SBI Clerk Selection Process in Hindi 2022-Pre & Mains Exam Step by Step!

SBI Clerk Selection Process 2022:-साथियों आज के इस लेख में हम जानेंगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर । आज का ये लेख बहुत ही लाभदायक होने वाला है अतः आप सभी लोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । साथियों हर वो विद्यार्थी जो स्नातक पास कर लेता है तो उसका एक सपना होता है सरकारी नौकरी करने का । हो भी न क्यों सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और होती है ।

SBI Clerk Selection Process 2022-सरकारी नौकरी में बैंकिंग की नौकरी तो अति मजेदार होती है । इसमें पैसे के साथ साथ इज्जत मान मर्यादा मिलता है वो अलग ही है । और बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई हो तो फिर पूछना ही क्या? एक बात मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूँगा की जब भी आप किसी भी विभाग में जॉब पाने की तैयारी कर रहे हैं तो उस विभाग और पद से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर लें ।

SBI Clerk Selection Process

SBI Clerk Selection Process in Hindi-अतः इसी लिए हमने आपको कहा की इन्हीं सब प्रश्नों का उत्तर लेकर हम आए हैं जिसका समाधान आप लोगों को आसानी से मिल जाए । इसी लिए हम इस लेख को लेकर आए हैं ।

SBI Clerk Selection Process-Pre-Exam

साथियों एसबीआई क्लर्क पद के लिए सबसे पहले एक ऑनलाइन परीक्षा होती है । इसके लिए जब आप फॉर्म अप्लाई करते हैं तो आपके द्वारा भरे गए फॉर्म के अनुसार सेंटर दिया जाता है जहां पर आप जाकर ऑनलाइन इग्ज़ैम देते हैं ।

SBI Clerk Selection Process in Hindi-प्रारम्भिक परीक्षा एक घंटे की होती है । इस परीक्षा का विषय वस्तु-अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता, और तार्किक क्षमता होती है । इसमें कुल 100 अब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं और इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित होता है ।

लेकिन यहाँ पर एक बात का ध्यान रहे की इस परीक्षा में नेगेटिवे मार्किंग भी होती है अर्थात जब आप गलत उत्तर का चुनाव करते हैं तो आपके सही उत्तर में से एक चौथाई अंक काट लिया जाता है ।

SBI Clerk Selection Process-Mains Exam

SBI Clerk Selection Process in Hindi-जब आप लोग प्री परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप लोगों को मुख्य परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाता है । इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होता है ।

Top Five Important Gyan only for You

Self Study Plan for IASClick Here
UPSC Full formClick Here
PCS Full FormClick Here
RishyasringaClick Here

FAQs-SBI Clerk Selection Process in Hindi

प्रश्न:- SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा की प्रकृति क्या होती है?

उत्तर:- SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा की प्रकृति ऑनलाइन होती है ।

प्रश्न:- SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा में कुल कितने अंक निर्धारित होता है?

उत्तर:- SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 100 अंक निर्धारित होता है?

प्रश्न:-SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है क्या?

उत्तर:-SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है ।

प्रश्न:-SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा में विषय वस्तु क्या निर्धारित किया गया है?

उत्तर:-SBI Clerk भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा में विषय वस्तु- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता, और तार्किक क्षमता होती है

प्रश्न:-SBI Clerk भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा में कब बुलाया जाता है?

उत्तर:-SBI Clerk भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा में जब आप लोग प्रारम्भिक परीक्षा पास कर लेते हैं तो फिर आप लोगों को मुख्य परीक्षा के लिए काल किया जाता है ।

प्रश्न:-SBI Clerk भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा में कुल कितने प्रश्न आते हैं?

उत्तर:- SBI Clerk भर्ती हेतु मुख्य परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं ।

SBI Clerk Selection Process-आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की SBI Clerk Selection Process क्या है? SBI Clerk Selection Process

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। SBI Clerk Selection Process

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । SBI Clerk Selection Process

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! SBI Clerk Selection Process

Leave a Comment

error: Content is protected !!