Rigveda in Hindi

Rigveda in Hindi जानें ऋग्वेद के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो आपके ज्ञानवर्धन में काफी सहयोगी होगा -क्या आपको मालूम है की अयोध्या का सबसे पहले उल्लेख ऋग्वेद में ही हुआ है  । यह आर्यों का सबसे प्राचीन ग्रंथ जो पद्य में है ।

Contents hide
Rigveda in Hindi

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । साथियों आज हम विस्तार से जानेंगे की ऋग्वेद क्या है और और इसके कितने मण्डल है? यह सामान्य ज्ञान के लिए तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है अतः इसको आप ध्यान से पढ़ें और अभ्यास करें ।

Rigveda का शाब्दिक अर्थ क्या है?

ऋग्वेद की उत्पत्ति ऋक शब्द से हुई है । यह छंदों और चरणों में बद्ध मंत्र है । अर्थात यह ऐसा ज्ञान है जो ऋचाओं में बद्ध है । यह आर्यों का सबसे प्राचीन ग्रंथ है जो पद्यात्मक है अपने में एक तरह से सम्पूर्ण वेद है ।

Rigveda की रचना कहाँ हुआ था?

ऋग्वेद की रचना सप्त सैन्धव प्रदेश में हुआ है । सप्तसैन्धव प्रदेश की स्थिति पंजाब में है । यह तीनों अन्य वेदों का आधार स्तम्भ है । Rigveda in Hindi

Rigveda के कितने भाग हैं?

ऋग्वेद के कुल तीन भाग हैं-Read More-Complete Hanuman Chalisa

  • शाकल-1017 
  • बालखिलय-11 -ऋग्वेद के सबसे प्राचीन अंश जिन्हे अलग से 8 वें मण्डल में जोड़ा गया है । 
  • वाशकल -56 -लेकिन यह उपलब्ध नहीं है । Rigveda in Hindi
Rigveda in Hindi important gyan

Rigveda के संकलनकर्ता कौन हैं?

ऋग्वेद एक प्राचीनतम वेद है जिसके संकलनकर्ता कृष्ण द्योपायन हैं ।

Rigveda में कुल कितने मण्डल, अष्टक, सूक्त और मंत्र हैं?

ऋग्वेद में कुल 10 मण्डल, 08 अष्टक,1028 सूक्त और 10580 मंत्र हैं । 1028 सूक्त में एक सूक्त ऐसा है जिसमें तीन से लेकर तीन सौ तक मंत्र है।

Rigveda का प्रत्येक मंत्र किस देवता से प्रारंभ होता है?

ऋग्वेद का प्रत्येक मंत्र अग्नि देवता की उपासना से प्रारंभ होता है।  Rigveda in Hindi

Rigveda से क्या जानकारी मिलती है?

ऋग्वेद से देवताओं की स्तुति, प्रार्थनाएं और अधिकांश भाग देव स्त्रोतों से संबंधित है ।

Rigveda में ‘होत्र’ या ‘होता’ किसे कहा जाता था?

जो पुरोहित ऋग्वेद के मंत्रों का यज्ञ में प्रयोग कर्ता था उसी को होत्री या होता कहा जाता था । Rigveda in Hindi

मण्डलसूक्त रचयिता 
प्रथम मण्डल 191  
दूसरा  मण्डल 113 गृतस्माद भार्गव 
तीसरा  मण्डल 62 विश्वामित्र कौशिक ऋषि -इसके दो मंत्र घोर और जमदग्नि द्वारा लिखा गया है-36,62 
चौथा  मण्डल 58 वामदेव अंगिरस ऋषि 
पाँचवा  मण्डल 87 अत्री ऋषि 
छठवा मण्डल 75 भारद्वाज अंगिरस 
सातवाँ मण्डल 104 वशिष्ट ऋषि 
आठवाँ मण्डल 103 कणव ऋषि 
नौवां मण्डल 114 सोममंडल 
दसवाँ मण्डल 191 नवीन मण्डल 

Rigveda का कौन-सा मंत्र है जो राजा द्वारा लिखा गया है?

ऋग्वेद का चौथे मण्डल का 58 वां सूक्त है जो राजाओं द्वारा लिखा गया है । त्रासदस्यु ने 56 वां, अजिमिड ने 57 वां और पुरमिड ने 58 वाँ मंत्र लिखा है। Rigveda in Hindi

Rigveda का कौन-सा मण्डल कृषि के लिए समर्पित है?

ऋग्वेद का चौथे मण्डल कृषि के लिए समर्पित है । इसमें 57 वां सूक्त में 24 मंत्र हैं । ये मंत्र कृषि की तरफ इशारा करते हैं । 

Atharveda In Hindi

Rigveda का तीसरा मण्डल किसको समर्पित है?

ऋग्वेद का तीसरा मण्डल सावित्री देवी को समर्पित है इसमें गायत्री मंत्र का उल्लेख हुआ है । Rigveda in Hindi

Rigveda का ‘गोत्र’ या ‘वंश’ मण्डल किस मण्डल को कहा जाता है?

ऋग्वेद का दूसरा से सातवाँ मण्डल गोत्र या वंश मण्डल कहा जाता है क्योंकि ये ऋषियों के किसी न किसी परिवार या गोत्र द्वारा लिखा गया है । इसलिए इसको वंश मण्डल कहा जाता है । 

ऋग्वेद का कौनसा मण्डल सोम को समर्पित है?

ऋग्वेद का नौवां मण्डल सोम को समर्पित है । इसमें सभी मंडलों से सोम मंत्रों को एकत्र करके एक नवें मण्डल का निर्माण किया गया था । Rigveda Meaning in Hindi

ऋग्वेद के किस मण्डल में दशराग्य युद्ध का वर्णन है?

ऋग्वेद के तीसरे और सातवें मण्डल में दशराग्य युद्ध का वर्णन हुआ है । Rigveda in Hindi

ऋग्वेद के किस मण्डल में गंगा का उल्लेख हुआ है?

ऋग्वेद के पहले और दसवें मण्डल गंगा का उल्लेख हुआ है । 

ऋग्वेद कौनसे मण्डल में सबसे ज्यादा सूक्त हैं?

ऋग्वेद के पहले और दसवें मण्डल में सबसे ज्यादा सूक्त पाए गए हैं । इसके प्रथम में और दसवें में 191 सूक्त पाए गए हैं । 

ऋग्वेद कौनसे मण्डल में सबसे कम सूक्त पाए गए हैं?

सबसे कम सूक्त चौथे मण्डल में है । इसमें कुल सूक्त 58 हैं । यह संख्या सभी मंडलों से कम है। 

ऋग्वेद के किस मण्डल में चारों वर्णों  की उत्पत्ति का उल्लेख हुआ है?

ऋग्वेद के दशम मण्डल में चारों वर्णों  यानि की पुरुष सूक्त की उत्पत्ति का उल्लेख हुआ है। 

ऋग्वेद के किस मण्डल में पुरुष सूक्त का उल्लेख मिलता है?

ऋग्वेद के दशम मण्डल में पुरुष सूक्त का उल्लेख मिलता है । इसमें चारों वर्णों की उत्पत्ति का साक्ष्य मिलता है । 

 किस मण्डल में विवाह सूक्त का उल्लेख हुआ है?

ऋग्वेद के दशम मण्डल में विवाह सूक्त का उल्लेख हुआ है ।

ऋग्वेद के किस मण्डल में नदी सूक्त का उल्लेख मिलता है?

ऋग्वेद के दशम मण्डल में नदी सूक्त का उल्लेख हुआ है। 

भारत के प्रथम कृषि इंजिनियर कौन थे?

भारत के प्रथम कृषि इंजीनियर पृथु वैनया थे 

ऋग्वेद प्रमुख ब्राह्मण ग्रंथ कौनसे हैं?

ऋग्वेद के प्रमुख ब्रह्मण ग्रंथ एतरेय और कौशितकी दो ब्राम्हण ग्रंथ हैं । 

ऋग्वेद प्रमुख आरण्यक कौन से हैं?

ऋग्वेद के प्रमुख आरण्यक हैं-एतरेय और कौशितकी

ऋग्वेद प्रमुख उपनिषद कौन से हैं?

ऋग्वेद के प्रमुख उपनिषद -एतरेय और कौशितकी

Rigveda in Hindi-Important gyan

आप इससे भी अपना ज्ञानवर्धन करें

ये लेख आप लोगों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है । आप इसका जौर लाभ उठायें । अक्सर परीक्षाओं में यहाँ से प्रश्न बनते रहते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप अपने जीवन में कैसे सफल हो सकते हैं। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Rigveda Meaning in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Rigveda Meaning in Hindi आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, Rigveda Meaning in Hindi

अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । Rigveda Meaning in Hindi

आपका दिन शुभ हो!-Rigveda Meaning in Hindi-Rigveda Meaning in Hindi-Rigveda Meaning in Hindi-Rigveda Meaning in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!