UPS full form

UPS full form

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम बात करेंगे यूपीएस के बारे में । इस लेख के माध्यम से जानेंगे की यूपीएस क्या है । UPS full form in Hindi. UPS full form in English । यूपीएस कौन सी डीवाइस है । यूपीएस का क्या मतलब होता है । यूपीएस क्या काम आता है । यूपीएस कितने प्रकार का होता है । यूपीएस में कम बैकअप होने का क्या कारण है और यूपीएस का पूरा नाम हिन्दी में क्या है? UPS full form

आज के आधुनिक दौर में बढ़ते हुए सब काम ऑनलाइन हो रहे हैं जिससे लोगों को कंप्युटर या  लैपटॉप की दिन पर दिन मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन यह तो सर्वविदित है की कंप्युटर को डायरेक्ट कभी नहीं चलाना चाहिए । इससे आपके सारे डाटा खत्म होने और डीवाइस के खराब होने के पूरे चांस होते हैं । UPS full form

इस लिए करेंट जाने के बाद कंप्युटर को थोड़े देर के लिए चलाने और बैकअप देने के लिए यूपीएस का होना बहुत जरूरी है । अतः इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है । अतः हम इस लेख में बताएंगे की यूपीएस क्या है और इसका full form क्या है? UPS full form

यूपीएस क्या है?

यूपीएस एक डीवाइस होता है जिसमें इलेक्ट्रिक का कुछ मात्रा एक छोटी बैटरी में स्टोर रहता है जिससे करेंट जाने पर कुछ समय के लिए कंप्युटर, लैपटॉप, बिजली को बैकअप जिससे कंप्युटर आदि को कुछ समय के लिए सुरक्षा मिल सके । इसीलिए इसे निर्वाध विद्युत आपूर्ति यंत्र है कहते हैं ।

UPS full form

UPS full form in English-Uninterruptible Power Supply.

UPS full form in Hindi-निर्वाध विद्युत आपूर्ति यंत्र है ।

यूपीएस कैसे काम करता है?

यूपीएस एक Uninterruptible डीवाइस होता है जो Power cut होने से भी इससे कनेक्टेड डीवाइस को लगातार कुछ समय तक बिजली मिलती रहती है । यूपीएस में बिजली की आपूर्ति बैटरी के रूप में स्टोर रहता है। जब में पॉवर सप्लाई बंद हो जाता है तो यूपीएस अपना काम करता है थोड़े समय के लिए । यह बैकअप 10 मिनट से लेकर 15 तक होता है ।   UPS full form

यह एक छोटा डीवाइस होता है जिसमें तीन वायर होते हैं । इसका एक वायर मॉनिटर के साथ कनेक्ट किया जाता है, दूसरा वायर सीपीयू के साथ और तीसरा वायर मेन पावर के साथ कनेक्ट किया जाता है । जब भी मेन करेंट जाता है तो आपके कंप्युटर को इसी यूपीएस द्वारा बिजली मिलती है । लेकिन यह बहुत कम समय के लिए ही मिलता है।

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक लाइन से जो Noisy Power मिलता है उसको यह स्मूथ करता है । यदि कहीं शॉर्ट सर्किट हो जाए तो उससे भी आपके कंप्युटर आदि सामानों की रक्षा करता है । UPS full form

यूपीएस कितने प्रकार का होता है?

समय के साथ हर एक चीज का विकास होता रहता है वैसे ही यूपीएस में भी समय समय पर विकसित होता रहता है । हम आपको नीचे यूपीएस के कुछ टाइप बता रहे हैं जो आप लोगों के लिए लाभकारी होगा । UPS full form

Standby UPS-सबसे कॉमन यूपीएस होता है जो पर्सनल कंप्युटर में प्रयोग किया जाता है ।

Line Interactive UPS-इसका भी डिजाइन कॉमन ही होता है। इसका प्रयोग Small Business, web और डिपार्टमेंटल सर्विस में प्रयोग किया जाता है ।  

Standby Online hybrid UPS-इसका प्रयोग 10kVa से नीचे किया जाता है ।

Standby Ferro UPS-इसका प्रयोग पहले ज्यादा किया जाता था लगभग 3 से 15kVa रेंज में । इसमें तीन पावर कनेक्सन होते हैं ।

Double Conversion On-Line-यह भी एक कॉमन यूपीएस होता है जिसकी क्षमता 10kVa से ऊपर ही होता है ।

Delta Conversion On-Line-इसका डिजाइन एक नई टेक्नोलॉजी को इंगित करता है । इसकी क्षमता लगभग 5kVA से 1MW के रेंज में होता है ।

प्रश्न:-UPS Full form क्या है?

उत्तर:-UPS का full form होता है- Uninterruptible Power Supply

प्रश्न:-UPS को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-UPS को हिन्दी में- निर्वाध विद्युत आपूर्ति यंत्र कहते हैं ।

प्रश्न:-UPS कैसा डीवाइस है?

उत्तर:-यह एक इलेक्ट्रॉनिक डीवाइस होता है जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते हैं और साथ ही एक छोटी बैटरी इनबिल्ड होती है जिसमें बिजली स्टोर होती है ।

प्रश्न:-UPS के कौन से मुख्य पार्ट्स होते हैं?

उत्तर:-UPS के मुख्य पार्ट्स हैं-Rectifier, battery, bypass, switch invertor आदि ।

प्रश्न:-UPS कितने देर तक बैकअप देता है?

उत्तर:- UPS लगभग 10 से 15 मिनट तक बैकअप देता है ।

इस लेख में हमने बताने का प्रयास किया है की UPS Full form क्या है? यूपीएस कैसा डीवाइस है? यूपीएस को हिन्दी में क्या कहते हैं? यूपीएस कैसे काम करता है?

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। UPS full form

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। UPS full form

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । UPS full form

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! UPS full form

1 thought on “UPS full form”

Leave a Comment

error: Content is protected !!