Sanvidhan Kise kahate hain

Samvidhan Kise kahate hain

Contents hide

संविधान की परिभाषा

वैसे देखा जाए तो संविधान मुख्य रूप से दो शब्दों से मिलकर बना है । इसमें सम का शाब्दिक अर्थ है ‘बराबर’ अर्थात ‘समान’ और ‘विधान’ का अर्थ है नियम या ‘कानून’ । संविधान को अंग्रेजी में ‘Constitution’ कहा जाता है । संविधान वह नियम या विधान है जो सब नागरिकों पर बराबर(समान रूप से) लागू होता है ।  Sanvidhan kise kahate hain

संविधान किसे कहते हैं?

आपको बता दें की भारत का संविधान मुख्य रूप से भारत का सर्वोच्च विधान है । यह संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 ईस्वी को पारित हुआ और 25 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ था । 26 नवंबर का दिन ‘संविधान दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है और 26 जनवरी का दिन भारत में मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है । डाक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान का प्रधान वास्तुकार या निर्माता के रूप में थे ।  Sanvidhan kise kahate hain

अतः संविधान किसी देश अथवा संस्था के द्वारा निर्धारित वह नियम है जिसके माध्यम से उस देश के सारे विधान या नियम व्यवस्थित ढंग से संचालित होते हैं । यही उस देश या संस्था का संविधान कहा जाता है । Samvidhan Kise kahate hain

भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है इसमें 22 भाग हैं , 444 अनुच्छेद हैं, 12 अनुसूचियाँ हैं । Sanvidhan Kise kahate hain

संविधान के सिद्धांत का सबसे पहले संकेत कहाँ से मिला?

संविधान सभा के सिद्धांत का सबसे पहले झलक हमें स्वराज्य विधेयक में मिलता है । इसको बालगंगाधर के निर्देशन में तैयार किया गया था । Sanvidhan Kise kahate hain

20 वीं शताब्दी में इस विचार के तरफ सबसे पहले संकेत माहात्मा गांधी ने किया था । इसमें उन्होंने कहा था की भारतीय संविधान भारतीयों कि इच्छानुसार ही होगा ।

इसके बाद 1924 ईस्वी में मोतीलाल नेहरू ने ब्रिटिश सरकार के सामने संविधान सभा के निर्माण की मांग प्रस्तुत किया किन्तु सरकार ने इस पर बिल्कुल ध्यान नही दिया ।

इसके बाद औपचारिक रूप से संविधान संविधान सभा के विचार का प्रतिपादन एम एन राय ने किया था ।  Sanvidhan kise kahate hain

इसके बाद 1936 ईस्वी में लखनऊ में कांग्रेस के अधिवेशन में संविधान सभा के अर्थ और महत्व की व्याख्या की गई और 1939 ईस्वी में त्रिपुरी अधिवेशन में इस इससे संबधित प्रस्ताव पारित किया गया ।

इसके बाद लॉर्ड लिनलिथगो ने ‘अगस्त प्रस्ताव’ पेश किया । इसमें पहली बाद यह स्वीकार किया गया की “भारत के लिए नए संविधान के निर्माण का कार्य पूरी तरह से नहीं लेकिन प्रमुखतः भारतीयों के द्वारा होना चाहिए । Sanvidhan Kise kahate hain

कृप्श मिशन में प्रथम बार संविधान सभा की स्थापना के तरीकों का उल्लेख किया गया ।

1946 ईस्वी में कैबिनेट मिशन योजना के तहत भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया और उसके सदस्यों चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर करने का प्रावधान हुआ । Sanvidhan Kise kahate hain

संविधान सभा के सदस्यों की संख्या 389 प्रस्तावित किया गया । इसमें 292 सदस्य ब्रिटिश प्रांतों से थे, 93 सदस्य देशी रियासतों से और 4 सदस्य चीफ कमिश्नरी क्षेत्र से ।

संविधान सभा

आपको बता दें की संविधान सभा के लिए 1946 ईस्वी में चुनाव हुआ था और संविधान सभा की प्रथम बैठक दिसंबर 1946 ईस्वी में हुआ था । इसके तुरंत बाद ही भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया । अब इसके साथ ही संविधान सभा भी दो हिस्सों में बंट गया एक भारत का संविधान और दूसरा पाकिस्तान का संविधान । भारत का संविधान बना और पाकिस्तान का संविधान । Sanvidhan Kise kahate hain

भारतीय संविधान में 299 सदस्य लिखने वाले थे और इसके अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद थे । संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 ईस्वी को इस कार्य को पूरा कर लिया और 26 जनवरी 1950 ईस्वी को संविधान लागू हो गया ।  Sanvidhan Kise kahate hain

भारतीय संविधान को पूरा करने में कुल दो वर्ष , ग्यारह महीने और 18 दिन का समय लगा । Sanvidhan Kise kahate hain

FAQs

प्रश्न:-संविधान सभा की प्रथम झलक कहाँ से मिलता है?

उत्तर:-1895 ईस्वी में ‘स्वराज्य विधेयक’ से मिलता है ।

प्रश्न:-‘संविधान दिवस’ के रूप में किस तारीख को घोषित किया गया है?

उत्तर:-26 नवंबर का दिन ‘संविधान दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है ।

प्रश्न:-26 जनवरी का दिन किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर: 26 जनवरी का दिन भारत में मुख्य रूप से ‘गणतंत्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ।

प्रश्न:-औपचारिक रूप से संविधान सभा के विचार का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर:-एम एन राव के द्वारा ।

प्रश्न:-किस प्रस्ताव में इस बात का जिक्र किया गया की भारत का संविधान परमुखतः भारतीयों द्वारा ही होना चाहिए?

उत्तर:-1940 ईस्वी के अगस्त प्रस्ताव के द्वारा ।

प्रश्न:-भारतीय संविधान सभा का गठन किस योजना के तहत हुआ था?

उत्तर:-1946 ईस्वी के कैबिनेट मिशन योजना के तहत हुआ था ।

प्रश्न:-मूल में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी?

उत्तर:- संविधान सभा के सदस्यों की संख्या 289 थी ।

आज आपने इस लेख में संविधान की परिभाषा, संविधान किसे कहते हैं और संविधान सभा क्या है आदि बातों के बारे में जानकारी हासिल किया है । Sanvidhan Kise kahate hain

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Sanvidhan kise kahate hain। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Sanvidhan kise kahate hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Sanvidhan kise kahate hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Sanvidhan kise kahte hai

 हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Sanvidhan kise kahte hai

Leave a Comment

error: Content is protected !!