Proton ki khoj kisne ki thi

Proton ki khoj kisne ki thi:साथियों आज इस लेख में हम पढ़ेंगे की प्रोटॉन की परिभाषा,प्रोटॉन किसे कहते हैं और इसकी खोज किसने की प्रोटॉन की खोज कब हुआ, प्रोटॉन का आवेश, प्रोटॉन का द्रव्यमान? Proton

Proton ki khoj kisne ki thi

प्रोटॉन किसे कहते हैं?

प्रोटॉन नाम ग्रीक भाषा के शब्द “प्रोटॉस” से बना है और प्रोटॉन एक धनावेशित कण होता है । यह परमाणु के नाभिक पर मौजूद होता है । आपको बताते चलें की परमाणु के नाभिक पर प्रोटॉन के साथ न्यूट्रॉन भी मौजूद होता है । प्रोटॉन उदासीन होता है क्योंकि प्रोटॉन पर उपस्थित धानवेश इलेक्ट्रॉन पर उपस्थित ऋणावेश के बराबर होता है । Proton ki khoj kisne ki thi

प्रोटॉन का प्रतीक चिन्ह “P” होता है । परमाणु के नाभिक पर एक या एक से भी अधिक प्रोटॉन होते हैं । आप यह भी जान लें की किसी भी परमाणु में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या बराबर होती है । Proton

प्रोटॉन का निर्माण तीन प्राथमिक कणों से हुआ है जिसमें दो अप क्वार्क और एक डाउन क्वार्क होता है । न्यूक्लिऑन प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिकर बना है । यहाँ समझने वाली बात यह है की हाइड्रोजन परमाणु में प्रोटॉन अकेला पाया जाता है, यहाँ पर न्यूट्रॉन उपस्थित नहीं होता है और सभी सभी जगह प्रोटॉन के साथ न्यूट्रॉन होते हैं । Proton

प्रोटॉन का आवेश?

प्रोटॉन का आवेश=धनावेश होता है । Proton ki khoj kisne ki thi

प्रोटॉन का द्रव्यमान?

प्रोटॉन का द्रव्यमान होता है

1.067*10-27 KG

प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रान में बेसिक अंतर क्या है?

हम समझते हैं की प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रान में बेसिक अंतर क्या है? Proton

प्रोटॉन एक ऐसा उप परमाणु कण है जो सकारात्मक रूप से चार्ज होता है, ये नाभिक में पाए जाते हैं और इसका प्रतीक “P” होता है ।

इलेक्ट्रॉन एक ऐसा उप परमाणु कण है जो नकारात्मक रूप से चार्ज होता है और नाभिक रूप के चारों ओर परिक्रमा करता है और इसका वजन न्यूट्रॉन और प्रोटॉन से थोड़ा ज्यादा होता है । इसका प्रतीक “I” होता है । Proton

न्यूट्रॉन एक ऐसा उप परमाणु कण है जो तटस्थ होता है और ये प्रोटॉन के साथ नाभिक में पाया जाता है । इसका वजन प्रोटॉन की तुलना में कम होता है । इसका प्रतीक “N” होता है । Proton

प्रोटॉन की खोज किसने की?

प्रोटॉन की खोज(Proton Discovery): प्रसिद्ध रसायनज्ञ और भौतिकशास्त्री अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने 1920 ईस्वी में किया था । इनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था । रदरफोर्ड को नाभिभिकीय भौतिकी का जनक भी कहा जाता है । इस खोज के बाद यह साबित करने में बहुत आसानी हो गई की परमाणु में ऋणावेश के साथ धनावेश का होना भी आवश्यक है ।

इस खोज हेतु रदरफोर्ड नें एक प्रयोग किया था इन्होंने अल्फा कणों की बौछार सोने की पतली पन्नी पर किया लेकिन जब उन्होंने इसको ध्यान से देखा तो उन्हें महसूस हुआ की बहुत से अल्फा कण पन्नी को छेदते हुए आर पार निकल गए हैं जिससे परमाणु के अधिकांश भाग खोखला है इस बात का ज्ञान हुआ । Proton

धनावेश प्रोटॉन उसे कहते हैं जिससे कुछ अल्फा कण जब किसी कोण पर deflected होते हैं तो इससे ज्ञात होता है की परमाणु के बीच में धनावेश है । इनको इस कार्य के लिए काफी प्रसिद्धि मिली और आगे चलकर भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला । इन्होंने प्रोटॉन के साथ नाभिक की भी खोज किया था । इसके साथ ही गोल्डस्टीन को भी प्रोटोन की खोज में मान्यता मिली है । Important Gyan– Proton ki khoj kisne ki thi

एक प्रोटॉन पर विद्युत आवेश की मात्रा होती है?

एक प्रोटॉन पर विद्युत आवेश की मात्रा होती है- Proton

FAQs- Proton ki khoj kisne ki thi

प्रश्न:-प्रोटॉन की खोज कब हुआ?

उत्तर:- प्रसिद्ध रसायनज्ञ और भौतिकशास्त्री अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने 1920 ईस्वी में किया था ।

प्रश्न:-प्रोटॉन का प्रतीक चिन्ह क्या है?

उत्तर:- प्रोटॉन का प्रतीक चिन्ह “P” है ।

प्रश्न:-प्रोटॉन कहाँ मौजूद होता है?

उत्तर:-यह परमाणु के नाभिक पर मौजूद होता है

प्रश्न:-क्या प्रोटॉन एक ऋणावेशित कण है?

उत्तर:-प्रोटॉन एक धनावेशित कण है?

प्रश्न:-परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन के साथ कौन सा उप-परमाणु उपस्थित होता है?

उत्तर:-न्यूट्रॉन

प्रश्न:-एक प्रोटॉन पर विद्युत आवेश की मात्रा क्या होती है?

उत्तर:-1.6*10-19

Leave a Comment

error: Content is protected !!