UGC full form in Hindi

UGC full form in Hindi

साथियों! यूजीसी को हिन्दी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कहा जाता है । UGC Full Form होता है-University Grant Commission. यह मुख्य रूप से एक वैधानिक निकाय है जो देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को अनुदान प्रदान करता है । UGC full form in Hindi

 यह भारत सरकार का ही एक उपक्रम है और जितने भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय हैं उनको अनुदान राशि प्रदान करती है और यूजीसी भारत की शिक्षा प्राणली को बेहतर बनाने के लिए कार्य करती है इसके अलावा विश्वविद्यालयों को मानयता प्रदान करता है। UGC full form in Hindi

यूजीसी का गठन 1945 ईस्वी में तीन केन्द्रीय विश्वविद्यालयों याथा दिल्ली, अलीगढ़ और बनारस की शिक्षा-व्यवस्था की देख रेख के लिए किया गया था । UGC full form in Hindi

साथियों! डॉक्टर राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 1948 ईस्वी में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना की गई थी। इसकी स्थापना आजादी के तुरंत बाद भारतीय विश्वविद्यालय शिक्षा पर रिपोर्ट करने और देश की बर्तमान और भविष्य की जरूरतों के आधार पर किया गया था ।

1952 ईस्वी में केंद्र सरकार ने एक विचार बनाया की केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को सार्वजनिक निधियों से अनुदान सहायता आबंटन से जुड़े सभी मामलों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भेजा जा सकता है ।

अतः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का औपचारिक उद्घाटन 28 दिसंबर 1953 में किया गया था । इसका उद्घाटन स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आजाद ने किया था । ये उस समय शिक्षा, प्राकृतिक संसाधन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री थे ।

इसकी औपचारिक रूप से स्थापना नवंबर 1956 ईस्वी में किया गया था । इसकी स्थापना का उदेश्य भारत में विश्वविद्याल शिक्षा के मानकों के समन्वय, निर्धारण रखरखाव के लिए संसद के एक अधिनियम के द्वारा भारत सरकार के एक सांविधिक निकाय के रूप में किया गया था।

 यूजीसी ने अपना छः क्षेत्रीय केंद स्थापित किया था-पुणे, हैदराबाद,कोलकाता, भोपाल, गुवाहाटी और बेंगलोर में । आपको बता दें की यूजीसी का मुख्यालय दिल्ली में है । यह नई दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग पर स्थित है ।

1957 ईस्वी में सभी विश्वविद्यालय UGC के अधीन आगए थे । यूजीसी देशभर की शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है,विश्वविद्यालयों के लिए नियम बनाता है, परीक्षाओं का आयोजन करवाता है । यह विश्वविद्यालयों के रखरखाव और समन्वय की भी व्यवस्था करता है ।

 यूजीसी ही नेट परीक्षा का आयोजन कराता है जिसको पास करने के बाद देशभर में Assistant professor, Professor की नियुक्ति होता है । इसके अलावा भी 15 अन्य परीक्षा का आयोजन यूजीसी कराता है जो शिक्षा के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं । यूजीसी का मुख्य कार्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को अनुदान प्रदान करना , उनका नियमन करना और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु कुछ अनूठे कार्य करना होता है ।

यूजीसी देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को मान्यता प्रदान करता है और यह भी चेक करता है की इसमें से कौन यूजीसी से मान्यताप्राप्त नहीं ।

प्रश्न:-यूजीसी का full form क्या है?

उत्तर:-यूजीसी का full form University Grant Commission

प्रश्न:-University Grant Commission को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-यूजीसी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कहा जाता है ।

प्रश्न:-यूजीसी का गठन 1945 ईस्वी किस कारण से किया गया था?

उत्तर:-यूजीसी का गठन 1945 ईस्वी में तीन केन्द्रीय विश्वविद्यालयों याथा दिल्ली, अलीगढ़ और बनारस की शिक्षा-व्यवस्था की देख रेख के लिए किया गया था

प्रश्न:-यजीसी ने अपना छः क्षेत्रीय केंद्र कहाँ कहाँ स्थापित किया था?

उत्तर:-यूजीसी ने अपना छः क्षेत्रीय केंद्र पुणे, हैदराबाद,कोलकाता, भोपाल, गुवाहाटी और बेंगलोर में स्थापित किया था ।

प्रश्न:-यूजीसी का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर:-यूजीसी का मुख्यालय दिल्ली में है .

प्रश्न:-यूजीसी के वर्तमान में चेयरमैन कौन है?

उत्तर:-प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल सिंह यूजीसी के वर्तमान अध्यक्ष हैं ।

प्रश्न:-यूजीसी का औपचारिक गठन कब किया गया था?

उत्तर:-यूजीसी का औपचारिक गठन नवंबर 1956 ईस्वी में किया गया था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि UGC full form in Hindi ।

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। UGC full form in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । UGC full form in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! UGC full form in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!