिखी जाती है जो मुख्य रूप से “U” आकार में है। Indus script

हड़प्पन लिपि कितनी पुरानी है?

आपके जानकारी के लिए बता दें की सिंधु लिपि की प्रारंभ इसापूर्व 2600-1900 के बीच में ही हुआ था यही वह समय है जब इस सभ्यता की लिपि और सील अपने पूर्ण विकसित रूप में था । Indus script

सिंधु लिपि की प्रकृति क्या है?

सिंधु लिपि में  मानव और पशु दोनों रूपों में देखने को मिलता है जो चित्रात्मक रूप में है और इसमें एक गूढ गैंडा है । इसमें मछली का सर्वाधिक चिन्ह है।  ये टेराकोटा गोलियों,सील पत्थरों,सोपस्टोन,टेराकोटा और धातु पर अंकित था । लिपि चिन्हों में स्पष्टता,विस्तार और विभिन्नता है । इनके अधिकांश अभिलेख मुहरों पर ही मिलते हैं । Indus script

सिंधु घाटी के किस शहर में सबसे बड़ा शिलालेख है?

धौलावीरा वह स्थल है जहाँ से एक साइनबोर्ड मिला है। उत्तरी प्रवेश द्वार पर लकड़ी का एक बड़ा साइन्बोर्ड है जो सबसे लंबा सिंधु शिलालेखों में मान्य है।

आप लोग इसको भी पढ़ें

प्रश्न:-हड़प्पन लिपि में कुल कितने मूल चिन्ह थे?

उत्तर:-64 मूल चिन्ह थे ।

उत्तर:-हरप्पन लिपि किस आकार की थी?

प्रश्न:-हड़प्पन लिपि किस आकार की थी?

उत्तर:-हड़प्पन लिपि “U” आकार की थी ।

प्रश्न:- हड़प्पन लिपि में कितने अक्षर थे?

उत्तर:-250 से 400 अक्षर थे ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप अपने जीवन में कैसे सफल हो सकते हैं। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Harappan script in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-Harappan script in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!