Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai-कुछ अनोखी बातें

Rakhigarhi kis nadi ke kinare sthit hai-कुछ अनोखी बातें

rakhigarhi-Important Gyan

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम जानेंगे राखीगढ़ी के बारे में विस्तार से । यह स्थल कहाँ स्थित है और इसकी खोज किसने किया था और इसकी क्या विशेषता है । साथियों आप खूब मन लगा के पढ़ें । आपकी मेहनत और हमारा प्रयास जरूर एक दिन रंग लाएगा । Rakhigarhi kis nadi ke kinare sthit hai

इसके पहले के लेख में हमने हड़प्पा सभ्यता के कुछ प्रमुख स्थलों के बारे में चर्चा किए हैं आप जरूर उसको पढ़ें । हमने बताया है कुछ प्रमुख स्थलों की विशेषताओं के बारे में जैसे-हड़प्पा,मोहन जोदड़ों,कालिबनगा,लोथल,चनहुदड़ों,धौलाबिरा और सुटकागेनडोर आदि स्थलों के बारे में । इसका लिंक हमें नीचे दिया है । Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

हम आप लोगों को यही सलाह देंगे की कम पढ़ें और ठोस पढ़ें और जो पढ़ें वो कंठस्थ होना चाहिए । अतः हम यहाँ कुछ विशेष जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं उन्ही को ध्यान में रख कर के ये प्रश्न बनाएं हैं। ये सभी प्रश्न हमेशा किसी न किसी परीक्षा में पूछे जाते हैं । Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

राखीगढ़ी कहाँ स्थित है?

राखीगढ़ी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है । हालांकि की कहीं कहीं जींद जिला भी मिलता है ।

 राखीगढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?

राखीगढ़ी सरस्वती और द्वषदती नदी के किनारे स्थित है। इसका मुख्य नदी घग्घर नदी है ।

सिंधु घाटी सभ्यता(हड़प्पा सभ्यता) का सबसे बड़ा नगर कौनसा हैi

सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा नगर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित राखीगढ़ी है जो अपनी कई अनोखी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है।

राखीगढ़ी की खोज किसने की? 

राखीगढ़ी की खोज 1968 में सुराजभान ने किया था और इसका व्यापक उत्खनन 1997-1998 के बीच अमरेन्द्र नाथ द्वारा किया गया था । Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

राखीगढ़ी क्यों प्रसिद्ध है?

राखीगढ़ी से प्राक और परिपक्व हड़प्पा युग इन दोनों ही काल के प्रमाण उपलब्ध हैं ।यह सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा नगर । Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

rakhigarhi-Important Gyan
यहाँ से मातृदेवी अंकित एक लघु मुद्रिका मिली है। यहाँ से नर कंकाल के भी साक्ष्य मिले हैं । यहाँ से पुरावशेष और स्मारक मिले हैं जिनकी मुख्य विशेषता है-दुर्ग प्राचीर,मंडप,अन्नागार ,कोठरियाँ और अग्निवेदिका मिली है । Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

हरियाणा राज्य के भिवानी जिला में ही एक प्रसिद्ध स्थल है-मित्ताथल जिसकी खोज सुराजभान ने किया था सन 1968 ईस्वी में । यह सैन्धव सभ्यता का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है ।

इसके अलावा एक और प्रमुख स्थल कुणाल जो हरियाणा के हिसार जिला में है और इसकी खोज रवींद्र सिंह विष्ट और जगपती जोशी ने 1973 ईस्वी में किया था किया । यह सैन्धव सभ्यता का एकमात्र स्थल है जहां से दो चांदी के मुकुट मिले हैं । Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

ये बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है जो हमेशा परीक्षाओं में पूछा जाता है । इसको ध्यान में रखें ।इनका नियमित अभ्यास करें । 

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि राखीगढ़ी कहाँ स्थित है, यह किस नदी किनारे स्थित है और इसकी खोज किसने किया था और यहाँ पर क्या अवशेष मिले हैं? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Rakhigarhi kis nadi ke kinare Sthit hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-

Leave a Comment

error: Content is protected !!