Mobile ka avishkar kisne kiya tha

Mobile ka avishkar kisne kiya tha

साथियों आज के इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे की मोबाईल का आविष्कार किसने किया था, यह भारत में कब आया, मोबाइल फोन की क्या विशेषताएं हैं । Mobile ka avishkar kisne kiya tha

मोबाईल का आविष्कार सबसे पहले अमेरिका एक इंजीनियर मार्टीमर कूपर थे जिन्होंने 3 अप्रैल 1973 ईस्वी में किया था । यह Mobile इंटरनेशनल दूरसंचार कंपनी Motorola का था । आपको बता दें की 1970 ईस्वी में इन्होंने इस कंपनी में इंजीनियर के पद को संभाला और इनके दिमाग में बेतार संचार व्यवस्था के उपकरणों को बनाने के लिए विचार आया जिसको इन्होंने कार्यरूप व्यवस्थित किया और इस पर जोरों से कम करने लगे। Mobile ka avishkar kisne kiya tha

मार्टीमर कूपर एक परिचय?

यह अमेरिका के एक अभियंता अर्थात इंजिनीयर थे जिनका जन्म 26 दिसंबर 1928 ईस्वी में हुआ था । ये दुनिया का पहला मोबाईल फोन बनाया 1970 ईस्वी में  । इनकी पत्नी भी एक इंजिनीयर थीं जिनका नाम था अर्लीन हैरिस ।

इस पहले मोबाईल की कुछ अपनी विशेषताएं थी जिसको जानना आपके लिए बहुत जरूरी है-

  1. मोबाईल का वजन-2 किलो था
  2. पहली बार चार्ज होने पर 30 मिनट तक बात किया जा सकता था । लेकिन दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे लगते थे ।
  3. कीमत उस समय 2 लाख रुपया था ।
  4. 1973 ईस्वी इसको Zero Generation यानि की 0G कहा जाता था ।
  5. 1983 ईस्वी में Motorola ने आम जनता के लिए मोबाईल लॉन्च किया जिसका नाम था Motorola Dyna TAC 8000X । इसका मूल्य था Rs. 295669/- एक बार चार्ज होने पर इससे 30 मिनट तक बात हो सकती थी लेकिन इसके साथ ही इसमें तीस मोबाईल नंबर ही सेव हो सकता था ।

पहला मोबाईल फोन भारत में कब आया?

भारत में पहला मोबाईल फोन 31 जुलाई 1995 ईस्वी में आया था । इसके दो साल बाद ट्राई(Telecom Regulatory Authority of India) कि स्थापना हुआ लगभग 20 फरवरी 1997 ईस्वी में । इससे दूर संचार सेवाओं में काफी विस्तार हुआ ।

हालांकि देखा जाए तो 1994 के मध्य में ही भारत के एक उद्यमी भूपेन्द्र कुमार मोदी के द्वारा मोबाईल सेवा शुरू करने का भरपूर प्रयास किया गया था । इनकी एक कॉम्पनी थी “Modi Telstra”  । इस कॉम्पनी ने पहली बार मोबाईल सेवा शुरू किया और इसी कंपनी ने प्रथम mobile Call कलकत्ता से दिल्ली किया गया ।

प्रश्न:-मार्टीमर कूपर कौन थे?

उत्तर:-मार्टीमर कूपर एक मोबाईल के जन्मदाता थे और ये अमेरिका के एंजिनीयर भी थे  ।

प्रश्न:-मार्टीमर कूपर ने पहला मोबाईल कब बनाया था?

उत्तर:-मार्टीमर कूपर 3 अप्रैल 1973 ईस्वी में बनाया था ।

प्रश्न:-मार्टीमर कूपर की पत्नी का क्या नाम था?

उत्तर:-मार्टीमर कूपर का नाम अर्लीन हैरिस था जो पेशे से इनिजीयर थी ।

प्रश्न:-पहले मोबाईल का क्या नाम था?

उत्तर:-Zero Generation अर्थात 0G था ।

प्रश्न:-ट्राई की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:-20 फरवरी 1997 ईस्वी में ।

प्रश्न:-भारत में मोबाईल सेवा किसने शुरू किया था?

उत्तर:- 1994 के मध्य में ही भारत के एक उद्यमी भूपेन्द्र कुमार मोदी के द्वारा मोबाईल सेवा शुरू करने का भरपूर प्रयास किया गया था

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि mobile ka avishkar kisne kiya tha । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Mobile ka avishkar kisne kiya tha

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Mobile ka avishkar kisne kiya tha

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Mobile ka avishkar kisne kiya tha

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Mobile ka avishkar kisne kiya tha

Leave a Comment

error: Content is protected !!