Bharat ki khoj kisne ki thi

Bharat ki khoj kisne ki thi:-साथियों इस लेख के माध्यम से आज हम जानेंगे की भारत की खोज किसने की थी, भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी, भारत की खोज किसने किसने की थी और कब, भारत की खोज के लेखक कौन है और भारत की खोज पुस्तक की रचना पंडित नेहरू ने कहाँ की? Bharat ki khoj

Bharat ki khoj के इस लेख में अपने ज्ञान को और निखारें और इस लेख को पढ़ने के बाद नीचे दिए गए quiz को भी हल करें ताकि आपको यह समझ आए की हमने जो पढ़ा वो कितना लाभदायक था । आगे हम अपने क्विज़ को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत करेंगे । Bharat ki khoj

Bharat ki khoj kisne ki thi

भारत की खोज किसने और कब किया?

साथियों थोड़ा इंटरनेट पर या और कहीं भी इस प्रश्न को कुछ ज्यादा खोजा जा रहा है की “भारत की खोज किसने और कब किया था” । मुझे इस प्रश्न को पढ़कर या सुनकर हंसी भी आ रही है । आखिर हड़प्पा सभ्यता, वैदिक सभ्यता से पहले का भारत 1498 ईस्वी में क्यों खोजा गया । सिर्फ एक पूर्तगिज को इतना महत्व क्यों? हमारा देश सनातन देश है । Bharat ki khoj

विदेशियों को अपने स्वार्थ सिद्धि की पूर्ति की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने भारत के लिए समुद्री मार्ग का रास्ता देखा दिया जिससे दुनिया के नक्शे पर भारत का नाम दिखने लगा और वे भारत के लिए व्यापार और कब्जा का रास्ता अख्तियार करने लगे और हुआ भी यही हमारा देश गुलामी के पिंजड़े में जकड़ गया । सोने की चिड़िया पिंजड़े में कैसे कैद हो गई किसी को पता नहीं चला । लेकिन कभी तो उसको कैद से उड़ना था । Bharat ki khoj

भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?

इस प्रश्न में दम है! वास्को डी गामा भारत के खोजकर्ता नहीं थे बल्कि उन्होंने भारत के लिए समुद्र मार्ग की जानकारी दुनिया को प्रदान किया था । ये भारत आने वाले प्रथम यूरोपीय यात्री थे । 1498 ईस्वी में वास्कोडिगामा का भारत आगमन हुआ ।

प्रथम पूर्तगिज तथा यूरोपीय यात्री वासकोडिगामा 90 दिन की समुद्री यात्रा के बाद 1498 ईस्वी में कालीकट के समुद्र तट पर पहुंचा था । इन्होंने 4 जुलाई 1497 ईस्वी को लिस्बन से चार जहाजों के जस्ते के साथ 20 मई 1498 ईस्वी में भारत के कालीकट उतरे थे । इस यात्रा में इनके गुजराती पथ प्रदर्शक अब्दुल मणिक’ सहायक थे । Bharat ki khoj

कालीकट के शासक जमोरिन ने वासकोडिगामा का भव्य स्वागत किया । लेकिन यहाँ पर व्यापार में संलग्न अरबों ने इनका विरोध किया था । आपको बताते चलें की वासकोडिगामा ने 60 गुना अधिक मुनाफा पर कालीमिर्च के व्यापार में आमदनी किया था ।

पूर्तगलियों का भारत में दो मुख्य उद्देश्य था-एक तो अरबों और बेनीश के व्यापारियों का भारत से प्रभाव खत्म करना और दूसरा ईसाई धर्म का प्रचार करना । Bharat ki khoj

अतः वासकोडिगमा ने 1499 में भारत को एक समुद्री मार्ग खोज कर दुनिया से परिचित कराया था । Bharat ki khoj

उस समय भारत यात्रा के लिए कुछ रास्ते इस प्रकार थे जैसे-

Bharat ki khoj kisne ki

आज आपने इस लेख में क्या समझा?

आज के इस लेख में हमने आपको बताने का प्रयास किया है की Bharat ki khoj kisne ki thi और भारत की खोज पुस्तक किसने कब और कहाँ लिखा था? साथियों अगर आपको लेख पसंद आया होगा तो हमें जरूर कॉमेंट करें! Bharat ki khoj

FAQs-Bharat ki khoj kisne ki

प्रश्न:-वासकोडिगमा भारत कब आया था?

उत्तर:-1498 ईस्वी में

प्रश्न:-वासकोडिगमा का कालीकट पर किसने विरोध किया था?

उत्तर:-अरब के व्यापारियों ने विरोध किया था ।

प्रश्न:-वासकोडिगमा का कालीकट पर किसने भव्य स्वागत किया था?

उत्तर:-कालीकट के जमोरिन ने ।

प्रश्न:-पूर्तगलियों का मुख्य उद्देश्य क्या था?

उत्तर:-एक तो अरबों और बेनीश के व्यापारियों का भारत से प्रभाव खत्म करना और दूसरा ईसाई धर्म का प्रचार करना ।

प्रश्न:-वासकोडिगमा कितनी बार भारत आया था?

उत्तर:-वासकोडिगमा तीन बार भारत आया था ।

प्रश्न:-वासकोडिगमा की अंतिम यात्रा किस सन में हुआ था?

उत्तर:-1524 ईस्वी में इसकी अंतिम यात्रा भारत के लिए था ।

प्रश्न:-वासकोडिगमा की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर:-24 दिसंबर 1524 ईस्वी को कोच्चि में इसकी मृत्यु हुई थी ।

प्रश्न:-वासकोडिगामा किस रोग से ग्रसित हुए थे?

उत्तर:-मलेरिया रोग से ग्रसित हुए थे ।

प्रश्न:-डिस्कवरी ऑफ इंडिया किसको कहा जाता है?

उत्तर:-वासकोडिगमा को कहा जाता है।

प्रश्न:-वास्को द गामा किसे कहते हैं?

उत्तर:-वास्को भारत के गोवा राज्य में मुरगॉव तालुके को कहा जाता है ।यह नाम वासकोडिगामा के नाम पर रखा गया है । 1961 ईस्वी तक यह पुर्तगाली साम्राज्य का भाग बना रहा ।

प्रश्न:-भारत की खोज(Discovery of India) की रचना किसने कब और कहाँ किया था?

उत्तर:-1944 ईस्वी में जवाहरलाल नेहरू द्वारा अहमदनगर की जेल में लिखा गया था ।

प्रश्न:-भारत की खोज(Discovery of India) किस भाषा में लिखा था?

उत्तर:-अंग्रेजी में लिखा था ।

प्रश्न:-भारत की खोज(Discovery of India) पुस्तक कब प्रकाशित हुई थी?

उत्तर:-1946 ईस्वी में प्रकाशित हुई थी ।

प्रश्न:- भारत की खोज में नेहरू जी ने क्या लिखा है?

उत्तर:-इस पुस्तक में नेहरू जी ने सिंधु घाटी की सभ्यता से लेकर भारत की आजादी तक का वर्णन किया है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!