UPSC Full form in Hindi

UPSC Full form in Hindi

Contents hide

UPSC full form in Hindi

यूपीएससी का पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग है । इसका अंग्रेजी में Full form Union Public Service Commission है । यह भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय, प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध संस्था है। यह संस्था मुख्य रूप से अखिल भारतीय सेवा, केन्द्रीय सेवा और संघ के सशस्त्र बलों के लिए भर्ती हेतु विभिन्न परीक्षाओं को आयोजित करती है । UPSC Full form in Hindi

आपको बताते चलें की Union Public Service Commission एक स्वतंत्र निकाय है और हर एक विद्यार्थी इस आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करके नम्बर वन की जॉब पाना चाहता है जिससे उसका मान प्रतिष्ठा तो बढ़े ही साथ ही उसका समाज में अलग पहचान मिले। यहाँ पर हम UPSC full form से लेकर इसके हर गतिविधि पर चर्चा करेंगे जिससे आप लोगों को इसके बारे में पूरा ज्ञान हो सके। आप इसका अध्यन अंत तक जरुर करें।

UPSC exam meaning

आपको बता दें की यूपीएससी जिसका पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग है और यह एक  नेशनल लेवल का इग्ज़ैम है जिसमें भारत के केंद्र और राज्य सरकार के अंतर्गत लगभग 24 सेवाओं में परीक्षा और भर्ती हेतु जिम्मेदारी निभाती है । यह देश में प्रत्येक वर्ष प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन करता है । UPSC Full form के बारे में विस्तार से जानें।

देश के लाखों कारोड़ों युवा वर्ग अपना पूरा जीवन समर्पित करके भारत में नंबर वन की जॉब पाने के लिए इच्छुक रहते हैं। यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करके देश की सेवा करना न केवल अभ्यर्थी के लिए गौरव की बात होती है बल्कि समाज में भी इनको मान सम्मान मिलता है। लेकिन यह तो सर्वविदित है की UPSC इग्ज़ैम भारत की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से है । UPSC Full form in Hindi

UPSC क्या है?

आपको बता दें की UPSC एक स्वतंत्र संगठन है । यह भारत में Level A & Level B के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए जिम्मेदार है। इसके किसी भी काम में कोई शक्ति दखल अंदाजी नहीं करता है । अतः यह संस्था सब कार्य स्वतंत्र होकर करता है । UPSC Full form in Hindi

UPSC की स्थापना कब हुई थी?

यूपीएससी जिसका पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग है इसकी स्थापना 01 October 1926 ईस्वी को हुई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है । इसका ऑफिसियल वेबसाईट जिसका लिंक है-https://www.upsc.gov.in/ 

UPSC में कौन कौन से पद शामिल होते हैं?

इस संस्था द्वारा चयनित उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस),भारतीय विदेश सेवा(आईएफ़एस), आदि विभागों में सेवा प्रदान करते हैं । UPSC Full form in Hindi

UPSC के कार्य – 

संविधान के अनुच्छेद 320 के तहत अन्‍य बातों के साथ-साथ सिविल सेवाओं तथा पदों के लिए भर्ती संबंधी सभी जिम्मेदारियां आयोग के पास है, ऐसे किसी भी मामले में योग का परामर्श लिया जाना अनिवार्य होता है. संविधान के अनुच्छेद 320 के अंतर्गत UPSC के प्रकार्य इस प्रकार हैं:-UPSC Full form

UPSC के प्रमुख कार्य क्या है?

आपको बता दें की संविधान के अनुच्छेद 320 के द्वारा अन्य सभी बातों के अलावा इसमें सिविल सेवा और उसके पदों के लिए भर्ती संबंधी जिम्मेदारियाँ आयोग के पास निहित है । इस अनुच्छेद में आयोग के कार्यों और जिम्मेदारिओ का बखूबी वर्णन किया गया । UPSC Full form in Hindi

  1. संघ के सेवाओं के लिए नियुक्ति हेतु परीक्षाओं का आयोजन कराना ।
  2. एक पारदर्शी इंटरव्यू का आयोजन करके योग्य और बहुमुखी प्रतिभा वाले अभ्यर्थियों का सीधी भर्ती करना ।
  3. प्रोन्नति/प्रतिनियुक्ति/समामेलन द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति करना ।
  4. भारत सरकार के अधीन विभिन्न प्रकार के सेवाओ के लिए और मुख्य पदों के लिए निष्पक्ष भाव से भर्ती नियम को तैयार करना और उनमें हर प्रकार का संसोधन करना ।
  5. विभिन्‍न सिविल सेवाओं से संबंधित अनुशासनात्मक मामले ।
  6. भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आयोग को प्रेषित किसी भी मामले में सरकार को परामर्श देना
  7. भारत के राष्ट्रपति द्वारा आयोग को भेजे गए किसी भी प्रकार के मामले पर सरकार को सलाह देना । UPSC Full form

यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षाएं:

  1. Indian Administrative Service Examination
  2. Indian Forest Service Examination
  3. Engineering Service Examination
  4. Combined Defence Service Examination
  5. Navel Academy Examination
  6. National Defence Academy Examination
  7. Combined Medical Service Examination
  8. Special Class Railway Apprentice
  9. Indian Economic Service/Indian Statical Service Examination
  10. Combined Geoscientist and Geologist Examination
  11. Central Armed Police Forces

साथियों! यूपीएससी द्वारा चयनित होकर भारत में नौकरी पाना एक बहुत ही सम्मानजानक स्थिति को जन्म देता है। इसमें न केवल अच्छा वेतन ही मिलता है बल्कि मान, सम्मान, प्रतिष्ठा आपका, आपके परिवार का, आपके गाँव का और आपके जिले का नाम रोशन होता है । अतः आप एकदम लक्ष्य बनाकर आपने जीवन को सवारिए । आने वाली पीढ़ी भी आपको याद करती रहेगी । आपके वंश का नाम रोशन होगा । UPSC Full form

यूपीएससी चयन प्रक्रिया

यूपीएससी परीक्षा में तीन चरण होते हैं-Prelims, Mains & Interview . इन तीनों चरणों को पास करने के बाद ही आपका फाइनल सिलेक्शन होता है ।   UPSC Full form

UPSC Prelims Exam Pattern

UPSC प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थी के लिए qualifying marks के लिए होता है। इसका अंक आपके फाइनल सिलेक्शन के मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ता है ।

Paper Exam TypeTotal Q.MarksTime
GS-IObjective1002002 Hrs
GS-II (CSAT)Objective802002 Hrs

इसमें दोनों ही पेपर वस्तुनिष्ठ(Objective) होते हैं । प्रथम पेपर सामान्य अध्ययन का होता है इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं और ये 200 नंबर का होता है । ये पेपर आपको दो घंटे में करना होता है। UPSC Full form

प्रारम्भिक परीक्षा का दूसरा पेपर(CSAT-Civil Service Aptitude Test) का होता है । ये पेपर 80 प्रश्नों का और 200 नंबर का होता है और इस पेपर को भी हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है । आपको बता दें की आपको दूसरे पेपर को पास करने के लिए 33% अंक प्राप्त करना होता है ।

इस प्रारम्भिक परीक्षा में नेगेटिवे मार्किंग भी होती है अर्थात हर एक गलत उत्तर के लिए 1/3 आपके प्राप्त अंकों में से काट लिए जाते हैं । अतः आपको बड़े ध्यान से इसको हल करना चाहिए ताकि आपके द्वारा प्राप्त अंक न कटें ।

UPSC Exam pattern for Mains: – 

UPSC Mains परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. मेंस परीक्षा के सभी पेपर  वर्णनात्मक प्रकार(descriptive types) के होते हैं. दो भाषा के पेपर प्रकृति में qualifying होते हैं. यूपीएससी मेन्स परीक्षा 5-7 दिनों की अवधि में आयोजित की जाती है, पेपर A और B क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं, उम्मीदवारों को अपने पेपर I  से पेपर VII तक प्रत्येक में कम से कम 25% स्कोर करना चाहिए.

UPSC Mains Exam Pattern

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं । जब उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा को पास कर जाते हैं तो उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है । मुख्य परीक्षा में सभी पेपर वर्णात्मक(Descriptive) प्रकार के होते हैं । इसमें भाषा के पेपर में सिर्फ आपको qualify करना होता ही । इसकी परीक्षा पाँच से सात दिनों तक चलता है । इसमें ए और बी का पेपर सिर्फ qualify करने के लिए होता है और बाकी पेपर में कम से कम 25% का स्कोर करना ठीक रहता है ।

यूपीएससी साक्षात्कार(UPSC Interview)

यूपीएससी इंटरव्यू इग्ज़ैम का अंतिम स्टेप होता है। आपका अंतिम सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर बनता है जिसमें शामिल होता है-मुख्य परीक्षा के अंक और इंटरव्यू के अंक । इंटरव्यू कुल 275 अंक का होता है । इस तरह मेरिट सूची के लिए कम से कम 2025 अंकों की जरूरत पड़ती है ।

इंटरव्यू आपके ज्ञान को परखने का प्रमाण नहीं होता है । आयोग तो आपके ज्ञान को इन दोनों परीक्षाओं में ही जान लेता है की अगर अभ्यर्थी ने इसको पास कर लिया तो उसके पास ज्ञान है ।

इंटरव्यू में आपके पूरे व्यक्तित्व का परीक्षण होता है की आप कितने जागरूक हैं ।आप किसी भी बात को कितनी जल्दी पकड़ लेते हैं और उसको कैसे व्यवहार में लाते हैं । आपके पास लीडरशिप क्षमता है की नहीं  । कोई समस्या आ जाए तो आप उसको बिना घबड़ाये कैसे हल कर लेते हैं । कितने त्वरित तरीके से किसी बात को समझ लेते हैं और आप कितना वर्तमान में हैं ।  

अगर इंटरव्यू में कुछ कठिन सवाल पूछ लिया गया है तो आप उसको नहीं भी जानते हैं तो घुमाएं नहीं बल्कि विनम्रता से बोल दें की इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है । इससे आपकी ईमानदारी की परख होती है । इसमें ये देखा जाता यही की आपका मनोबल कितना ऊपर है और अंदर से कितने मजबूत हैं । कितना पाज़िटिव सोचते हैं ।

इस तरह से देखा जाए तो यूपीएससी का इग्ज़ैम एक चुनौती पूर्ण होता है । इसको पास करने के लिए Hard study और smart study दोनों की जरूरत पड़ती है । इसके अलावा धैर्य और ऊंचे मनोबल की भी जरूरत पड़ता है।

यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

साथियों ! यूपीएससी स्वयं में एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्था है जो स्वतंत्र भी है और किसी नाम का मोहताज नहीं है । अध्ययन के दौरान हर एक विद्यार्थी एक बार यूपीएससी इग्ज़ैम की तैयारी करना चाहता है और इसके द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करके भारत सरकार के अधीन काम करना चाहता है । लेकिन क्या इसका डगर इतना आसान है! चलिए समझते हैं की हम कैसे अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा को पास कर सकते हैं थोड़ी मोड़ी सावधानी बरत करके । UPSC Full form

  1. सबसे पहले तो आप एक बात अपने दिलों डिमाग में बैठा लें की यूपीएससी अखिल भारतीय स्तर का इग्ज़ैम आयोजित करवाता है जिसको पास करने के लिए मेहनत और लगन बहुत ज्यादा होना चाहिए साथ ही आपकी इच्छा शक्ति & मनोबल मजबूत होना चाहिए । इसमें आपको धैर्य भी रखना पड़ेगा । आप कह सकते हैं की थोड़ा लंबा सफर होता है । UPSC Full form
  2. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक ठाक होना चाहिए । एक लंबा सफर तय करने के लिए पर्याप्त धन की भी जरूरत पड़ती है । UPSC Full form
  3. मैं तो सबको यही सलाह देता हूँ की जब भी यूपीएससी की तैयारी करें हर तरह से मजबूत रहें । यह जुआ का खेल है । जब सर्कस खेलते हैं तो नीचे जाल बिछाकर खेलते हैं ताकि गिरे तो चोट न लगे । यहाँ पर यह उदाहरण देने का मतलब है की आप एक नौकरी जरूर पकड़ लें जिससे आपका एक पक्ष मजबूत हो जाए । जोश जरूरी है लेकिन होश में रहकर । ज्यादा विश्वास, जोश और भावना आदमी को तकलीफ देती है । वैसे आप आंकड़ा उठा के देख लें सफलता वो लोग भी भारी मात्रा में पाते हैं जो पहले से रोजगार में हैं ।
  4. विषय से संबंधित चुनाव का भी ध्यान रखें । जिस विषय में आपकी रुचि है उसी विषय को चुनें । मार्केट का हुलिया देख कर नहीं की इस विषय में स्कोरिंग ज्यादा या कम है तो यही विषय लेंगे । यह सब एक प्रकार का भ्रम है और इससे ज्यादा कुछ नहीं । UPSC Full form
  5. जब आप विषय चुन लें तो कम से कम 10 से 15 वर्ष का questions paper जरूर ले लें और उसको कई पढ़ें और एक एक प्रश्न को देखें की कैसे और कहाँ से प्रश्न बन रहे हैं और उसका पैटर्न क्या है?
  6. जिस विषय का चुनाव किए हैं उसके लिए कुछ बेसिक लेवल की किताबें भी खरीद लें । इसके लिए NCERT की किताबें जरूर खरीदें और उसको खूब ध्यान से पढ़ें । कई बार पढ़ें । जब आपका कान्सेप्ट क्लियर हो जाए तो फिर आगे बड़े लेवल की किताबें पढ़ें ।
  7. विषय का मास्टर न बनें । विषय की एक अच्छी समझ होनी चाहिए । आप बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करें । उस पर आपनी पकड़ मजबूत करें । UPSC Full form
  8. जो पढ़ें उसको रोज लिखें और अपनी भाषा में बिल्कुल आसान तरीके से लिख कर समझाने का प्रयास करें ताकि सामने वाला अच्छे से आपकी बात समझ जाए
  9. आपकी भाषा सरल और गुदगुदाने वाली होने चाहिए । सामने वाला पढे तो पढ़ता ही जाए ।
  10. एक बढ़िया टाइम टेबल पढ़ने के लिए बनाएं और उसका नियमित पालन करें । आपकी स्ट्रेटेजी बेस्ट और नियमित होनी चाहिए । थोड़ा ही पढ़ें लेकिन ठोस और नियमित पढ़ें । दिल से पढ़ें । खुद को हमेशा मोटिवेट करते रहें । खुद पर और भगवान पर भरोसा रखें । UPSC Full form
  11. अपने आस पास की घटनाओं से पूरी तरह वाकिफ रहें और अपना विश्लेषण अच्छा रखें । पूर्वाग्रह से बचें।  अपने विचारों को किन्हीं बातों उलझने न दें । सही गलत के बीच स्पष्ट अर्थ रखें । हमेशा सही निर्णय लेना सीखें । आपको जिला मिलेगा तो पग पग पर आपको निर्णय लेना होगा । अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें ।
  12. पावर, प्रतिष्ठा और पैसे पाने के लिए तैयारी न करें । ये सब तो ऑफिसर बनने के बाद मिल ही जाएगा । हमेशा धैर्य रखें । एक दो असफलताओं से घबराएं नहीं । UPSC Full form
  13. अपनी तैयारी में एक नियमितता बनाएं रखें । नियमित अभ्यास करें, लिखें, प्रश्न-पत्र हल करें, ग्रुप डिस्कसन करें और बार बार दोहराएं तभी आपकी पढ़ाई चमकेगी और सफलता शोर मचाएगी ।
  14. सफल होने से पहले किसी को न बताएं की आप तैयारी कर रहें हैं । सफलता का शोर सिर्फ आपके सफल होने पर ही हो सकता है ।
  15. मन में यह विचार जरूर रखें की आप सफल हो सकते हैं । आखिर इंसान ही सफल होता है और बाकी लोग सफल कैसे हुए हैं उन्होंने आखिर में क्या ऐसा किया जिससे उनको सफलता मिली है । आप उनके वीडियो देखें और उनसे संबंधित पुस्तकें पढ़ें ताकि सभी चीजें क्लियर हो ।

अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें क्योंकि यही सबसे बड़ा धन है । अपने पाचन शक्ति को कैसे मजबूत रखें इसके लिए मैंने एक लेख लिखा है जिसको आप जरूर पढ़ें । आपके बेहतर भविष्य के लिए तहे दिल से कामना करते हैं ।

आज आपने इस लेख में क्या सीखा?

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया हूँ की यूपीएससी क्या है इसका फूल फॉर्म क्या है, इसकी स्थापना कब हुआ था, इसके क्या कार्य हैं, यह किन परीक्षाओं का आयोजन करता हैं और इसके अन्तरगत कौन कौन से इग्ज़ैम होते हैं । इसका इग्ज़ैम पैटर्न क्या है । आदि बातों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है । UPSC Full form

UPSC Full form

प्रश्न:-वर्तमान में यूपीएससी के चेयरमैन कौन हैं?

उत्तर:-वर्तमान में यूपीएससी के चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप कुमार जोशी हैं। इनका कार्यकाल 07/08/2020 से लेकर 04/04/2022 तक है । UPSC Full form in Hindi

प्रश्न:-यूपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के लिए आवेदन कैसे किया जाता है?

उत्तर:-इसके लिए आप आवेदन इस आयोग के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके ही कर सकते हैं । इसका ऑफिसियल लिंक है-https://www.upsc.gov.in/

प्रश्न:-यूपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति के लिए आवेदन करने हेतु कितना समय प्रदान किया जाता है?

उत्तर:-विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने हेतु 3 से 4 हफ्ते का समय मिलता है ।

प्रश्न:-यूपीएससी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर:-यूपीएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

प्रश्न:-यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर:-यूपीएससी में कुल 48 सब्जेक्ट होते हैं जो साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज़ में से अभ्यर्थी अपने एकेडेमीक बैकग्राउंड के आधार पर ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करता है ।

प्रश्न:-यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर:-यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं । यह परीक्षा October माह में होता है । इसमें 180 से 200 प्रश्न होते हैं । हर एक पेपर के लिए तीन घंटों का समय निर्धारित होता है ।

प्रश्न:-यूपीएससी का Full form क्या होता है?

उत्तर:-संघ लोक सेवा आयोग है । Union Public Service commission

प्रश्न:-यूपीएससी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:-यूपीएससी की स्थापना 01 अक्टूबर 1926 ईस्वी में हुई थी ।

प्रश्न:-यूपीएससी के कार्यों के संबंध में किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है?

उत्तर:-संविधान के अनुच्छेद 320 में ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि UPSC का Full Form क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। UPSC Full form in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। UPSC Full form in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । UPSC Full form in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! UPSC Full form in Hindi

error: Content is protected !!