Mehrgarh civilization in Hindi कृषि और पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य के लिए मशहूर!

mehrgarh-in-hindi-_Important Gyan

Mehrgarh civilizational in Hindi:- Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हमारे लेख का विषय है मेहरगढ़ जो एक अदभूत स्थल है। इसकी अपनी अनोखी विशेषताएं हैं जो नव पाषाण काल और सिंधु सभ्यता के साथ जुड़ाव का एक अनुपम साक्ष्य देता है और उसके काल निधारण में सहयोगी है । आज हम समझेंगे इसके बारे में विस्तार से की आखिर क्या रहस्य और विशेषता है इसकी?

वैसे इसके पहले के लेख में हमने आप लोगों को सिंधु सभ्यता और ऋग्वेद के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ प्रदान करने की कोशिश की है जिसका आप लोग जरूर लाभू उठायें साथ ही अपना ज्ञानवर्धन करें ।

ये लेख सिर्फ आगामी परीक्षाओं के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आपके ज्ञानवृद्धि के लिए भी जरूरी है । हमने कुछ चित्र और मानचित्र के द्वारा वर्णन किया है जो आप लोगों को जरूर पसंद आएगा । Mehrgarh civilizational in Hindi

मेहरगढ़

मेहरगढ़ वर्तमान में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलन दर्रे का पास है ।  वैसे विस्तार से देखें तो मेहरगढ़ की वर्तमान स्थति सिंधु नदी के कछारी मैदान और पाकिस्तान एवं ईरान के सीमांत प्रदेश का पठार है। यह बोलन नदी के किनारे स्थित है ।Mehrgarh civilizational in Hindi

मेहरगढ़ की क्या विशेषता थी?

यहाँ से नवपाषाण काल की एक बस्ती मिली है । इसका समय लगभग ईस्वी पूर्व 7000 बताया गया है । इसी समय एक मानव बस्ती अस्तित्व में आई ।Mehrgarh in Hindi

आपके जानकारी के लिए बता दें की मेहरगढ़ अपनी कुछ अद्भुत विशेषताओं को लेकर प्रसिद्ध है जैसे -कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य मेहरगढ़ से ही प्राप्त हुआ है।

अर्थात कृषि की शुरुवात कहें तो सबसे पहले मेहरगढ़ से प्रारंभ हुआ है ।इसके साथ ही मेहरगढ़ से ही  सबसे प्राचीनतम गाँव का साक्ष्य भी मिला है । Mehrgarh civilizational in Hindi

यहाँ के लोग कृषि अन्न के रूप में गेहूं,जौ,अंगूर,खजूर और कपास उपजाते थे क्योंकि यहाँ से 3 गेहूं के, 2 जौ के और कपास तथा खजूर उपजाने के साक्ष्य मिलते हैं । ये लोग मुख्य रूप से कच्ची ईंटों के मकानों में रहते थे ।Mehrgarh civilizational in Hindi

इसके अलावा ये लोग भेड़,बकरियाँ और अन्य प्रकार के मवेशी पालते थे । पहली बार भैंस पालने का भी प्राचीनतम साक्ष्य भी मेहरगढ़ से ही मिला है । Mehrgarh civilizational in Hindi

मेहरगढ़ में कपास की खेती लगभग कितने साल पहले हुई?

यहाँ पर नवपाषाण काल की एक बस्ती मिली है जिसका समय 7000 ईस्वी पूर्व है । लगभग इसी समय कपास की खेती मेहरगढ़ में शुरू हुआ था ।

मेहरगढ़ में बस्ती का आरंभ कब हुआ?

मेहरगढ़ में बस्ती का प्रारंभ सातवीं सहस्त्राब्दी ईस्वी पूर्व में यहाँ एक मानव बस्ती अस्तित्व में आ चुकी थी । गाँव और कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य यहीं से मिलता है ।

mehrgarh-in-hindi-important-gyan-_optimized

वैसे देखा जाए तो यहाँ के निवासी लगभग ईस्वी पूर्व 5000 पहले मृदभांड का प्रयोग करना नहीं जानते थे । यहाँ के प्राप्त अवशेषों में कच्चे मकान,पत्थर के कटोरे, सान पत्थर और पालतू जानवरों की अस्थियाँ मुख्य हैं।

सान पत्थर यानि की Grinding stone इससे धातु के धारदार हथियार और औजार बनाया जाता था।Mehrgarh civilizational in Hindi

ये लोग लाजवर्द मणि का प्रयोग करते थे। लाजवर्द मणि मध्य एशिया के बदखशा में पाया जाता था । इनका ईरान के निकटवर्ती लोगों से भी गहरा सम्बद्ध था, क्योंकि यहाँ पर मिट्टी की बनी मूर्तियों से  और पत्थर की बनी वस्तुओ के मिलने से पता चलता है।

मेहरगढ़ का दूसरा स्तर ताम्र पाषाण काल से संबंधित है ।

मेहरगढ़ के लोग तांबे के प्रयोग से परिचित थे। ये लोग मिट्टी के बर्तन बनाते थे । Mehrgarh civilizational in Hindi

भारतीय उपमहाद्वीप में देखा जाए तो मेहरगढ़ से ही नवपाषाणीक संस्कृति के साक्ष्य मिलते हैं । अतः इससे नवपाषाण काल का निर्धारण करने में सहायता मिलता है। सिंधु सभ्यता के उत्पत्ति और विकास पर प्रकाश पड़ता है ।

मेहरगढ़ से ही एक ड्रिल मिली है जो आधुनिक दंत चिकित्सकों से मिलती जुलती है ।यह मेहरगढ़ के लिए नई चीज थी । Mehrgarh civilizational in Hindi

मेहरगढ़ सभ्यता की स्थिति कहाँ थी?

यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बोलन दर्रे के पास है ।मेहरगढ़ की वर्तमान स्थिति  सिंधु नदी के कछारी मैदान और पाकिस्तान एवं ईरान के सीमांत प्रदेश का पठार है।

मेहरग़ढ़ किस नदी के किनारे स्थित था?

मेहरगढ़ बोलन नदी के किनारे था।

मेहरगढ़ का पीरियड क्या है?

मेहरगढ़ का समय काल ईस्वी पूर्व 7000 के बीच है ।

मेहरगढ़ में कैसे मकान होते थे?

मेहरगढ़ में कच्ची ईंटों के मकान बने होते थे।

भैंस पालने का प्राचीनतम साक्ष्य

भैंस पालने का प्राचीनतम साक्ष्य मेहरगढ़ से ही मिला है ।

कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिला है?

कृषि की शुरुवात सबसे पहले मेहरगढ़ से ही हुई थी यहाँ के निवासी 3 गेहूं के, 2 जौ के और कपास तथा अंगूर की खेती करते थे ।

गाँव का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिला है?

गाँव का प्राचीनतम साक्ष्य सबसे पहले मेहरगढ़ से ही हुआ है और ये लोग कच्ची ईंटों के मकान बना के रहते थे ।

आप सभी से निवेदन है की आप पहले लेख को ध्यान से पढ़ें और फिर इस प्रश्नोत्तरी को हल करने का प्रयास करें । इसको हमने इग्ज़ैम के पैटर्न के हिसाब से बनाने का पूरा प्रयास किया है । आगे भी हम इसमें बदलाव लेकर आते रहेंगे । अगर आप लोगों के पास कुछ बेहतर अनुभव मिले तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर दें हम उसका स्वागत करेंगे और अपने लेख में उसको जोड़ेंगे आपके नाम के साथ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि मेहरगढ़ कहाँ स्थित और इसकी क्या विशेषता है। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Mehrgarh civilization in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Mehrgarh civilizational in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Mehrgarh civilization in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Mehrgarh civilization in Hindi

error: Content is protected !!