Fir full form

Fir full form

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आज हम जानेंगे की FIR ka full form क्या होता है । अक्सर लोग ये प्रश्न करते हैं ‘What is the Full form of FIR’. जानकारी के अभाव में हम निःशब्द हो जाते हैं । आज हम आप लोगों को कुछ इन शब्दों पर बात करेंगे जैसे-FIR Full form in Hindi, FIR Full form in English, Full Name of FIR . हम स्मार्ट फोन अथवा मोबाईल से कैसे FIR दर्ज करें ।

FIR Full Form in English– “First Information Report”

FIR Full form in Hindi– “प्राथमिकी या प्रथम सूचना रिपोर्ट”

FIR Full form in Police– “First Investigation Report”.

FIR शब्द से तो पूरी दुनिया परिचित है । जब भी कोई प्रॉबलम होती है लोग तुरंत कहते हैं की FIR कर देंगे । अक्सर लोग जैसे ही व्यक्ति विशेष के साथ कोई तुरंत घटना घटती है या फीर लोग अपने आगामी जीवन में होने वाली संभावित घटना की सिक्युरिटी को लेकर एफआईआर लिखवाते हैं । Fir full form

अतः FIR एक डॉक्युमेंट्स या दस्तावेज होता है जो पुलिस द्वारा तैयार किया जाता है जिसमें अपराध की सूचना(Information) का वर्णन रहता है । यह एक अनिवार्य कदम होता है पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू करने के पहले ।

जब शिकायत कर्ता अपनी शिकायत दर्ज करता है तो पुलिस उस डाक्यमेन्ट पर थाना अध्यक्ष की साइन के साथ मोहर लगा कर शिकायत कर्ता को भी एक कॉपी देती है । यहाँ ध्यान दें की इसमें आपका भी सिग्नेचर होता है । Fir full form

इसके बाद FIR नंबर को पुलिस अपने रजिस्टर में भी दर्ज करती है । जब पुलिस आपके बताए विवरण से संतुष्ट हो जाती है तो उसके बाद अपनी कार्यवाही प्रारंभ करती है । Fir full form

लेकिन अगर पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है तो पीड़ित व्यक्ति को न्यायल का सहारा लेना पड़ता है । आपको बता दें की FIR भारतीय दंड संहिता 1973 के धारा 154 के तहत फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज किया जाता है । Fir full form

उदाहरण के लिए मान लीजिए-जैसे अभी कोई आपस में, पड़ोस में या अपरिचित से तनाव होता है या कहीं कोई चोरी होता है तो लोग थाने पर जाकर FIR कर देते हैं अथवा भविष्य में किसी व्यक्ति विशेष से सुरक्षा हेतु FIR करते हैं ।

जब किसी भी आपराधिक घटना के बारे में कोई शोषित या पीड़ित व्यक्ति  पुलिस के पास कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करता है तो इस सूचना को ‘प्राथमिकी’ अथवा ‘प्रथम सूचना रिपोर्ट’ कहा जाता है । जब कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के अपराध का शिकार हो जाता है और अपनी सुरक्षा हेतु पुलिस के पास लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाता है इसी को FIR कहा जाता है। यह लिखित और मौखिक हो सकता है।  लेकिन लिखित ज्यादा मान्य होता है ।   

 ZERO FIR क्या होता है?

 अक्सर FIR घटना स्थल से संलग्न थाने पर ही दर्ज किया जाता है लेकिन कभी कभी अन्य कारणों या विषम परिस्थियों के चलते बाहरी थाने पर भी FIR दर्ज करना पड़ता है । लेकिन पुलिस कभी कभी घटनास्थल से इतर थाने पर दर्ज हुए FIR को उतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं । अतः इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने ZERO FIR को इजात किया है जिससे आप बाहरी थाने पर भी FIR दर्ज कर सकते हैं और बाद में उसको ट्रांसफर करा सकते हैं ।

FIR के बाद क्या होता है?

जब पीड़ित व्यक्ति द्वारा FIR किया जाता है और पुलिस प्राथमिक रूप में FIR दर्ज कर देती है तो उसके बाद पुलिस कानूनी रूप से बाध्य हो जाती कार्यवाही करने के लिए । FIR मामले के पूरी जांच करने के पहले का कदम होता है । पुलिस जांच के द्वारा घटना का निरीक्षण करती है, साक्ष्य इकट्ठा करती है, घटना से संबंधित गवाहों से पूछताछ करती है,मामले का बयान दर्ज करके मुख्य घटना का फोरेंसिक रिपोर्ट हेतु भेजती है । जब परीक्षण पूरा हो जाता है तो चालान या आरोप पत्र तैयार करती है ।

स्मार्ट फोन से कैसे FIR दर्ज करवाते हैं?

आप यहाँ ध्यान रखें आपको लगता है की दूसरे व्यक्ति या वस्तु से कोई परेशानी है या होने वाली है या चाहें आपकी कोई  कीमती वस्तु खो गया है, चोरी हो गया है या किसी व्यक्ति से कोई परेशानी है या आपका उत्पीड़न हो रहा है तो आप जरूर एफआइआर दर्ज करें । नहीं तो भविष्य में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । लेकिन यह भी ध्यान रखें FIR हर बात के लिए या छोटी-मोटी बातों के लिए नहीं करें । ये विशेष विपरीत परिस्थित में ही करना चाहिए । Fir full form

इसलिए ऐसी स्थिति में आपको एक FIR जरूर दर्ज करवाना चाहिए. लेकिन अब ये काम आप मोबाइल से भी कर सकते है. तो आइए जानते है कैसे?

आप अपने मोबाईल फोन से ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं । यहाँ हम आपको कुछ स्टेप बता रहे हैं जिसको जरूर फॉलो करें ।

सबसे पहले आप अपने राज्य के पुलिस स्टेशन का वेबसाईट ओपन करें । जैसे हम यूपी का उदाहरण देते हैं आपको-Uttar Pradesh Police ये लिखकर सर्च करें ।

इसके होम पेज पर ही आपको एक एप का डिटेल्स मिलेगा । इसमें लिखा होता है-“UPCOP” एप जिसे आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । इसमें सबसे पहले आपको FIR का ही ऑप्शन दिखाई देगा । Fir full form

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने कुछ

इसके बाद आप “Lost Article” पर क्लिक कर दें । जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका मोबाईल नंबर पूछा जाएगा । आप सही सही मोबाईल नंबर भरें । आपके नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे आप भर दें । Fir full form

इसके बाद आपसे आपका पूरा डिटेल्स पूछा जाएगा । और किस लिए आप एफआइआर करना चाहते चाहते है ये भी आपको डिटेल्स देना होगा । इस तरह आपने देखा की कितनी आसानी से आपकी समस्या सॉल्व हो गई । Fir full form

आज आपने क्या सीखा?

आज हमने इस लेख के माध्यम से सीखा की FIR ki full form kya hai, Full Name of FIR kya hota hai .

प्रश्न:-FIR ka full form क्या है?

उत्तर:-FIR का फूल full form “First Information Report” होता है ।

प्रश्न:-FIR ka full form Hindi क्या होता है?

उत्तर:- FIR ka full form Hindi में “प्राथमिकी या प्रथम सूचना रिपोर्ट” होता है ।

प्रश्न:-Zero FIR क्या होता है?

उत्तर:-जब किसी अपरिहार्य कारणों से या विषम परिस्थित में घटना स्थल से बाहर के थाने पर पीड़ित व्यक्ति शिकायत दर्ज करता है तो इसी को Zero FIR कहा जाता है । बाद में FIR को संबंधित या नजदीकी थाने पर ट्रांसफर कराया जा सकता है ।

प्रश्न:-FIR भारतीय दंड संहिता के किस धारा के अंतर्गत दर्ज होता है?

उत्तर:- FIR भारतीय दंड संहिता 1973 के धारा 154 के तहत फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज किया जाता है ।

प्रश्न:-अगर किसी थाने पर First Information Report दर्ज नहीं होता है तो क्या करना चाहिए?

उत्तर:-ऐसी स्थिति में आप न्यालय का सहारा ले सकते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि FIR full form क्या है ? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Fir full form

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Fir full form

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Fir full form

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!Fir full form

Leave a Comment

error: Content is protected !!