CFL aur LED bulb men kya antar hai

CFL aur LED bulb men kya antar hai?

CFL और  LED बल्ब में क्या अंतर है?

cfl-aur-led-bulb-men-kya-antar-hai_optimized (1)

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्ट ज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है। आज हमारे लेख का विषय वस्तु है-CFL और LED में क्या अंतर होता है । इससे पहले वाले लेख में हमने आप लोगों को बताया है की सीएफ़एल क्या होता है और इसका आविष्कार किसने किया था । और साथ है बल्ब और एलईडी बल्ब के बारे में भी हमने विस्तार से समझाया है । अगर अप लोगों ने उस लेख को नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें। 

आज के दौर में देश से साधारण बल्ब का चलन धीरे धीरे समाप्त हो रहा है और इसकी जगह CFL और LED ले रहे हैं। दोनों अपनी जगह अपनी विशेषताओं के चलते लोगों के घरों के शोभा बढ़ा रहे हैं । लोगों की पसंदीदा यही दो प्रकार के बल्ब है। लेकिन एक बात ध्यान दें की धीरे धीरे लोग अप सीएफ़एल की जगह एलईडी बल्ब को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है सीएफ़एल की अपेक्षा एलईडी बल्ब ज्यादा अच्छा और टिकाऊ है। हम आप लोगों को इन दोनों में मूलभूत अंतर क्या इसके बारे में विस्तार से बताएंगे । 

CFL और LED में क्या मूलभूत अंतर होता है?

  • सीएफ़एल बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब ज्यादा महंगा होता है । 
  • एलईडी बल्ब अपने बनावट और सुंदरता में सीएफ़एल बल्ब के मुकाबले ज्यादा ठीक होता है। 
  • एलईडी बल्ब, सीएफ़एल बल्ब की तुलना में छोटा होता है ।CFL aur LED bulb men kya antar hai
  • सीएफ़एल की अपेक्षा एलईडी बल्ब की लाइफ बहुत ज्यादा होती है। एलईडी बल्ब लगभग 50000 घंटे तक चलता है लेकिन सीएफ़एल मात्र 8000 घंटे तक ही चलता है। यह माप एक अनुमान के आधार पर है।CFL aur LED bulb men kya antar hai
  • एलईडी बल्ब सीएफ़एल की अपेक्षा कम बिजली खपत करता है। आपको बता दें की सीएफ़एल लगभग एक साल में अस्सी प्रतिशत ऊर्जा खपत करता है। CFL aur LED bulb men kya antar hai
  • एलईडी बल्ब की गारंटी भी ज्यादा होता है। जब आप शॉप से लेते हैं तो एलईडी बल्ब की गारंटी दो से तीन साल तक का मिल जाता है लेकिन सीएफ़एल की गारंटी मात्र एक साल के लिए ही होती है। अगर इसी बीच बल्ब खराब हो जाता है तो आपको दूसरा मिल जाएगा । लेकिन आप जब भी बल्ब खरीदें तो एक ही दुकान से खरीदें इससे आपको याद रहेगा की हमने यहाँ से लिया था। 
  • सीएफ़एल बल्ब जल्दी गरम हो जाता है जबकि एलईडी बल्ब गरम नहीं होता है । 
  • सीएफ़एल बल्ब थोड़ा भारी होता है एलईडी बल्ब की अपेक्षा। CFL aur LED bulb men kya antar hai
  • सीएफ़एल का ful form-compact fluorescent lamp और एलईडी का ful form-Light emitting diode है । 
  • सीएफ़एल में-C क मतलब Compact होता है, F का मतलब fluorescent और L का मतलब lamp होता है। 
  • एलईडी में L का मतलब light होता है, E का मतलब Emitting होता है और D का मतलब diode होता है। 
  • एलईडी बल्ब काफी मजबूत होता है जबकि सीएफ़एल इसकी तुलना में कम मजबूत होता है। 
  • सीएफ़एल का ऊपरी भाग शीशे का बना होता है जिसको फूटने पर बदलवाना पड़ सकता है । एलईडी बल्ब के सारे घटक(कम्पोनन्ट) इसके अंदर ही लगे होते हैं और इसका ऊपरी भाग प्लास्टिक से बना होता है । अगर किसी कारण ये फुट जाता है तो यह काम कर सकता है । जबकि सीएफ़एल में ऐसा नहीं होता है। CFL aur LED bulb men kya antar hai
  • एलईडी बल्ब लोगों तक आसानी से पहुँच पाए इसके लिए सरकार की एक योजना यह है की आप इलेक्ट्रिक ऑफिस में जाएँ और वहाँ पर कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करके मात्र 850 रुपये में उजाला कंपनी से एलईडी बल्ब प्राप्त कर सकते हैं । ये सभी बल्ब आप अपने जरूरत के मुताबिक विभिन्न वाट के ले सकते हैं । सीएफ़एल को लेकर सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है । 

कृपया इसे पढ़ें

Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha
CFL ka avishkar kisne kiya tha 
Bulb ka avishkar kis san mein hua tha
Led bulb ka avishkar kisne kiya tha
Chess ka avishkar kis desh mein hua
Basketball Khel ka avishkar kisne kiya tha

तो साथियों अब तो आप लोगों को यह समझ आ गया होगा की इन दोनों ही बल्बों में क्या मूलभूत अंतर है और क्यों एलईडी बल्ब की दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप लोगों के मन में और कोई प्रश्न हो तो जरूर कमेन्ट सेक्शन से पूंछें । धन्यवाद!

1 thought on “CFL aur LED bulb men kya antar hai”

Leave a Comment

error: Content is protected !!