Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the:-आज के इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे की बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे, और बिहार के वर्तमान मुख्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन है 2021

Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह थे और यही इनका पूरा नाम भी यही था । इनका जन्म 21 अक्टूबर 1887 ईस्वी में हुआ था । इनका जन्म भूमि मुंगेर जिला बिहार है । इनकी नागरिकता भी भारतीय था । ये बिहार केसरी के नाम से प्रसिद्ध थे । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

श्री कृष्ण सिंह का प्रमुख योगदान

ये बड़े ओजस्वी अधिवक्ता थे और सबसे बड़ी बात यह है की ये सन 1937 ईस्वी में केन्द्रीय और बिहार असेंबली के सदस्य भी चुने गए । आपको बताते चलें की 1937 ईस्वी में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बने । ये इस पद पर 2 जनवरी 1946 ईस्वी तक इस पद पर रहे । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

इनके शासन काल की एक मुख्य घटना और थी की भारत का पहला ऐसा राज्य बिहार था की इनके नेतृत्व में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया गया ।

soviyat sangh ka vighatan kab hua tha
Bharat ke prathm rashtrapati kaun the
Simon Commission bharat kab aaya
Gadar party ki sthapna kisne ki
Baksar ka yudh kab hua

आधुनिक बिहार के निर्माता के रूप में कौन थे?

अनुग्रह नारायण सिन्हा और डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही इनको आधुनिक बिहार के निर्माता के रुप में जाना जाता है । कृष्ण सिंह ने कोलकत्ता विश्वविद्यालय से एम ए और कानून  की डिग्री लिया था । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

श्री कृष्ण सिंह की जेल यात्रा

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ये साइमन कमीशन के बहिष्कार और नमक सत्याग्रह में भाग लेने के कारण ये जेल गए थे ।

आधुनिक बिहार के निर्माता कौन हैं? 

श्री कृष्ण सिंह को आधुनिक बिहार निर्माता कहा जाता है।  उसके साथ उसे बिहार केसरी के नाम से भी लोग उसे जानते हैं। 21 अक्टूबर 1887 में उनका जन्म बिहार के मुंगेर जिले में हुआ था और उनकी मृत्यु 31 जनवरी 1961 को हुआ था।  Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the  

डॉ अनुग्रह नारायण सिंह एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ आजादी की लड़ाई में भी पूरी तरह समर्पित थे।  वह जनवरी 1946 से जनवरी 1961 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे?  

sutkagendor
lothal kahan sthit hai
kalibanga kahan sthit hai
Banwali
Mehargarh Civilization in Hindi
Dholavira

बिहार राज्य के प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती रावड़ी देवी हैं । जब माननीय लालू प्रसाद ने त्यागपत्र दिया था उसके बाद ही ये सत्ता में आई थीं । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री?

बिहार राज्य के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री अब्दुल गफ़ूर थे ।

बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे?

बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री दीप नारायण सिंह थे ।

वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री कौन हैं-2021

वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हैं ।

वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री कौन हैं?

वर्तमान मेन बिहार के दो उपमुख्यमंत्री हैं-तारकिशोर प्रसाद और रेनूदेवी । आपको बताते चलें की यह बिहार राज्य में पहली घटना है जो बिहार में एक साथ दो डिप्टी सीएम बनें हैं । हालांकि उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटना हो चुकी है । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

भारत के सबसे अधिक लंबे सामय तक मुखमंत्री पद पर आसीन कौन हैं?

सिक्किम राज्य के पवन चामलिंग किसी भी राज्य के ज्यादा लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर आसिन रहे हैं । इन्होंने सबसे ज्यादा लंबे समय तक इस पर राज्य किया । इनका पूरा कार्यकाल 25 साल तक का है । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

मुख्यमंत्री के नाम
कृष्ण सिंह
दीप नारायण सिंह
बिदोदानंद जी
के बी सहाय
महामाया सिन्हा
सतीश प्रसाद सिंह
बी पी मण्डल
भोला पासवान
हरिहर सिंह
भोला पासवान
दरोगा राय
कर्पूरी ठाकुर
भोला पासवान
केदार पांडे
अब्दुल गफ़ूर
डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र
चंद्रशेखर सिंह
बिनदेश्वरी दुबे
भागवत झा आजाद
सत्येन्द्र नारायण सिंह
डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र
लालू प्रसाद यादव
रावड़ी देवी
रावड़ी देवी
नीतीश कुमार
रावड़ी देवी
नीतीश कुमार
जीतन राम मांझी
नीतीश कुमार

Koldihwa in Hindi
Neolithic Age in Hindi
Mesolithic Age in Hindi
Atharva Veda in Hindi

Important Gyan ke आज ke इस लेख में हमने आपको बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, महिला मुख्यमंत्री और मुस्लिम मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी देने का भरपूर प्रयास किया । आप लोगों को यह लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं । Bihar ke Pratham Mukhyamantri kaun the

Leave a Comment

error: Content is protected !!