खेड़ा आंदोलन क्या है और kheda satyagraha kab hua

Kheda satyagraha kab hua: आज के इस लेख में हम जानेंगे की खेड़ा आंदोलन क्या है? खेड़ा आंदोलन कब हुआ था? गांधी जी का प्रथम किसान आंदोलन कौन सा था? खेड़ा सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया आदि ।

खेड़ा आंदोलन क्या है?

Kheda satyagraha: खेड़ा सत्याग्रह को प्रथम असहयोग आंदोलन भी कहा जाता है । खेड़ा सत्याग्रह गुजरात के खेड़ा जिले में किसानों का ब्रिटिश सरकार की कर वसूली के विरुद्ध एक आंदोलन अर्थात सत्याग्रह था ।

kheda satyagraha kab hua

गांधी जी का प्रथम किसान आंदोलन कौन सा था?

Kheda satyagraha:आपको बता दें की सन 1918 ईस्वी में भारत में गांधी जी द्वारा चलाया गया पहला वास्तविक किसान सत्याग्रह खेड़ा सत्याग्रह ही था ।

Kheda satyagraha kab hua: Kheda satyagraha

kheda satyagraha kab hua: गुजरात के खेड़ा जिले में खेड़ा सत्याग्रह 22 मार्च सन् 1918 ईस्वी में चलाया गया था ।

खेड़ा सत्याग्रह

जब गांधी जी अहमदाबाद मिल मजदूरों का मामला सुलझा रहे थे उसी समय उनको मालूम चला की खेड़ा जिले में किसान बहुत ही मुसीबत में हैं । उनकी साल भर की मेहनत की फसल बर्बाद हो चुकी है । इन सबके बावजूद भी सरकार उनसे माल गुजारी की वसूली पर अडी हुई है ।

Kheda satyagraha:ये सब देखते हुए खेड़ा के कुनबी-पट्टीदार के किसानों ने अंग्रेजी सरकार से लगान माफी की गुहार लगाई । लेकिन अंग्रेज अधिकारी तनिक भी इस बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे ।

जब हर तरह की गुहार लगाकर किसान हार गए तो उन्होंने गांधी जी से प्रार्थना किया गांधी जी और सरवेंट्स ऑफ इंडिया सोसायटी के सदस्य विट्ठल भाई पटेल और अन्य सदस्य मामले की पूरी जांच पड़ताल किए । अंत में निष्कर्ष निकला की किसानों की मांग जायज है और लगान माफी होनी चाहिये ।  

Kheda satyagraha kab hua: यह सब देखकर गांधी जी ने 22 मार्च 1918 ईस्वी को ‘खेड़ा आंदोलन’ की घोषणा कर दिया । इस आंदोलन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका ‘गुजरात सभा’ ने निभाया था । इस सभा के अध्यक्ष गांधी जी थे ।

जब हर प्रयत्न असफल होने लगा तो गांधी जी ने किसानों से कहा की आप लोग लगान मत दो और उसके आदेश के खिलाफ जुझारू संघर्ष करो । इसके बाद वकील वल्लभ भाई पटेल और इंदुलाल यागनिक और अन्य युवाओं ने गांधी जी के साथ दौरा किया ।

Kheda satyagraha:धनी से गरीब सभी लोगों को लगान देने से मना कर दिया गया । जो जमनी अंग्रेजी सरकार ने वेवजह कुर्की कर लिया था उससे फसल उखाड़ कर लाने को कहा गया । मोहन लाल पाण्ड्य प्याज के खेत से प्याज उखाड़ लाए । इस तरह विरोध जारी रहा । इस मामले में मोहन लाल पाण्ड्य गिरफ्तार हुए और उनको सजा हुई ।

पहले से ही प्लेग, महंगाई और सूखे की मार से परेशान लोग और अधिक उग्र होने लगे । अब धीरे धीरे सरकार को भी लगने लगा की हमें कुछ राहत देना ही पड़ेगा। अंग्रेजी सरकार ने अपने अधिकारियों को गुप्त निर्देश में यह कह दिया की आप उन्ही से लगान वसूलो जो देने में सक्षम हैं ।

Koldihwa in Hindi

Kheda satyagraha kab hua:इस तरह गांधी जी को भी यह निर्देश पता चला गया । उनकी यह एक विजय थी । गांधी जी द्वारा चलाया गया चंपारण, अहमदाबाद और खेड़ा आंदोलन तीनों ही सफल रहा । अब गांधी जी जनता के नजर में काफी मजबूत हो चुके थे । उनका नेतृत्व कौशल और शक्ति काफी मजबूत हो गया था । उनके काम करने के तरीके लोगों को दिलों में जमती चली गई ।

Best History GK only for You

Bharat ke Pratham Rashtrapati kaun theClick Here
Simon Commission bharat kab aaya Click Here
Baksar ka yudh kab hua Click Here
Plasi ka yudh kab hua Click Here
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha Click Here

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Kheda satyagraha खेड़ा आंदोलन क्या है? खेड़ा आंदोलन कब हुआ था? गांधी जी का प्रथम किसान आंदोलन कौन सा था? खेड़ा सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया आदि । Kheda satyagraha kab hua

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Kheda satyagraha kab hua

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Kheda satyagraha kab hua

Leave a Comment

error: Content is protected !!