CVC & CVV में क्या अंतर है जानें आसान भाषा में! CVV Full Form in Hindi

CVC & CVV में क्या अंतर है जानें आसान भाषा में! CVV Full Form in Hindi

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर चर्चा कर रहे हैं।आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की CVV क्या है । CVV का Full form क्या है । CVV कोड कैसे पता करें । CVV कहाँ होता है । CVV का क्या महत्व होता है । CVV और CVC में क्या अंतर है । CVV कितने नंबर का होता है और क्या CVV नंबर किसी को देना सेफ है?

साथियों आप इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं की आज का दौर काफी बदल चुका है । हर चीज ऑनलाइन हो गया है । दिन पर दिन अब हर चीजें डिजिटल होती जा रही हैं। अब खरीदारी से लेकर हर काम आपको ऑनलाइन ही करना है। आपको कहीं भी किसी तरह का Transection करना है तो आपको इसके लिए ATM/Debit कार्ड का प्रयोग करना ही है । लेकिन इसके लिए आपको इसे कुछ हाई सिक्युर चीजों के बारे में जानकारी लेना ही पड़ेगा और उसके बारे में विस्तार में जानना ही पड़ेगा ।

अतः आज के लेख में हम इन्हीं बातों पर चर्चा करेंगे की CVV का मतलब क्या है और CVV No क्या होता है और CVV नंबर कैसे पता करें?

CVV full Form

CVV Number Full Form-Card Verification Value

CVV Full Form in Hindi-कार्ड सत्यापन कोड  

CVC full form-Card Verification Code

CVV क्या है?

जब भी आप कोई ऑनलाइन Transection एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड से तो हैं तो आपसे CVV/CVC कोड को इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है । इसको कार्ड वेरीफिकेसन कोड या कार्ड सत्यापन कोड कहते हैं । यह एटीएम की आत्मा है उसकी जान है । इसके बिना आप कहीं भी पेमेंट नहीं कर सकते हैं । यह तीन अंकों से लेकर चार अंकों का होता है । कार्ड के आगे आपका एटीएम कार्ड नंबर होता है और कार्ड के पीछे ये CVV/CVC नंबर होता है ।

CVV History

आपको बता दें की आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर कुछ सिक्युर कोड होते हैं जिसको “कार्ड सिक्युरिटी कोड यानि CSC कहते हैं । इस CSC कोड का आविष्कार यूके के माइकल स्टोन ने 1995 ईस्वी में किया था । ये CVV/CVC कोड ही CSC कहलाते हैं ।

जब CSC की जांच हुई तो इसको Association of payment Clearing Services ने एक्सेप्ट कर लिया । इससे इसको वैल्यू और बढ़ गई । जब ये कोड आया था तो CVV कोड की लेंथ 11 अंक का था । लेकिन समय बीतने के बाद इसकी लेंथ घटाकर तीन से चार अंकों का कर दिया गया । CVV/CVC कोड को प्रयोग में लाने का एक ही मकसद था की ज्यादा से ज्यादा आपके कार्ड की सुरक्षा हो सके ।

CVV कैसे पता करें और CVV कहाँ होता है?

यह कार्ड के सबसे महत्वपूर्ण नंबर होता है जो होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से आपके पैसे को सुरक्षित रखता है । जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो कार्ड के फ्रन्ट में आपका सिर्फ कार्ड नंबर होता है लेकिन जैसे ही आप कार्ड के बैक साइड जाते हैं तो हस्ताक्षर वाले कॉलम के बगल में ही तीन से चार अंकों का यह CVV नंबर होता है ।आपके कार्ड के चुंबकीय पट्टी के नीचे होता है । जब तक आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप किसी तरह का पेमेंट नहीं कर पाएंगे ।

अतः CVV कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। इसको आप हर जगह प्रयोग न करें और करें भी तो कोई आपसे अनायास पूछे तो न बताएं ।

CVV और CVC में क्या अंतर होता है?

आपको बता दें की इन दोनों में कोई विशेष अंतर नहीं होता है। अलग अलग कंपनियां इसका प्रयोग करती हैं। चलिए जानते हैं की दोनों में क्या मूलभूत अंतर होता है ।

CVVCVC
वीजा कार्ड द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है । मास्टर कार्ड द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है ।
Card Verification ValueCard Verification Code

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि CVV क्या है और इसका प्रयोग कैसे करना चाहिए? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। CVV Full Form in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। CVV Full Form in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । CVV Full Form in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! CVV Full Form in Hindi

error: Content is protected !!