Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi
नमस्कार साथियों!
Important ज्ञान के इस सीरीज में आविष्कार से संबंधित कुछ लेख लिखना आरंभ किया है । इससे पहले के लेख में हमने बल्ब के आविष्कार के बारे में चर्चा किया है आप उसको जरूर एक बार पढ़ें । आगे भी हम इस तरह के रोचक जानकारियाँ लेकर आते रहेंगे । आज के लेख का विषय है क्रॉस वर्ड पजल क्या है और इसका आविष्कार किसने किया था । (Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi)
क्या है ये क्रॉसवर्ड पजल?
यह क्रॉस वर्ड पजल एक प्रकार का गेम होता है । इसमें अपने दिमाग का कसरत करते हुए पहेलियों को सुलझाना होता है। यह बहुत जी लोकप्रिय और मजेदार खेल होता है । इससे व्यक्ति विशेष को मजा तो आता ही है साथ ही ध्यान भी केंद्रित होता है और टाइम भी अच्छा खासा पास हो जाता है। व्यक्ति के दिमाग का औसत दर्जा भी मालूम चल जाता है। अगर आप पहेलियों को अच्छे से सुलझाना सीख जाएंगे तो आपको काफी मजा आएगा । (Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi)
Please Also Read
- CFL ka avishkar kisne kiya tha?
- Bulb ka avishkar kis sun me hua tha?
- LED bulb ka avishkar kisne kiya kiya tha?
Crossword Puzzled का आविष्कार किसने किया था?
Crossword Puzzled का आविष्कार Arthur Wynne 1913 में किया था। इन्होंने सबसे पहले पिट्सबर्ग Newspaper में काम किया था । ये मुख्य रूप से यूनाइटेड स्टेट के निवासी थे । आरथोर वीननी नामक पत्रकार ने सबसे पहला क्रॉस वर्ड पहेली प्रकाशित किया था । (Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi)
इन्होंने सबसे पहले एक न्यूयॉर्क वर्ल्ड के संडे संस्करण में “पहेलियों” का एक पेज बनाया था । इन्होंने एक एक ऐसी पहेली पेश की जिसमें हीरे की आकृति और एक खोखला केंद्र था। इस केंद्र में “एफ-यू-एन” जैसा अक्षर पहले से ही मौजूद था । इसको इन्होंने “वर्ड क्रॉस पहेली” नाम दिया । (Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi)
वैसे देखा जाए तो इनका ये आविष्कार पहले के पहेलियों पर ही आधारित था । इससे पहले के पहेलियाँ प्राथमिक,शब्दों का समूह एवं गोलाकार रूप में होता था । लेकिन आगे इन्होंने इसमें बोक्सेस बनाए और इसके लिए इन्होंने क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर लाइनों का प्रयोग किया जिससे इसको सॉल्व करने वाले इसमें अक्षर दर्ज कर सकें। (Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi)
इसमें इन्होंने आगे सममीत व्यवस्था(Symmetrical arrangement) में काले वर्गों का विकास किया जो मुख्य रूप से पंक्तियों और स्तंभों में शब्दों को अलग करने के लिए था । कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो इसका रूप आधुनिक क्रॉस puzzled के जैसा है । Wynne का यह वर्ड-क्रॉस कुछ समय बाद अपने typesetting एरर के कारण आगे चलकर Crossword के रूप में प्रसिद्ध हो गया ।
क्रॉसवर्ड पजल के फायदे
- इसको नियमित खेलने से दिमागी कसरत होती है .
- आप मानसिक रूप से मजबूत होते हैं । इससे आपका मन भी शांत रहता है और बुद्धि का भी विकास होने लगता है । अगर आप छात्र हैं तो आपको जरूर खेलना चाहिए ।
- आप एक जगह व्यस्त रहना शुरू हो जाते हैं और आपका मस्तिष्क मजबूत होता है ।
- अगर आप किसी डिप्रेशन या अन्य परेशानियों से गुजर रहे हैं तो आप इसको खेल कर अपना समय अच्छे से पास कर लेंगे।
- आपकी तर्क शक्ति क्षमता बढ़ता है । इसको अगर आप अच्छे से खेलेंगे तो आप अपनी कई परेशानियों को सुलझाना सीख जाएंगे ।
- जिस व्यक्ति को अपने मन को कंट्रोल करना है उसको जरूर खेलना चाहिए । इससे अप एक जगह स्थिर होना सीख जाते हैं और आप के मन का भटकाव कम होता है ।
- इस खेल को हर उम्र का व्यक्ति खेल सकता है । बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस खेल का आनंद ले सकता है ।
तो साथियों इस लेख के माध्यम से हमने आपको क्रॉसवर्ड पजल क्या है इसका आविष्कार किसने किया था? इसके बारे में समझाने का प्रयास किया है और मैं उम्मीद करता हूँ आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा । अगर क्रॉस वर्ड पजल के बारे में आपके मन में किसी प्रकार का कन्फ़्युशन है तो आप जरूर पूंछें। (Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha in Hindi)