एक दीन हीन और गरीब बस्ती Kali banga Kahan Sthit hai-kalibangan

एक दीन हीन और गरीब बस्ती-Kali banga Kahan Sthit hai-kalibangan

Contents hide

गंगा नगर जिले में स्थित प्राक सैन्धव एक दीन-हीन और गरीब बस्ती जो अलग अलग रक्षा प्राचीर से घिरा है

kali-banga-kahan-sthit-hai _important gyan

साथियों इस लेख में हमने कालीबंगा संग्रहालय के बारे में भी कुछ विशेष जानकारी देने का प्रयास किया है आप इसको भी ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न उत्तर का तन्मयता के साथ हल करें। इस बात के लिए हमारे प्रिय पाठक उदय भान सिंह जी ने फीडबैक में इस जानकारी को जोड़ने के लिए कहा है । पाठक जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद!

Important Gyan के इस सीरीज में हम सैन्धव कालीन सभ्यता के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं । इससे पहले हमने हड़प्पा प्रश्नोत्तरी,हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है,लोथल कहा स्थित है,मोहन जोदड़ों की खोज किसने किया था और सुरकोड़दा की खोज किसने किया था इसके बारे में विस्तार से बताया है । आप उन लेखों को जरूर पढ़ें । Kali banga Kahan Sthit hai

Read More

Sindhu Ghati Sabhyata

आज हमारे लेख का विषय है कालीबंगा कहाँ स्थित था। कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित था। कालीबंगा की खोज किसने किया । कालीबंगा क्यों प्रसिद्ध है? आदि बातों के बारे में विस्तार से समझते हैं । तो चलिए बिना देर किए हम समझते हैं । कालीबंगा के बारे पूरा जानकारी लेने के लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ।  Kali banga Kahan Sthit hai

Read More

Mohan Jodado ki Khoj Kisne ki

कालीबंगा कौन सी सभ्यता है?

आपको बता दें की कालीबंगा हनुमानगढ़-राजस्थान में एक प्राचीन और एतिहासिक स्थल है जहां से सैन्धव सभ्यता के महत्वपूर्ण अवशेष मिला हुआ है । यह एक छोटा नगर था ।

कालीबंगा का साहित्यिक अर्थ है?

यह सिंधु भाषा का शब्द है जिसमें काली का अर्थ है काले रंग और बंगा का अर्थ है चूड़ियाँ । इस तरह इसका अर्थ हुआ “काले रंग की चूड़ियाँ”।

Read More

Mehargadh Civilization

कालीबंगा कहाँ स्थित था?

कालीबंगा राजस्थान के गंगा नगर में स्थित है। यह मुख्य रूप से उत्तरी राजस्थान के गंगा नगर जिले में स्थित था। 

कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित था?

कालीबंगा राजस्थान में घग्घर नदी के किनारे स्थित है । पहले यह नदी सरस्वती नदी के नाम से मशहूर थी । 

कालीबंगा की खोज किसने और कब किया था?

कालीबंगा की खोज 1951 में अमालानंद घोष ने किया था । लेकिन इनके कार्यों को आगे बढ़ाया 1962 से 1965 के बीच में बृजवासी लाल व बाल कृष्ण थापर ने आगे बढ़ाया था ।  Kali banga Kahan Sthit hai

Read More

Sutkagendor

कालीबंगा के टीले किस प्रकार के रक्षा प्राचीर से घिरे थे?

कालीबंगा से दुर्ग और नगर दोनों प्रकार के टीले मिले हैं। इन टीलों की एक खास विशेषता यह है की दोनों टीले अलग अलग रक्षा प्राचीर से घिरा हुआ था । 

कालीबंगा के किस क्षेत्र से प्राकसैन्धव संस्कृति के साक्ष्य मिले हैं?

कालीबंगा के दुर्ग क्षेत्र के दक्षिण में प्राक सैन्धव संस्कृति के साक्ष्य मिले हैं । सबसे मजे की बात यह है की दुर्ग क्षेत्र की प्राक सैन्धव बस्ती भी रक्षा प्राचीर से घिरी थी ।  Kali banga Kahan Sthit hai

Read More

Lothal Kaha Sthit Hai

कालीबंगा के प्राकसैन्धव संस्कृति क्या साक्ष्य मिला है?

कालीबंगा के प्राक सैन्धव संस्कृति से मुख्य रूप से पाषाण एवं मिट्टी की चूड़ियाँ,बैल(सांड) की खंडित मृणमूर्तियाँ,सिलबट्टे,खिलौने गाड़ी के पहिये,जूते हुए खेत के साक्ष्य मिलते हैं । Kali banga Kahan Sthit hai

कालीबंगा के प्राकसैन्धव संस्कृति की खोज किसने किया था?

कालीबंगा के प्राक सैन्धव संस्कृति की खोज बृजवासीलाल और बालकृष्ण थापर ने किया था । 

कालीबंगा के प्राकसैन्धव संस्कृति से जूते हुए खेत के साक्ष्य किसने खोजा था?

कालीबंगा के प्राक सैन्धव संस्कृति से जूते हुए खेत के साक्ष्य गार्डन चाइल्ड ने किया था । यह प्राक सैन्धव संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है । यहाँ से जौ के दाने मिले हैं । Kali banga Kahan Sthit hai

Ropan

कालीबंगा के दुर्ग टीले का विभाजन कैसे किया गया था?

कालीबंगा के दुर्ग टीले का विभाजन उत्तर से दक्षिण दिशा में दीवार बनाकर किया गया था । 

कालीबंगा से अग्निवेदिकाएं कहाँ से मिली हैं?

कालीबंगा से अग्निवेदिकाएं दुर्ग के दक्षिणी भाग से मिलते हैं । ये 6 अग्निवेदिकाएं चबूतरे के रूप में थी जिसे अग्निवेदिका का नाम दिया गया है । Kali banga Kahan Sthit hai

आपको बता दें की सैन्धव कालीन ऐसे मात्र दो स्थल हैं लोथल और कालीबंगा जहां अग्निकुंड या अग्नि वेदिका के साक्ष्य मिलते हैं जो गोल या चौकोर रूप में थी । Kali banga Kahan Sthit hai

कालीबंगा के नगर बस्ती को दीन हीन बस्ती क्यों कहा जाता है?

कालीबंगा के नगर टीले के सभी मकान कच्ची ईंटों के बने होते थे इसी लिए इसको दिन-हीन या गरीब बस्ती कहा जाता है । 

कालीबंगा में नालियों और सड़कें कैसी थीं?

कालीबंगा के नालियों और सड़कों के किनारे गढ़ों को बनाने में पकी ईंटों का प्रयोग किया गया था । कमरे के फर्श की इंटे वृत्ताकार डिजाइन की बनी हुई थीं । Kali banga Kahan Sthit hai

Mahadaha

कालीबंगा को हड़प्पा सभ्यता की तीसरी राजधानी किसने कहा है?

सामाजिक और आर्थिक इतिहासकारों ने कालीबंगा को हड़प्पा सभ्यता की तीसरी राजधानी कहा है ।

कालीबंगा में समाधि क्षेत्र कहाँ से मिला है?

कालीबंगा में समाधि क्षेत्र नगर टीले के दक्षिण पश्चिम दिशा में मिला है । यहाँ से कुल 37 समाधियाँ प्रकाश में आई है । यहीं से दाह संस्कार का साक्ष्य मिला है । Kali banga Kahan Sthit hai
आपको 

आपको बता दें की यहीं से युग्मित समाधि मिली है । 

कालीबंगा के नगर टीले से क्या साक्ष्य मिले हैं?

  1. 7 अग्निकुंड के साक्ष्य मिले हैं । 
  2. जूते हुए खेत के साक्ष्य । जिसमें चना और सरसों मुख्य है । 
  3. ऊंट की हड्डियों के साक्ष्य । 
  4. शल्य चिकित्सा के साक्ष्य जिसमें बच्चों की खोपड़ी में छिद्र मिला है । 
  5. लकड़ी के जल निकासी के साक्ष्य मिला है । 
  6. अलंकृत ईंटों का प्रयोग होता था । 
  7. पकी ईंटों का प्रयोग बहुत कम हुआ है । 

एक मृणपट्टिका मिली है जिसके एक तरफ सिंह युक्त देवता हैं और दूसरी ओर मनुष्य के साथ बकरी लिए हुए । 

Kali banga Kahan Sthit hai-Important Gyan

कालीबंगा संग्रहालय कहाँ है?

कालीबंगा संग्रहालय हनुमान गढ़ राजस्थान में स्थित है । इस संग्रहालय की स्थापना का उद्देश्य जितने भी हड़प्पा की खुदाई में 1961-69 के बीच में हड़प्पा की खुदाई हुई थी और जो भी खुदाई में वस्तुएं प्राप्त हुई उन्ही को सहेज के रखने के लिए बनाया गया था । यह संग्रहालय हनुमानगढ़ से 20 किलोमीटर की दूरी पर है ।

कालीबंगा संग्रहालय की स्थापना कब हुआ था?

इसकी स्थापना 1983 ईस्वी मे किया गया था ।

इस संग्रहायल में कई प्राचीन वस्तुएं रखी गई हैं । यहाँ रखे पुरावशेषों को तीन दीर्घाओं में रखा गया है जिसमें एक दीर्घा हड़प्पा पूर्व है और दो दीर्घाएं हड़प्पा कालीन है । इसमें आभूषण, खिलौने, चूड़ियाँ, टेराकोटा और इसकी मूर्तियाँ, चक्की, पत्थर की गेंदें और इसके साथ ही छः भवनों वाली पात्र निर्माणशाला शामिल है ।

यहाँ हम Kalibangan से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारेमें कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न दे रहें जिसका उत्तर आप लोगों को देना है । आप इसको ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों को हल करें । अगर कोई दिक्कत आए तो प्लीज आप हमसे प्रश्न करें । कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम इसको अपने लेख में शामिल करेंगे । Kali banga Kahan Sthit hai

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया है की कालीबंगा की खोज किसने किया था, कालीबंगा कहाँ स्थित है और इसकी विशेषताएं क्या थीं । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Kali banga Kahan Sthit hai

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Kali banga Kahan Sthit hai 

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Kali banga Kahan Sthit hai

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो-! Kali banga Kahan Sthit hai

9 thoughts on “एक दीन हीन और गरीब बस्ती Kali banga Kahan Sthit hai-kalibangan”

Leave a Comment

error: Content is protected !!