What is SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria 2022?

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria-साथियों आज के इस लेख में हम जानेंगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर । आज का ये लेख बहुत ही लाभदायक होने वाला है अतः आप सभी लोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । साथियों हर वो विद्यार्थी जो स्नातक पास कर लेता है तो उसका एक सपना होता है सरकारी नौकरी करने का । हो भी न क्यों सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और होती है ।

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria-सरकारी नौकरी में बैंकिंग की नौकरी तो अति मजेदार होती है । इसमें पैसे के साथ साथ इज्जत मान मर्यादा मिलता है वो अलग ही है । और बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई हो तो फिर पूछना ही क्या? एक बात मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूँगा की जब भी आप किसी भी विभाग में जॉब पाने की तैयारी कर रहे हैं तो उस विभाग और पद से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर लें ।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रत्येक साल जूनियर असोशीएट के पद पर नौकरी के लिए आवेदन माँगता है । इस पद का मुख्य उद्देश्य कस्टमर के साथ बातचीत करने हेतु ही रखे जाते हैं ।

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria

SBI Clerk (JA) Exam Pattern 2022-जब आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए यह बहुत आवश्यक हो जाता है की आप लोग इसके इग्ज़ैम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी ले लें । यहाँ पर हम आप लोगों को प्री और मेंस दोनों ही परीक्षाओं का इग्ज़ैम पैटर्न जानेंगे ।

Serial No.SectionNo. of QuestionTotal MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Numerical Ability353520 minutes
3Reasoning353520 minutes
Total10010060 minutes

SBI Clerk (Junior Associates) Eligibility Criteria

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria-हम यहाँ पर एसबीआई क्लर्क के Eligibility Criteria के बारे में भी जानकारी दे रहें है जिसकी जानकारी लेना आवश्यक है । इसके लिए मुख्य रूप से दो मापदंड निर्धारित किया गया है ।

शैक्षिक योग्यता:-अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए ।

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria-आयु सीमा:-आपको बताते चलें की अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2021 को कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होना चाहिए । अर्थात आपका जन्म 02.01.1993 से पहले तथा 01.01.2021 (दोनों तिथियाँ स्वीकृत) के बाद नहीं होना चाहिए।

यहाँ पर हम आप लोगों को आरक्षण वर्ग के अनुसार विवरण दे रहे हैं जिसका आप नीचे के टेबल से अवलोकन कर सकते हैं-

SBI Clerk (JA) Exam Pattern 2022

Serial No.CategoryUpper Age Limit
1SC / ST33 years
2OBC31 years
3Person with disabilities (General)38 years
4Person with disabilities (SC /ST)43 years
5Person with disabilities (OBC)41 years
6Jammu & Kashmir Migrants33 Years
7Ex-Servicemen/Disabled Ex-ServicemenThe actual period of service rendered in defense services + 3 years, (8 years for Disabled Ex-servicemen belonging to SC/ST) subject to max. age of 50 years
8Widows, Divorced women (No remarried)GEN- 35 years
OBC- 38 years
SC/ST- 40 years

Top Five Important Gyan only for You

Self Study Plan for IASClick Here
UPSC Full formClick Here
PCS Full FormClick Here
RishyasringaClick Here
Sbi Clerk Selection ProcessClick Here

FAQs-SBI Clerk (JA) Exam Pattern 2022

प्रश्न:- SBI Clerk (Junior Associates) के लिए इग्ज़ैम पैटर्न क्या है?

उत्तर:- English Language, Numerical Ability, Reasoning आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं ।

प्रश्न:-SBI Clerk (Junior Associates) हेतु कितने नंबर का प्रश्न आता है?

उत्तर:-SBI Clerk (Junior Associates) के लिए कुल 100 अंकों का प्रश्न होता है ।

प्रश्न:-SBI Clerk (Junior Associates) के लिए वर्क प्रोफाइल क्या होता है?

उत्तर:- SBI Clerk (Junior Associates) इस पद की नियुक्ति का सीधा मतलब कस्टमर से संबंधित होता है । अतः यह पद अति महत्वपूर्ण होता है ।

प्रश्न:-SBI Clerk (Junior Associates) के लिए उम्र सीमा क्या होता है?

उत्तर:-अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2021 को कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होना चाहिए । अर्थात आपका जन्म 02.01.1993 से पहले तथा 01.01.2021 (दोनों तिथियाँ स्वीकृत) के बाद नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!