ओएमआर क्या है What is the full form of OMR-Complete Information

What is the full form of OMR: आज इस लेख के माध्यम से OMR किसे कहते हैं? OMR ka full form क्या है, OMR full form, OMR full form in Hindi, आदि के बारे में हम विस्तार से समझेंगे । लेकिन यहाँ एक बात का ध्यान रखें की OMR का महत्व धीरे धीरे कम हो रहा है क्योंकि अब परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही हैं।

What is the full form of OMR

OMR का full form है-Optical Mark Recognition होता है । कहीं कहीं आपको Reader, Reading लिखा हुआ मिलेगा लेकिन आप कन्फ्यूज़ न हो और सही जानकारी प्राप्त करे । OMR को हिन्दी में ‘ऑप्टिकल निशान मान्यता’ कहा जाता है । यह एक ऑप्टिकल स्कैनर होता है ।

What is the full form of OMR
OMR Full form

What is the full form of OMR:जितने भी विद्यार्थीगण हैं या परीक्षार्थी रहे हैं वे कभी न कभी, कहीं न कही इस तरह का शीट जरूर देखा होगा । इस शीट का प्रयोग ज्यादातर इग्ज़ैम में ही प्रयोग में लाया जाता है । आपको बता दें की इस तरह के OMR शीट को चेक करने के लिए ‘ऑप्टिकल मार्क रीडर’ का प्रयोग किया जाता है । यह एक इनपुट डिवाइस वाला स्कैनर होता है । इसका प्रयोग विशेष ‘चिन्ह’ अथवा ‘मार्क्स’ को पहचानने के लिए डिजाइन किया जाता है । 

OMR क्या होता है?

What is the full form of OMR:-आपको बता दें की OMR एक ऐसी तकनीकी प्रक्रिया है जो स्कैनर और कंप्युटर के द्वारा विभिन्न प्रकार के डॉक्युमेंट्स,ओल्ड रेकॉर्ड्स और एन्सर शीट को मनुष्य द्वारा चिन्हित मार्क डाटा को प्राप्त करता है । OMR Full form

What is the full form of OMR:-OMR शीट पर कुछ गोल चिन्ह होते हैं जिसको पेंसिल से भरना होता है । अगर आपने उस गोल निशान को पूरी तरह से भरा नहीं है तो आपके उत्तर को चेक नहीं किया जाता है । पूरे गोले को काला करना बहुत जरूरी होता है । अक्सर इसका प्रयोग परीक्षाओं में किया जाता है ।

OMR Sheet स्कैनर का सबसे बड़ा फायदा होता है की यह एक घंटे में दस हजार कापियों को चेक कर सकता है ।

यदि आप ऑप्टिकल मार्क रीडर से डाटा को एंट्री करते हैं तो गलतियाँ कम होती हैं ।

What is the full form of OMR:- इसका प्रयोग केवल उन्हीं डाटा को Collect करने के लिए किया जाता है जिसमें एक से अधिक विकल्प का चुनाव करना होता है । यदि आप सिंगल डाटा को Collect करना चाहते हैं तो आप OMR का प्रयोग नहीं कर सकते हैं ।

साथियों आज के लेख में आपने यह समझा की OMR फूल फॉर्म क्या है और इसकी उपयोगिता क्या है और क्यों धीरे धीरे इसका महत्व कम हो रहा है । अगर आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा तो कमेन्ट करके जरूर बताएं ।

Top Five Full form only for you

Full form DTO & RTOClick Here
CVV Full form in HindiClick Here
UPS Full formClick Here
CPU Full formClick Here
FIR full FormClick Here
UPSC Full FormClick Here

OMR Full formFAQs

प्रश्न:-OMR का full form क्या होता है?

उत्तर:-OMR का full form Optical Mark Recognition होता है ।

प्रश्न:-Optical Mark Recognition या OMR क्या है?

उत्तर:-OMR एक ऐसी तकनीकी प्रक्रिया है जो स्कैनर और कंप्युटर के द्वारा विभिन्न प्रकार के डॉक्युमेंट्स,ओल्ड रेकॉर्ड्स और एन्सर शीट को मनुष्य द्वारा चिन्हित मार्क डाटा को प्राप्त करता है ।

प्रश्न:-OMR का प्रयोग कहाँ किया जाता है?

उत्तर:-OMR का प्रयोग परीक्षाओं में, इलेक्शन में, बैंक सेक्टर में, फ़ीडबैक फॉर्म को भरने में आदि स्थानों पर किया जाता है ।

प्रश्न:-OMR के क्या फायदे हैं?

उत्तर:-OMR से आप एक घंटे में दस हजार कापियों को चेक कर सकते हैं साथ ही इसका प्रयोग एक से अधिक विकल्प वाले डाटा को संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है । OMR में डाटा एंट्री करने पर गलतियाँ क होती हैं ।

प्रश्न:-OMR को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-OMR को हिन्दी में ऑप्टिकल निशान मान्यता कहा जाता है ।

प्रश्न:-OMR के क्या नुकसान हैं?

उत्तर:-OMR को यदि ठीक से नहीं भरा गया है तो ऑप्टिकल मार्क रीडर उस डाटा को संग्रह नहीं कर पाएगा । इसके अलावा इससे एकल डाटा एकत्र नहीं हो पाता है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि OMR का full form क्या है और इसका कहाँ प्रयोग किया जाता है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। What is the full form of OMR

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। What is the full form of OMR

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । What is the full form of OMR

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! What is the full form of OMR

Leave a Comment

error: Content is protected !!