क्या आप जानते हैं की ISRO ki sthapna kab hui और इसका मुख्यालय कहाँ है?

ISRO ki sthapna kab hui: ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) भारत की एक राष्ट्रिय अंतरिक्ष एजेंसी है जिसकी स्थापना भारत में अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए किया गया था ।

ISRO की स्थापना कब हुई?

ISRO जिसका पूरा नाम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन है और यह एक राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है । इसरो की स्थापना 1969 ईस्वी में की गई थी । इसके स्थापना का उदेश्य भारत में अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों के सम्पादन को पूरा करने के लिए किया गया था ।

ISRO ki sthapna kab hui

ISRO का मुख्यालय कहाँ है?

ISRO ki sthapna kab hui:वर्तमान में इसरो का मुख्यालय बंगलोर में है । आपको बताते चलें की भारत में विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में दिन पर दिन प्रगति का श्रेय ISRO को ही दिया जाता है । हम जानते हैं की आप इस लेख को खोजते हुए आप पोस्ट को पढ़ रहे हैं । हम आपको इसरो के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं । आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । इसकी निगरानी भारत के प्रधान मंत्री द्वारा किया जाता है ।

इस लेख में हम समझेंगे की ISRO Full Form, ISRO kya hai? ISRO ki khoj kisne ki thi? ISRO ki Sthapna kab hui thi आदि बातें ।

ISRO ki sthapna kab hui: इसरों का पूरा नाम या ISRO Full Form ‘Indian Space Research Organization’ है जिसे हिंदी में ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन’ के नाम से जाना जाता है।

ISRO Full Form

ISRO जिसका पूरा नाम इंडियन स्पेस रिसर्च तकनीक आर्गेनाईजेशन होता है । इसका अंग्रेजी में पूरा नाम- Indian Space Research Organization है ।

ISRO kya hai?

ISRO ki sthapna kab hui: इसरो भारत की राष्ट्रीय आंतरिक संस्थान है जिसका प्रमुख काम भारत को अंतरिक्ष से संबंधित तकनीक को उपलब्ध करवाना होता है । इसका प्रमुख कार्य Launch Vehicles & Rockets का विकास करना है । आपको बताते चलें की भारत में इसरो के 40 से भी अधिक केंद्र हैं । इसमें से 17 हजार से अधिक ही वैज्ञानिक कार्य करते हैं ।

रॉकेट उस यान को कहते है जिससे उपग्रह को छोड़ते है, ISRO के पास 2 मुख्य रॉकेट्स है; PSLV (Polar Satellite Launch Vehicle) और GSLV (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle)। इसमें से PSLV का प्रयोग छोटे तथा हल्के रॉकेट को छोड़ने के लिए किया जाता है। PSLV के द्वारा 70 से भी ज्यादा उपग्रह अब तक छोड़े गए है। GSLV का प्रयोग भारी उपग्रहों को छोड़ने के लिए किया जाता है। जो पृथ्वी से 36 हजार किलोमीटर की ऊँचाई पर होते है।

ISRO ki sthapna kab hui: आपको बता दें की राकेट उस यान को कहते हैं जिससे उपग्रह छोड़ा जाता है । इसरो के पास दो मुख्य रूप से राकेट्स PSLV & GSLV. पीएसएलवी यानि की Polar Satellite Launch Vehicle. यह एक हल्का और छोटा राकेट होता है और इसके द्वारा 70 से भी ज्यादा उपग्रह छोड़े जा चुके हैं । GSLV अर्थात Geosynchronous Satellite Launch Vehicle इसके द्वारा भारी उपग्रह छोड़ा जाता है और यह पृथ्वी से 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर होते हैं ।

ISRO ki sthapna kab hui: यहाँ चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 के बारे में विस्तार से हम बता रहे हैं । चंद्रयान-1 के अंतर्गत इसरो ने मानव रहित यान के रिसर्च के लिए इसको चाँद पर भेजा था । चंद्रयान प्रथम ने कुल दस महीने में ही अपना पूरा काम कर लिया और चाँद पर पानी की खोज की और यह चाँद पर पानी खोजने वाला पहला देश बन गया ।

इसी तरह चंद्रयान-2 को 22 जुलाई को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्री हरिकोटा से लांच किए जाने की योजना थी लेकिन कुछ तकनीकी सुधार के चलते इसको रद्द कर दिया गया था ।

ISRO Ki Sthapna Kisne Ki thi भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान की संकल्पना अथवा इसकी स्थापना भौतिक वैज्ञानिक और खगोल शास्त्री डॉक्टर विक्रम साराभाई के द्वारा किया गया 1969 ईस्वी में किया गया था । आपको बता दें की प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने इसकी क्षमता को देखते हुए 1961 ईस्वी में अंतरिक्ष अनुसंधान को परमाणु ऊर्जा विभाग की देखरेख में रखे थे । इसके कुछ समय बाद 1962 ईस्वी में INCOSPAR का गठन हुआ था और इस पद को डॉक्टर विक्रम साराभाई को दिया गया ।

2008 में इसरो के का अध्यक्ष कौन था?

2008 में इसरो के तत्कालीन अध्यक्ष G. Madhvan Nayar थे ।

इसरो के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

सर विक्रम साराभाई इसरो के प्रथम अध्यक्ष थे । ये कुल 9 वर्षों तक इस पद को संभाला था । ये 1963 से 1973 तक रहे ।

Top Five Important Gyan only for You

UP Home Guard ListClick Here
How to delete Instagram AccountClick Here
1 meter is equal to how many centimetersClick Here
Government Teacher Kaise BaneClick Here
Rajasthan Librarian bhartiClick Here

प्रश्न:-इसरो की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:- इसरो की स्थापना 1969 ईस्वी में की गई थी ।

प्रश्न:- ISRO Full Form क्या है?

उत्तर:- ISRO ki sthapna kab hui: इसरों का पूरा नाम या ISRO Full Form ‘Indian Space Research Organization’ है जिसे हिंदी में ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन’ के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न:- ISRO का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर:-बैंगलोर कर्नाटक में ।


ISRO ki sthapna kab hui: आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है ISRO ki sthapna kab hui?

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!