क्या आप जानते हैं की Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki

Akhil Bhartiya kisan congress:किसान आंदोलन तो पहले से ही चले आ रहे थे जिसमें देखा जाए तो 1918 ईस्वी में स्थापित ‘संयुक्त प्रांतीय किसान सभा’ अवध के कुछ जिलों में आंदोलन के रूप में सक्रिय था ।

Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki:-इसके साथ ही 1928 ईस्वी में ‘आंध्र प्रांतीय रैययत सभा की स्थापना की गई तथा आगे चलकर 1929 ईस्वी में स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के द्वारा ‘बिहार किसान सभा’ की स्थापना की गई । ऑडिशा में मालती चौधरी ने ‘उत्कल प्रांतीय किसान सभा’ की स्थापना की गई ।

Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki:-बंगाल में टेनेंसी एक्ट को लेकर 1929 ईस्वी में ही ‘कृषक प्रजा पार्टी’ की स्थापना अकरम खान, आबदुर्रहीम, फजललुहाहक के प्रयासों से की गई ।

Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki

अखिल भारतीय किसान संघ की स्थापना क्यों की गई?

Kisan congress:1930 के बाद से ही भारतीय किसानों में एक नई स्फूर्ति और राष्ट्रवादी जागरण पनप रहा था । किसानों ने माहौल और शक्ति को पहचाना और अपनी हालत को बदलने एक लिए कमर कसना शुरू कर दिया । इसके लिए दो कारण जिम्मेदार थे-एक विश्वव्यापी मंदी और भारतीय राष्टीय काँग्रेस के द्वारा चलाए गए जनसंघर्ष ।

Banwali
Mehargarh Civilization in Hindi
Dholavira

चूंकि 1930 के लगभग में सविनय आंदोलन छेड़ा गया था और इसने टैक्स और लगान न देने के अभियान के रूप में लिया था । इस सविनय अवज्ञा आंदोलन ने किसान आंदोलन के पनपने में एक अलग तरीके से भूमिका अदा किया क्योंकि इसने लड़ाकू राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक पूरी टीम तैयार कर दिया । ये युवा पीढ़ी राजनीतिक ज्ञान तो इस आंदोलन से ले ही चुके थे साथ ही ये लोग वामपंथी विचारधारा से भी काफी प्रभावित हुए थे ।

Akhil Bhartiya kisan congress

इन युवा वर्ग में जो राजनीतिक ऊर्जा संचित हुई थी वे इसको एक नई दिशा देना चाहते थे इस लिए इन्होंने किसान आंदोलन की ओर अपना मुख किया ।

Koldihwa in Hindi
Neolithic Age in Hindi
Mesolithic Age in Hindi
Atharva Veda in Hindi

Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki

Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki:-1934 ईस्वी में स्थापित कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन वामपंथियों को एकजुट करने में अहम भूमिका अदा किया था जिससे ताकत लेकर एन जी रंगा और अन्य राजनीतिक नेताओं ने अप्रैल 1936 ईस्वी में लखनऊ में “अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ की स्थापना कर दिए । इसका नाम आगे चलकर “अखिल भारतीय किसान सभा’ पड़ा ।

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे?

Akhil Bhartiya kisan congress: बिहार प्रांतीय किसान सभा के लड़ाकू संस्थापक स्वामी सहजानन्द सरस्वती इसके अध्यक्ष और एन जी रंगा महासचिव चुने गए । एन जी रंगा आंध्र में किसान आंदोलन के अगुवा थे ।

Akhil Bhartiya kisan congress: फैजपुर अखिल भारतीय किसान आंदोलन की अध्यक्षता एन जी रंगा ने किया था । इस सम्मेलन में भू राजस्व की दर 50% करने और किसान संगठनों को मान्यता देने की बात की गई थी । 1937-1939 के तीन वर्ष का समय किसान आंदोलन के उत्थान का समय था । इसमें विभिन्न तरीके के अपनाए गए और इसका प्रयोग कर इसको सफल बनाने का प्रयास किया गया ।

FAQs-Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki

प्रश्न:-अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर:-स्वामी सहजानन्द सरस्वती थे ।

प्रश्न:-अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कौन थे?

उत्तर:-अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव एन जी रंगा थे ।

प्रश्न:-फैजपुर अखिल भारतीय किसान आंदोलन की अध्यक्षता किसने किया था?

उत्तर:-एन जी रंगा ने किया था ।

प्रश्न:-बिहार किसान सभा की स्थापना किसने किया था?

उत्तर:-1929 ईस्वी में स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के द्वारा की गई थी ।

प्रश्न:-कृषक प्रजा पार्टी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:-1929 ईस्वी में हुई थी ।

प्रश्न:-अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर:-अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का गठन 11 अप्रैल 1936 ईस्वी में लखनऊ में हुआ था जो आगे चलकर अखिल भारतीय किसान सभा कहा गया ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Akhil Bhartiya kisan congress ki sthapna kisne ki किसे कहते हैं ? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Akhil Bhartiya kisan congress

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna, Sarkari Naukari आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!- Akhil Bhartiya kisan congress

Leave a Comment

error: Content is protected !!