CPU Full Form

CPU Full Form

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में हम बातें करेंगे CPU के बारे में जो कंप्युटर का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । CPU के अलावा मॉनिटर, रैम, मदरबोर्ड, जीपीयू और HDD का भी अपना महत्वपूर्ण स्थान होता है ।

लेकिन हम इस लेख में जानेंगे की CPU full form In English, CPU full form in Hindi, CPU को हिन्दी में क्या कहते हैं । कंप्युटर में सीपीयू क्या है । CPU के कितने भाग होते हैं । CPU कौन सी डीवाइस है । क्या CPU आउटपूट डीवाइस है? आदि बातों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे जो परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है आज का लेख । CPU Full Form

आपको बता दें की CPU को प्रोसेसर, माइक्रो प्रोसेसर अथवा सेंट्रल प्रोसेसर कहा जाता है । CPU Full Form  

CPU full form

CPU full form In English-Central Processing Unit

CPU full form in Hindi-केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई ।

CPU को हिन्दी में केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई कहते हैं । इसका एक नाम ब्रैन ऑफ द कंप्युटर यानि की कंप्युटर का मस्तिष्क भी है । CPU एक इकाई (Unit) होता है जो कंप्युटर के भीतर प्रोसेसिंग करता रहता है । CPU की अन्य निर्भरता एक चिपसेट पर होता है । यह चिपसेट मदरबोर्ड पर लगा हुआ माइक्रोचिप्स का एक समूह होता है।

CPU में एक कंट्रोल यूनिट (Control Unit) & अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट होता है

CPU (Central Processing Unit) =ALU (Arithmetical Logical Unit) +CU (Control Unit)

CPU क्या काम करता है?

आपको बता दें की कंप्युटर के अंदर एक Chip होता है उसे ही CPU कहा जाता है जो एक मेन प्रोसेसिंग यूनिट होता है कॉम्पुटर का ।

जो भी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से निर्देश मिलता है उसे CPU संभालता है या कंट्रोल करता है जैसे एक मनुष्य का मस्तिष्क पूरे शरीर को कंट्रोल करता है ।

वैसे ही CPU भी कंप्युटर के सभी निर्देश(Instruction) को मैनेज करता है । यह कंप्युटर के हार्डवेयर पार्ट्स जैसे कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर द्वारा प्राप्त निर्देश को इनपुट के रूप में प्राप्त करता है और फिर उसको अपने प्रोग्राम के अनुसार  गणना करता है और आउटपूट के रूप में मॉनिटर पर शो करता है ।

इसमें एक से ज्यादा प्रोसेसिंग कोर भी हो सकते हैं ।

  1. Single Core Processor-जब कोई CPU एक समय में एक ही निश्चित निर्देश को प्रोसेस करता है तो उसे हम Single Core Processor कहते हैं ।
  2. Dual Core Processor-दो प्रोसेसिंग कोर वाले CPU
  3. Quad Core Processor चार प्रोसेसिंग कोर वाले CPU

आपको बता दें की CPU जितना बढ़िया होगा उतना ही अच्छा परफॉरमेंस देगा । इसी लिए ज्यादा कोर वाले CPU को प्रेफ़र किया जाता है जिससे CPU बहुत ही बढ़िया रिजल्ट दे ।

सबसे पहले इंटेल ने 15 नवंबर 1971 में “Intel 4004” पेश किया था । इसके बाद तो इसका सिलसिला शुरू हुआ और कुछ परिवर्तनों के बाद 2018 में इंटेल ने पहला कोर i9 मोबाईल प्रोसेसर i9-8950HK जारी किया ।

वर्तमान में देखा जाए तो सबसे ज्यादा माइक्रोप्रोसेसर इंटेल और एएमडी कंपनी द्वारा ही बनाए जाते हैं ।

Computer में CPU कहाँ लगा होता है?

Computer में CPU मदरबोर्ड पर लगा होता है । इसको कनेक्ट करने के लिए सॉकेट में धातु के छोटे छोटे पिन के द्वारा जुड़े रहते हैं । यह मदर बोर्ड सीपीयू को सपोर्ट करता है । जैसे मदरबोर्ड अलग अलग प्रकार के होते हैं वैसे ही उसमें फिट करने के लिए मदरबोर्ड के अनुसार सीपीयू भी अलग अलग प्रकार के होते हैं ।

CPU बहुत ज्यादा गरम होकर खराब न हो इसके लिए इसको Heat Sink से कवर किया जाता है और इसमें बराबर वेंटीलेसन के लिए फैन भी लगाया जाता है ।

CPU का प्रयोग सिर्फ कंप्युटर में ही प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि स्मार्ट वाच, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फोन, टेबलेट, कार, मल्टीमीडिया डीवाइस में भी प्रयोग होता है ।

CPU Parts:

CPU के मुख्य रूप से तीन घटक (Components) होते हैं । एक कंप्युटर का निर्माण इनपुट, आउटपूट और सीपीयू से ही निर्माण होता है । जैसे जैसे समय बीतता है वैसे वैसे बहुत सारे हर पार्ट्स में बदलाव होता रहता है ।

  1. Arithmetical Logical Unit
  2. Control Unit
  3. Registers(Memory)

Arithmetical Logical Unit: –

इसके भी दो आपरेशन होते हैं- एक Arithmetic और दूसरा logical यूनिट । इस वाले भाग में addition, Subtraction, multiplication & Division आदि होते हैं । और लॉजीकल यूनिट के अंदर comparison,matching& Selection etc होते हैं ।

Control Unit: –

यह निर्देशों को पहले मेमोरी से Extract करता है और फिर उसे decode और Execute करता है ।

 Registers: –

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है सभी निर्देश,डाटा और रिजल्ट को कुछ समय के लिए स्टोर रखता है जब इन सबकी जरूरत पड़ती है तो कंट्रोल यूनिट के द्वारा इसका उपयोग किया जाता है ।

सीपीयू में मदर बोर्ड, रैम, रोम चीप, मैथ प्रोसेसर, साउंड कार्ड,टाइमर, स्पीकर, हार्ड डिस्क, पावर सप्लाई यूनिट & कम्पैक्ट डिस्क ड्राइव आदि ।

प्रश्न:-CPU का full form क्या है?

उत्तर:-Central Processing Unit

प्रश्न:- CPU ko Hindi में क्या कहते हैं?

उत्तर:- केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई कहते हैं ।

प्रश्न:-CPU के कितने भाग होते हैं?

उत्तर:- CPU के तीन भाग होते हैं- Arithmetical Logical Unit, Control Unit & Memory

प्रश्न:-सीपीयू में क्या क्या लगता है?

उत्तर:- CPU के तीन components होते हैं जिसमें अरिथ्मटिक और लॉजीकल ऑपरेशन Arithmetic Logical Unit के द्वारा होता है । इसमें सभी प्रकार के calculation प्रोसेस होता है ।

प्रश्न:-सीपीयू कौन सी डीवाइस है?

उत्तर:- CPU एक प्रोसेसिंग डिवाइस है । यह पहले निर्देश प्राप्त करता है और फिर मॉनिटर के द्वारा दिए गए निर्देशों को दिखाता है ।

प्रश्न:-क्या CPU Output डीवाइस है?

उत्तर:-आपको बता दें की यह न तो इनपुट डिवाइस है और न आउटपूट डिवाइस है । यह पहले एक प्रोसेस के द्वारा निर्देश प्राप्त करता है और फिर मॉनिटर के द्वारा दिए गए निर्देशों को दिखाता है । अतः हम इसको एक प्रोसेसिंग डिवाइस कह सकते हैं ।

प्रश्न:-CPU का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर:- CPU को और कई नामों से जानते हैं जैसे-प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसर & सेंटर प्रोसेसर ।

प्रश्न:-क्यों CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?

उत्तर:- CPU को कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहा जाता है क्यूंकी जो भी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से निर्देश मिलता है उसे CPU संभालता है या कंट्रोल करता है जैसे एक मनुष्य का मस्तिष्क पूरे शरीर को कंट्रोल करता है  । हम जो भी इनपुट देते हैं CPU उस डाटा को प्रोसेस करता है और मॉनिटर के द्वारा आउटपूट देता है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि CPU full Form kya hai & यह कैसे काम करता है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। CPU Full Form

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। CPU Full Form in hindi Important Gyan

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । CPU Full Form

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! CPU Full Form

Leave a Comment

error: Content is protected !!