Chess ka avishkar kis desh mein hua?

Chess ka avishkar kis desh mein hua 

शतरंज का आविष्कार किस देश में हुआ

chess-ka-avishkar-kis-desh-mein-hua

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्टज्ञान के इस सिरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम अपने प्यारे पाठकों के लिए शतरंज के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ लेकर आए हैं । आज हम जानेंगे की शतरंज क्या है इसका आविष्कार किसने किया था और इसका आविष्कार किस देश में हुआ था? इसको खेलने से क्या फायदा है । अगर आप शतरंज खेलना जानते हैं या नहीं दोनों पाठकों के लिए यह काफी लाभदायक होने वाला ये मेरा लेख है । बस हमारे साथ आप अंत तक बने रहें । Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

एक कहावत है न की हम हैं शतरंज के खिलाड़ी । यह खेल खेलने से लोगों के अंदर काफी कान्सन्ट्रैशन पावर बढ़ता है और वे स्थिर माइंड के हो जाते हैं। अर्थात एक जगह रुक कर काम करने वाले बन जाते हैं । इससे मस्तिष्क का विकास भी होता है ।इस खेल को हर तरह के लोग पसंद करते हैं । चाहें वो बूढ़े हों,बच्चे हों या युवा वर्ग हो । इसका आनंद हर तरह के लोग लेते हैं । 

क्या होता है शतरंज?

चेस को हिन्दी में शतरंज कहते हैं । यह एक बौद्धिक और मनोरंजक खेल होता है जो दो व्यक्तियों के बीच बैठ कर खेला जाता है । यह एक चौपाट यानि की बोर्ड के ऊपर खेला जाता है । एक चौपाट के ऊपर कुल 64 खाने या वर्ग बने होते हैं । इसमें से 32 खाने या तो काले या दूसरे  रंग के और 32 खाने सफेद या दूसरे  रंग के होते हैं । Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

प्रत्येक खेलने वाले खिलाड़ी के पास एक राजा,रानी, वजीर, दो घोड़े, दो ऊंट, दो हाथी और अन्य आठ सैनिक मौजूद होते हैं । लेकिन बीच में राजा और वजीर होता है । बगल में ऊंट फिर उसके बगल में घोडा और अंतिम वाले लाइन में दो दो करके हाथी होते हैं । इसके अगले वाले लाइन में 8 प्यादा अथवा सैनिक होते हैं । इसमें छः गोटियाँ अलग अलग प्रकार की होती हैं इसमें सबसे शक्तिशाली रानी और सबसे कमजोर प्यादा होता है । Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

चेस का आविष्कार किस देश में हुआ?

शतरंज शब्द भारत का ही दें है । देखा जाए तो शतरंज शब्द चतुरंग से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है की चतुरंग नामक एक बुद्धि शिरोमणि ब्राह्मण थे जिन्होंने ने लगभग छठी सातवीं शताब्दी में इस खेल को भेंट किया संसार को । यह खेल भारत से होता हुआ अरब, यूरोप और फिर पूरे संसार में इसकी ख्याति का डंका बजने लगा । Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

पौराणिक मान्यता 

शह और मात के इस  बौद्धिक खेल के पीछे एक पौराणिक आविष्कार माना जाता है । कहा जाता है की रावण की पत्नी मंदोदरी ने अपने पति लंकेश  के मनोरंज के लिए इस खेल का आविष्कार किया था

मंदोदरी ने विचार किया की अगर मैं ऐसे खेल का आविष्कार करूँ जिससे मेरे पति अपना सारा समय युद्ध आदि में न बिताकर थोड़ा खेल में भी बिताएं जिससे उनको आनंद भी मिले और समय पास हो जाए ।  उसने शतरंज का ही आविष्कार क्यों किया । मंदोदरी बहुत ही मायावी थी और अपने पति के मन की मंशा को अच्छे से जानती थी की मेरे पति को युद्ध ही पसंद है । अतः ऐसा खेल हो जो देखने और खेलने में युद्ध के मैदान और राजा, रानी वजीर,घोड़े हाथी और सैनिक का आभास इनको देता रहे। Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

जब ये खेलें तो व्यूह रचना आदि तोड़ने में इनको मजा भी आए और युद्ध आदि क्रिया कलाप कम करें । हालांकि इसके आविष्कार के पीछे मेघनाद की पत्नी सुलोचना का भी नाम इसमें आता है । Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

शतरंज नाम कैसे पड़ा?

चूंकि शतरंज का पहले नाम चतुरंग था लेकिन फारसियों के प्रभाव के चलते इसका नाम शतरंज पड़ा  छठी शताब्दी के आसपास ।लेकिन जब इसपर ईरानी प्रभाव पड़ा तो इसको चेस कहा जाने लगा । Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

शतरंज का उल्लेख वासव दत्ता नामक ग्रंथ में 

लेखक सुबंधु द्वारा रचित प्रसिद्ध संस्कृत  ग्रंथ वासवदत्त में  इसका उल्लेख मिलता है । बाणभट्ट के हर्ष चरित में भी इसका उल्लेख है।  खेल मुख्य रूप से भारत का आविष्कार है ।  आगे चलकर यह लगभग 16 वीं से 17 वीं शताब्दी के बीच पूरे संसार में विश्वविख्यात हो गया । 

आधुनिक शतरंज का पिता 

Wilhelm Steinitz को आधुनिक शतरंज का पिता कहा जाता है । 

Please Also Read

शतरंज खेलने के फायदे

शतरंज शह और मात का एक बहुत ही मनोरजंक और बौद्धिक खेल है । इसको खेलने से व्यक्ति का जहां बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही व्यक्ति का माइंड भी कंट्रोल होता है । माइंड कंट्रोल करने का सबसे बढ़िया तरीका है चेस खेलना । इसको खेलने से आपका मस्तिष्क कसरत करता है और बादशाहों वाली फीलिंग आती है ।    Chess ka avishkar kis desh mein hua in Hindi

FAQ

प्रश्न:- शतरंज किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

उत्तर:-शतरंज फ्रांस और सूडान का राष्ट्रीय खेल है।

प्रश्न:- शतरंज का आधुनिक पिता किसे कहा जाता है?

उत्तर:-शतरंज का आधुनिक पिता Wilhelm Steinitz कहा जाता है ।

प्रश्न:-शतरंज खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है? 

उत्तर:-शतरंज खेल का जन्मदाता भारत देश ही है ।

प्रश्न:-शतरंज के चौपाट पर कुल कितने खाने बने होते हैं?

उत्तर:-शतरंज के चौपाट पर कुल 64 खाने बने होते हैं?

 

3 thoughts on “Chess ka avishkar kis desh mein hua?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!