Central railway recruitment 2021 Apply online बम्पर भर्ती! अप्रेंटिस पास अभ्यर्थी के लिए सुनहरा मौका

Central railway recruitment 2021 apply online-अप्रेंटिस पास अभ्यर्थी के लिए सुनहरा मौका

central-railway-recruitment-2021-apply-online_Important gyan

Central Railway Apprentice recruitment 2021 में सरकारी नौकरी की तलाश कर रह भारत के सभी विभिन्न राज्यों के बेरोजगारी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका रेलवे विभाग ने जारी किया है । यह भर्ती मुख्य रूप से अप्रेंटिस पद के लिए है । Central railway recruitment 2021 Apply online

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 प्रक्रिया द्वारा निर्धारित योग्यता और मापदंड को पूरा करने वाले सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारीख के पूर्व ही आवेदन की सभी मापदंडों को पूरा कर सकते हैं ।लेकिन आवेदन करने से पूर्व ही विभाग द्वारा जारी notification के एक बार जरूर पढ़ लें । Central railway recruitment 2021 Apply online

अप्रेंटिस पद के लिए कितना पोस्ट है?:-

रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक सभी महिला और पुरुष वर्ग जो आवेदन करना चाहते हैं वे पदों का विवरण नीचे की तालिका से चेक करें ।

पद का नाम  पदों की संख्या 
अप्रेंटिस  2532
कुल पद  2532 

शैक्षिक योग्यता क्या है?:

सेंट्रल रेलवे विभाग ने अप्रेंटिस पदों के लिए निम्न योग्यता को निर्धारित किया है । आप इस विभाग द्वारा जारी योग्यता को नीचे की तालिका से जांच करें । 

पद का नाम शैक्षिक योग्यता 
अप्रेंटिस 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए 50% अंकों के साथ +संबंधित ट्रैड में नैशनल ट्रैड सर्टिफिकेट(ITI) होना चाहिए 

उम्र सीमा क्या है?

सेंट्रल रेलवे विभाग ने अप्रेंटिस पद के लिए आयु सीमा निर्धारित किया है साथ ही विभिन्न वर्ग के आरक्षित उम्मीदवार के लिए छूट का भी प्रावधान किया है जिसकी जांच आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जरूर चेक करें । उम्र सीमा का विवरण नीचे की तालिका में दिया गया है । Central railway recruitment 2021 Apply online

उम्र सीमा विवरण तालिका

पद का नाम उम्र सीमा 
अप्रेंटिस न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष 

आवेदन शुल्क कितना है?:-

सेंट्रल रेलवे विभाग ने अप्रेंटिस पद के लिए निम्न प्रकार से आवेदन शुल्क निर्धारित किया है जिसका विवरण आप नीचे की तालिका में जरूर देखें । आप इसका भुगतान ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कर सकते हैं । और अधिक जानकारी के विभाग द्वारा जारी सूचना जरूर चेक करें । Central railway recruitment 2021 Apply online

शुल्क विवरण तालिका 

वर्ग का नाम  शुल्क विवरण 
सामान्य वर्ग के लिए  100/-
SC/ST/PWD/Women Candidates कोई फीस नहीं है

आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

  • आवेदन प्रक्रिया  शुरू हुआ है- 08 फरवरी 2021 से 
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख है-05 मार्च 2021 

सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए कैसे अप्लाइ करें?

सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा । इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसका ऑफिसियल notification अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन करें । आवेदन करने से पहले हर एक विवरण को ध्यान से पढ़ें । दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें । Central railway recruitment 2021 Apply online

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक है-सेंट्रल रेलवे
  • इसके बाद आप “Online for Engagement of Apprentice वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें । 
  • इससे पहले आप “How to apply Instruction” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रेलवे द्वारा जारी निर्देश को एक बार जरूर पढे लें । 
  • जब आपके पास अनलाइन अप्लाइ वाला ऑप्शन खुल के आ जाएगा तो आप अपना सम्पूर्ण जानकारी भर दें और अप्लाइ करें । 
  • इसके बाद आप अपना डॉक्युमेंट्स और फीस डिटेल्स भर दें और फॉर्म को सबमिट कर दें । 

सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए चयन प्रक्रिया निर्धारित किया गया है जिसमें आपको दो चरणों से होकर गुजरना होगा ।

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट 
  • डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन 
ऑफिसियल वेबसाईट  लिंक 
https://www.rrccr.com/ यहाँ क्लिक करें 

Please Also Read 

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप रेलवे में जॉब के लिए कैसे अप्लाइ कर सकते हैं। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Central railway recruitment 2021 Apply online

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!Central railway recruitment 2021 Apply online

Leave a Comment

error: Content is protected !!