Indica ke lekhak kaun hai?

Indica ke lekhak kaun hai?

Contents hide

क्या आपको पता है की-इंडिका का पहला संकलन किसने किया था? इंडिका का पहला अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था? किसने मेगस्थनीज के वृतांत को गलत बताया है? इंडिका के उद्धरण कहाँ मिलते हैं? अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें आपको बहुत कुछ जानकारी मिलेगी!

Indica ke lekhak kaun hai

साथियों आज इस लेख में आज हम जानेंगे की मेगास्थनीज ने कौन सी पुस्तक लिखी थी? प्रसिद्ध पुस्तक इंडिका के बारे में आप क्या जानते हैं? Megasthenes भारत कब आया था?  मेगस्थनीज ने तत्कालीन भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया था? Indica

प्रसिद्ध ग्रंथ इंडिका की रचना किसने की थी?

इंडिका के लेखक मेगास्थनीज हैं । यह एक यूनानी राजदूत था । इसको सेल्यूकस निकेटर ने चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा था । मेगास्थनीज आरकोसिया के क्षत्रप के दरबार में सेल्यूकस का राजदूत था । Indica

soviyat sangh ka vighatan kab hua tha
Bharat ke prathm rashtrapati kaun the
Simon Commission bharat kab aaya
Gadar party ki sthapna kisne ki
Guruvayur Satyagrah
Baksar ka yudh kab hua

Megasthenes(मेगास्थनीज) ने अपनी पुस्तक इंडिका किस भाषा में लिखी?

इसने इंडिका की रचना मूल ग्रीक भाषा में किया था । इसने भारत में रहकर जो कुछ भी देखा और सुना उसको अपनी पुस्तक में लिपिबद्ध कर दिया । Indica

Megasthenes भारत कब आया था?

मेगास्थनीज भारत में पाटलीपुत्र की सभा में ईसा पूर्व 304 से 299 के बीच में उपस्थित हुआ था । Indica

प्रसिद्ध पुस्तक इंडिका के बारे में आप क्या जानते हैं?

आपको बता दें की Megasthenes बहुत समय तक मौर्य दरबार में रहकर जो भी इसने देखा और सुना उसको अपने इंडिका बुक में लिपिबद्ध कर दिया । Megasthenes ने इंडिका को ग्रीक भाषा में लिखा था। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की यह ग्रंथ अपने मूल रूप में आज प्राप्त नहीं है। Indica

इसके अंश और उद्धरण कालांतर के अनेक ग्रीक रोमन लेखकों जैसे-स्ट्रेबो, एरियन और प्लिनी की प्रमुख रचनाओ में मिलता है । Indica

इंडिका में मेगस्थनीज ने लिखा है की मौर्य युग में शांति, समृद्धि थी । लोग आत्मनिर्भर थे और यहाँ की भूमि उर्वर थी । लोग अच्छे थे और उनके अंदर नैतिकता थी । ये लोग सादगी का जीवन व्यतीत करते थे । भारतीय साहसी और बीर हुआ करते थे । ये लोग गेहूं और जौ उपजाते थे । Indica

Plasi ka yudh kab hua
sutkagendor
lothal kahan sthit hai
kalibanga kahan sthit hai
Banwali
Mehargarh Civilization in Hindi
Dholavira

मेगस्थनीज ने तत्कालीन भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया था?

Megasthenes के अनुसार समाज में सात वर्ग थे-दार्शनिक, कृषक, शिकारी और पशुपालक, व्यापारी और शिल्पी, योद्धा, निरीक्षक तथा मंत्री । Megasthenes ने ब्राह्मण साधुओं की प्रशंसा किया है । Indica

मेगस्थनीज ने बताया था की भारतीय यूनानी देवता डीयोनिसियस और हेराक्लिज की पूजा किया करते थे । इससे शिव तथा कृष्ण की पूजा से संबंध है । Indica ke lekhak kaun hai

इंडिका में किस भारतीय शासक के दरबार का विवरण है

इंडिका में चंद्रगुप्त की राजधानी पाटलीपुत्र का वर्णन है । मेगस्थनीज ने चन्द्रगुप्त के दरबार की काफी प्रशंसा किया है । मेगस्थनीज बताता है की पाटलीपुत्र गंगा और सोन नदियों के संगम पर स्थित था । यह 80 स्टेडिया लंबा और 15 स्टेडिया चौड़ा था(16 किमी* 3 किमी)। Indica

यह बताता है की भव्यता और शान शौकत के मामले में सुसा और एकबतना के राजमहल भी उसकी तुलना नहीं कर सकते थे । Indica

मेगस्थनीज के अनुसार मौर्य शासन का नगरीय प्रशासन कितनी समितियों में विभक्‍त था?

नगर का प्रबंध एक नगर परिषद द्वारा होता था । इसका प्रमुख ‘नागरक’ और ‘पुरमुख्य’ बोला जाता था ।  नगर के अधिकारी को मेगास्थनीज ने ‘एस्ट्रीनोमोई’ कहा है । इसमें पाँच पाँच सदस्यों वाली छः समितियाँ काम करती थीं । Indica

Koldihwa in Hindi
Neolithic Age in Hindi
Mesolithic Age in Hindi
Atharva Veda in Hindi

इंडिका का पहला संकलन किसने किया था?

इंडिका का पहला संकलन स्वानबैक ने किया था। Indica

इंडिका का पहला अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था?

इंडिका का पहला अंग्रेजी अनुवाद मैक्रीन्डल ने किया था । Indica

Indica किस भाषा में लिखी गई है?

इंडिका मुख्य रुप से लैटिन और ग्रीक भाषा में लिखी गई थी ।

इंडिका पुस्तक में किसका वर्णन है?

मेगास्थनीज चंद्रगुप्त के दरबार में भारत आया था और उसने जो कुछ भी यहाँ देखा वो इंडिका पुस्तक में संकलित कर दिया ।

किसने मेगस्थनीज के वृतांत को गलत बताया है?

स्ट्रेबो ने मेगास्थनीज के विवरण वृतांत को पूर्णतया असत्य और अविश्वशनीय बताया है । लेकिन ये कहाँ तक सत्य है?

मेगास्थनीज का नगर प्रशासन

आपको बताते चलें की नगर का प्रशासन चलाने के लिए नगर सभा होती थी । नगर प्रशासन का प्रमुख ‘नागरक’ या ‘पुरमुख्य’ होता था ।

मेगास्थनीज के अनुसार नगर परिषद में 5-5 सदस्यों की 6 समितियाँ होती थीं जो इस प्रकार है-

समिति विवरण
प्रथम समिति औद्योगिक कलाओं का निरीक्षण ।
द्वितीय समिति विदेशियों की देखभाल ।
तृतीय समिति जनगणना समिति ।
चतुर्थ समिति व्यापार और वाणिज्य का नियंत्रण करती थी ।
पंचम समिति उद्योग समिति-विनिर्मित वस्तुओं की जांच ।
षष्टम समिति कर समिति-विक्रय कर का 1/10 भाग वसूला जाता था ।

इस बात में ये सच्चाई है की ये पूर्णतया सत्य और प्रामाणिक नहीं है । क्योंकि मेगस्थनीज एक विदेशी और भारतीय भाषा और परंपरा से अनभिज्ञ था । उसको यहाँ के रीति रिवाज और चाल चलन के बारे में पूरा ज्ञान नहीं था लेकिन इसी आधार पर हम इसे पूर्णतया असत्य नहीं मान सकते हैं । इसने जो देखा और सुना उसको उसी तरह इंडिका में लिपिबद्ध कर दिया । इसके द्वारा दिए गए विवरणों को हम अनदेखा नहीं कर सकते हैं ।

वाक्य किसे कहते हैं

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Indica ke lekhak kaun hai। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Indica ke lekhak kaun hai

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Indica

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Indica

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Indica

Leave a Comment

error: Content is protected !!