पीसीएस अधिकारी कैसे बनें Pcs full form

पीसीएस अधिकारी कैसे बनेंPcs full form

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले हैं । आज का ये टॉपिक आप लोगों के लिए बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण होने वाला है । लेकिन आपको इस लेख में मैंने बताने का प्रयास किया है की आपको तैयारी करना चाहिए या नहीं करना चाहिए । किस हद तक जाकर हमको अपनी प्लैनिंग करना चाहिए, आदि बातों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है ।

Pcs full form

क्या आप पीसीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं या सोच रहे हैं बनने के लिए या आपका एक सपना है पीसीएस अधिकारी बनना । हो भी क्यों न भाई! भारत में दो ही पद तो युवा दिलों की धड़कन है जिसको पाने के लिए हर वो युवा वर्ग संघर्ष करते हुए इस पद को पाने के लिए प्रयास करता है । लेकिन यह एक लंबी दौड़ की रेस है । ये दोनों पद है आईएस, आईपीएस और पीसीएस । इसमें पैसा,प्रसिद्धि और शोहरत तो मिलता ही है साथ में पावर भी । Pcs full form

आज हम जानेंगे की पीसीएस क्या है । पीसीएस का full form क्या होता है। पीसीएस को हिन्दी में क्या कहते हैं । पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए Education Qualification क्या होनी चाहिए । पीसीएस बनने के लिए उम्र सीमा(Age Limit) क्या होनी चाहिए । पीसीएस ऑफिसर बेनने के लिए selection Process क्या होता है । पीसीएस ऑफिसर की salary क्या होती है। पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए कैसे तैयारी करें ।

PCS full form

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उसके बारे में एक अच्छा ज्ञान रखना चाहिए।

PCS full form-Provincial Civil Service.

PCS Full form in Hindi-प्रांतीय सिविल सेवा और इस पद का संबंध राज्य की नीति बनाने से है ।

PCS अधिकारी क्या होता है?

जैसा की इसका पूरा नाम प्रांतीय सिविल सेवा होता है। इस विभाग के लिए भर्ती हेतु आवेदन और परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है । इस  विभाग में विभिन्न पदों के लिए तीन चरणों में परीक्षा होता है और जो उम्मीदवार पास हो जाते हैं उनको-SDM,DSP,RTO और RTO जैसे सम्मानित पदों के लिए चुने जाते हैं । हालांकि प्रत्येक वर्ष होने वाले परीक्षा के दौरान इन पदों में कमी बेशी होता रहता है । Pcs full form

पीसीएस ऑफिसर के लिए शैक्षिक योग्यता(Educational Qualification)

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा एकेडेमीक डीग्री की जरूरत नहीं होती है।

आप किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से स्नातक किसी भी श्रेणी में पास है तो आप पीसीएस अधिकारी बनने हेतु फॉर्म अप्लाइ करने के लिए पात्र हैं ।

पीसीएस ऑफिसर के लिए उम्र सीमा(Age Limit)

पीसीएस ऑफिसर बनना थोड़ा लंबी घोड़े की रेस होती है इसी लिए इसकी उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखा गया है । हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलती रहती है जिसका पूरा विवरण आपको आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में मिल जाएगा। Pcs full form

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक मापदंड क्या है?

पीसीएस ऑफिसर बनने हेतु हर पद के लिए इसकी कोई जरुरत नहीं होती है लेकिन कुछ ऐसे पद हैं जिसमें शारीरिक मापदंड की आवश्यकता होती है जैसे-पोलिस अधिकारी, कारागार आधिकारी इत्यादि । इसके लिए आवेदक की लंबाई 165 से 167 सेन्टीमीटर रखा गया है।

पीसीएस ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया(Selection Process)

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए आयोग ने कुछ स्टेप को सेट किया है जिसको पास करने के बाद ही आप पीसीएस अधिकारी बनने के योग्य हो पाएंगे। अतः इसकी जानकारी लेना अतिआवश्यक है ।

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिय आवेदक को तीन चरण के परीक्षा से गुजरना पड़ता है । जैसे-

प्रारम्भिक परीक्षा

मुख्य परीक्षा

साक्षात्कार

प्रारम्भिक परीक्षा

आयोग द्वारा सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इसमें दो प्रश्न-पत्र होते हैं । प्रत्येक प्रश्न पत्र में 150-150 प्रश्न होते हैं और ये प्रत्येक पेपर 200-200 अंकों के होते हैं । प्रत्येक पेपर के लिए आपके पास 2-2 घंटे मिलते हैं । इन दोनों पेपर में आपको उपस्थित होना अनिवार्य है । दूसरे पेपर में आपको न्यूनतम 33% लाने ही होंगे । प्रथम प्रश्न पत्र के आधार पर आपकी योग्यता निर्धारित होती है । पूरा विवरण नीचे के टेबल में देखें । अब इस परीक्षा में नेगटिव मार्किंग भी हो गया है । Pcs full form

पेपरकुल प्रश्नअंक
सामान्य अध्ययन-1 150200
सामान्य अध्ययन-2150200

मुख्य परीक्षा

जब आप प्रारम्भिक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए कॉल किया जाता है । मुख्य परीक्षा में हिन्दी का एक प्रश्न पत्र होता है दूसरा एक निबंध का होता है । इसके अलावा चार पेपर सामान्य अध्ययन के होते हैं तथा वैकल्पिक विषय के दो प्रश्न पत्र होते हैं । पूरा विवरण नीचे के टेबल में देखें ।

पेपरअंक
हिन्दी 150
निबंध 150
सामान्य अध्ययन 1 200
सामान्य अध्ययन 2 200
सामान्य अध्ययन 3 200
सामान्य अध्ययन 4200
वैकल्पिक विषय 1 200
वैकल्पिक विषय 2 200

साक्षात्कार

जब आप आयोग द्वारा निर्धारित प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको पर्सनैलिटी टेस्ट अर्थात साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। Pcs full form

आपको बता दें की इंटरव्यू पहले 200 नंबर का होता था लेकिन आयोग के 2018 के बैठक के बाद से इसका मार्क्स घटाकर 100 अंकों का कर दिया गया है । Pcs full form

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए कैसे तैयारी करें?

चलिए साथियों अब हम मुख्य विंदु पर आते हैं की हम पीसीएस ऑफिसर कैसे बने और और कैसे तैयारी करें?

आपके भविष्य का एक अहम प्रश्न होना चाहिए की हम पीसीएस ऑफिसर क्यों बने, कैसे बने और इसके लिए कैसे तैयारी करें? सपना देखने और उसे पूरा करने में बहुत Pcs full form

पीसीएस ऑफिसर क्यों बने?

जब भी आपको इस बात का निर्णय लेने का आपके मन में प्रश्न आए की हम अपना फ्यूचर किस फील्ड में बनाएं तो यह जरूर प्रश्न करें की हम इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो क्यों जाना चाहते हैं?

क्या सिर्फ पैसा, पावर और प्रसिद्धि देखकर या अंदर से इच्छा है अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की?

अगर आप पैसा, पावर और प्रसिद्धि या जमाने को दिखाने के लिए तैयारी करने की सोच रहें है तो इसमें असफलता के ज्यादा चांस होते हैं । लेकिन आपके अंदर वाकई कुछ कर गुजरने की इच्छा है अपने लिए, परिवार के लिए और समाज के लिए तो वाकई आप पीसीएस या आईएस ऑफिसर बनना चाहते हैं । अपने परिवार, समाज और देश के प्रति आपके क्या कर्तव्यय होना चाहिए और क्या देना चाहते हैं इस बात की अच्छी समझ रखते हैं तो बेशक आप तैयारी करें आप जरूर सफल होंगे । Pcs full form

पीसीएस ऑफिसर कैसे बनें?

साथियों पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/यूनिवर्सिटी से स्नातक किसी भी श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए । इसमें आपके ग्रेड से कोई विशेष लेना देना नहीं है । Pcs full form

इसके अलावा आपको आयोग द्वारा निर्धारित प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को पास करना होता है ।  

आप जिस विषय का आप चुनाव करते हैं उसमें आपकी पकड़ और समझ अच्छी होनी चाहिए । ध्यान रहे विद्वान नहीं बनना है और नहीं उस विषय का विशेषज्ञ बनना है । प्रोफेसर बनना होता है वही Ph.D. करते हैं । प्रतियोगी क्या करते हैं की उस विषय को रटने लगते हैं । ना भाई ना! आपको पीसीएस या आईएस बनने के लिए सिर्फ अपनी समझ का विकास करना है । इसमें विषय के साथ ही साथ अपने आस पास होने वाली घटनाओं पर तुलनात्मक ज्ञान और समझ होनी चाहिए । Pcs full form

हार्ड स्टडी के साथ साथ आपको स्मार्ट स्टर्डी भी करना है । एक बहुत ही अच्छी समझ विषय और घटनाओं पर होनी चाहिए । अच्छी समझ का मतलब आप लोग समझ रहे है न-इसका मतलब है की आपका बेहतरीन तरीके से कान्सेप्ट क्लियर होना चाहिए । मार्केट में हो रही दौड़ का हिस्सा नहीं बने ।

अपनी रुचि और अनुभव के आधार पर विषय का चुनाव करें । ये मत देखें की सिर्फ इसी विषय से हम आईएस या पीसीएस बन सकते हैं । जो भी विषय लें उस विषय पर तन मन धन से स्टडी करें ।

पीसीएस ऑफिसर के लिए कैसे तैयारी करें ?

जब आप अपने चुन लिया की हमको पीसीएस ऑफिसर बनना ही है तो कमर कस लीजिए और एक लंबी दौड़ को पूरा करने के लिए तैयार हो जाईये । मैं आपको शुरू में ही बता देना चाहता हूँ की ये सर्कस का खेल है । सर्कस जरूर खेलिए लेकिन नीचे जाल बिछाकर ताकि कहीं गिरे तो चोट न लगे । यहाँ जाल से मतलब आर्थिक पक्ष से है । Pcs full form

साथियों इसकी तैयारी कभी भी घबड़ा कर नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके बारे में पूरी जानकारी सबसे पहले हासिल करें, ध्यान से सभी पहलुओं के बारे में समझें, परखें । हर समय जागरूक रहें । सबसे जरूरी है धैर्य का धनी बनना । मन को शांत रखना और खुद पर भरोसा करना । अगर आप शांत चित्त होकर अपनी तैयारी करते हैं तो सफलता जरूर मिलेगी ।

सबसे पहले आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करें । इसके लिए अगर आपके घर वाले जब तक तैयारी आप करते हैं तो तब तक अगर आपको पैसा देते हैं तो आप बेशक तुरंत तैयारी शुरू कर दें नहीं तो आप कोई रोजगार तलाशें जिससे आपकी तैयारी पूरी हो सके । रोजगार भी बहुत हार्ड नहीं होना चाहिए । इतना वर्क हो की आपको पढ़ने लिखने का समय मिल पाए ।

इसके बाद आप अपने विषय का चुनाव करें । लेकिन ध्यान रहे विषय का चुनाव अपने रुचि और अनुभव के आधार पर ही लें बाहरी प्रतियोगिता, समाज,घर इत्यादि को देखकर नहीं । Pcs full form

जब आपने विषय का चुनाव कर लिया तो, लग जाइए इसकी तैयारी में तन,मन और धन से। हालांकि इसमें आपके धन का खर्च कम ही होता है । विषय का चुनाव करने के बाद सबसे पहले आप इसका एक बार सिलेबस देखें । सीलेबस को ध्यान से पढ़ें और मनन करें । इसके बाद आप पिछले दस से पंद्रह वर्षों के प्रश्न-पत्र उठायें और उसको कई बार पढ़ें और देखें की प्रश्न कैसे बन रहें हैं और कहाँ से बन रहें हैं । प्रश्न-पत्र तो बार बार देखिए ।  ये तैयारी का एक अहम हिस्सा है । ये आप नहीं करेंगे तो हो सकता है आपको पीसीएस बनने में ज्यादा समय लग जाए । Pcs full form

विषय को रटिए नहीं बल्कि उस पर एक अच्छी समझ का विकास करें लेकिन उसमें विद्वान बनने की कोशिश न करें नहीं तो प्रोफेसर बन जाएंगे । हर विषय पर अपना कान्सेप्ट क्लियर करते जाएं । जो पढ़ें उसको बार बार दोहराएं और कुछ अपने से भी प्रश्न बनाएं और हल करें । हार्ड और स्मार्ट स्टडी दोनों करें । नियमित करें, टाइम पर करें और टाइम टेबल बनाकर करें । Pcs full form

मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए जो भी प्रश्न-उत्तर लिखें एकदम आसान भाषा में और सीस्टमेटिक लिखें,तुलनात्मक रूप से लिखें, इग्ज़ैम्पल देकर लिखें । फैक्ट का प्रयोग कम करें। जहां जरूरत हो वहाँ अपने सुझाव भी दें । गुदगुदाती हुई भाषा और वाक्य होने चाहिए । ताकि जब कॉपी चेक करने वाला पढे तो, आपके कॉपी को अंत तक पढे और उसको अच्छा लगे । सेंटेन्स के नीचे अंडरलाइन देने से बचें नहीं तो इससे लगता है की अंडरलाइन वाले उत्तर ही महत्वपूर्ण हैं बाकी सब कूड़ा है । Pcs full form

विषय की तैयारी के साथ ही अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में निखार लाएं । एक उम्दा चरित्र का विकास करें । हमेशा हंसमुख और ईमानदार बनें । विपरीत परिस्थितियों के बीच धैर्य और विश्वास का विकास करें । ये सब आपके इंटरव्यू में चार चाँद लगा सकते हैं । Pcs full form

बाहरी वातावरण में आपको बहुत लोग मिल जाएंगे जो आपके विश्वास को तोड़कर रख देंगे । अगर आपको अपने ऊपर विश्वास हो तो पीछे मुड़कर न देखें । लेकिन जोश और भावना में आकर निर्णय न लें । एकदम व्यावहारिक होकर सोचना शुरू करें । किसी भी पक्षपात से बचें ।आपको लकीर का फकीर नहीं बनना है । Pcs full form

अपने खान-पान का भी ध्यान रखें क्योंकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। अगर आपका पेट सही काम कर रहा है तो आपकी तैयारी अच्छी होगी । आपका पढ़ने में मन लगेगा । अतः इस बात का विशेष ध्यान रखें । जितने भी लोग कामयाब होते हैं उनके पीछे उनका हेल्थ बहुत बड़ा योगदान देता है । इस पर हमने दो लेख लिखा है उसको जरूर पढ़ें । Pcs full form

खुद पर, प्रकृति पर और अपने इष्टदेव पर भरोसा रखें । इसकी दौड़ लंबी जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं । लेकिन यहाँ एक बात का ध्यान रखें कुछ लोग कम समय में परीक्षा पास कर लेते हैं और कुछ लोगों को थोड़ा समय देना पड़ता है । यह निर्भर करता है आपके समझ, स्टडी का तरीका और क्षमता पर । Pcs full form

अंत में आप लोगों से मैं यही कहूँगा की आप अपने प्रति, अपने विषय के प्रति और आसपास वातावरण के प्रति एक समझ का विकास करें ।  ये समझ ही आपको सफलता दिलाएगी । स्वास्थ्य और धैर्य से बढ़कर कोई धन नहीं है । Pcs full form

ये समझ, धैर्य, ईमानदारी, विश्वास और कर्म एक लय में काम करते हैं तो सफलता आपके कदमों में रहती है । आपके कर्म और मन में तालमेल होना चाहिए ।   Pcs full form

हम आपके बेहतर भविष्य के लिए कामना करते हैं । Wish you aal the best!

प्रश्न:-UPPSC का full form क्या होता है?

उत्तर:-UPPSC का full form-Uttar Pradesh Public Service Commission

प्रश्न:-PCS का full form क्या होता है?

उत्तर:-PCS का full form-Provincial Civil Service होता है ।

प्रश्न:-PCS अधिकारी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता काय होता है?

उत्तर:-PCS अधिकारी बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/यूनिवर्सिटी से किसी भी श्रेणी में स्नातक पास होना चाहिए ।

प्रश्न:-PCS अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा क्या होता है?

उत्तर:-PCS अधिकारी बनने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधितकम उम्र 40 वर्ष होता है । इसके अलावा आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है ।

प्रश्न:-PCS से क्या बनते हैं?

उत्तर:-PCS से आप SDM, DSP, RTO, BDO,तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि विभिन्न पदों पर आसीन होते हैं ।

प्रश्न:-PCS अधिकारी कैसे बनें?

उत्तर:-PCS अधिकारी बनने के लिए आपको स्नातक पास होना चाहिए और उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग आयोजित प्रारम्भिक,मुख्य और इंटरव्यू को पास करना होगा ।

प्रश्न:-PCS में कुल कितने परीक्षा होते हैं?

उत्तर:-PCS में कुल तीन परीक्षा होते हैं- प्रारम्भिक,मुख्य और इंटरव्यू।

प्रश्न:- PCS की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर:- PCS की सैलरी लगभग RS. 67,700/- से Rs. 160000/- के बीच में होता है । वैसे पद के अनुसार कम अधिक हो सकता है ।

प्रश्न:-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का आधिकारिक वेबसाईट का नाम क्या है?

उत्तर:-UPPSC का आधिकारिक वेबसाईट का लिंक है -http://uppsc.up.nic.in/

    

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Pcs full form क्या है और पीसीएस अधिकारी कैसे बनें ? Pcs full form

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Pcs full form

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Pcs full form

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Pcs full form

4 thoughts on “पीसीएस अधिकारी कैसे बनें Pcs full form”

Leave a Comment

error: Content is protected !!