koldihwa in Hindi जानें देश का प्राचीनतम गाँव और धान की खेती किए जाने का प्राचीनतम प्रमाण

koldihwa in Hindi जानें देश का प्राचीनतम गाँव और धान की खेती किए जाने का प्राचीनतम प्रमाण

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम एक दिलचस्प और अनोखी विशेषताओं वाले स्थान के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो आप के आगामी परीक्षाओं के लिए उपयोगी तो होगा ही साथ ही इससे आपको अच्छी जानकारी हासिल होगी । koldihwa in Hindi

आज इस लेख में हम पढ़ेंगे की कोलडीहवा का हिन्दी में क्या अर्थ है, कोलडीहवा कहाँ स्थित है, कोलडीहवा उत्खनन किसने किया था, कोलडीहवा किस नदी के किनारे स्थित है और कोलडीहवा क्यों प्रसिद्ध है? आज इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी । । koldihwa in Hi

कोलडीहवा कहाँ स्थित है?

कोलडीहवा एक नवपाषाण काल का स्थल है । यह स्थल उत्तर प्रदेश में विंध्यक्षेत्र के इलाहाबाद जिले में बेलन सरिता ते तट पर स्थित है । आपके जानकारी के लिए बता दें की यहाँ पर नवपाषाण काल से संबंधित दो और स्थल हैं जैसे-महागड़ा और पंचोह । koldihwa in Hindi

कोलडीहवा का उत्खनन किसने किया था?

कोलडीहवा,महागड़ा और पंचोह ये सभी बेलन सरिता के निकट विंध्यक्षेत्र में स्थित है जिसकी खुदाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा करवाया गया था । आपको बता दें की कोलडीहवा का सामान्य हिन्दी में अर्थ धान का कटोरा भी बोला जाता है । koldihwa in Hindi

कोलडीहवा किस नदी के किनारे है?

कोलडीहवा उत्तर प्रदेश के विंध्यक्षेत्र में बेलन सरिता के तट पर स्थित है । यहाँ पर दो और स्थल हैं महागड़ा और पंचोह । koldihwa in Hindi

कोलडीहवा क्यों प्रसिद्ध है?

कोलडीहवा से नवपाषाण काल के अवशेष तो मिलते ही हैं साथ ही ताम्र पाषाण काल और लौह काल के साक्ष्य भी मिलते हैं। लेकिन देखा जाए तो पंचोह नामक स्थल से केवल नव पाषाण कालीन अवशेष ही मिलते हैं । कोलडीहवा और महागड़ा से देश का प्राचीनतम गाँव का साक्ष्य मिला है । वैसे देखा जाए तो प्राचीनतम झोपड़ियों के साक्ष्य पैसरा से मिलता है । koldihwa in Hindi

यहाँ की प्रसिद्धि का कारण है कोलडीहवा से मिलने वाला धान की खेती किए जाने का प्राचीनतम साक्ष्य। इसका समय है ईस्वी पूर्व 7000-6000 । चावल की भूसी मिलने से इसकी प्रसिद्धि और बढ़ गई । मिट्टी के बर्तनों के ठीकरों पर धान के दाने,भूसी और पुआल के साक्ष्य मिलते हैं । इससे यह साबित होता है की धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती थी । koldihwa in Hindi

लेकिन यहाँ एक बात और ध्यान दें की एक नवीनतम खोज के अनुसार यह सिद्ध हुआ है की संत कबीर नगर में स्थित लहूरादेवा नामक स्थल है जहाँ पर धान की खेती किए जाने का प्राचीनतम साक्ष्य सामने आया है । यहाँ पर धान की कई किसमें मिली हैं ।

इसके अलावा पुराविद महागड़ा और कोलडीहवा को देश का प्राचीनतम गाँव मानते हैं जिसका समय काल 7000-6000 ईस्वीपूर्व है।

कोलडीहवा से कौन-से उपकरण प्राप्त हुए हैं?

यहाँ से प्राप्त उपकरणों में गोल समांतत वाली पत्थर की कुल्हाड़ी है और इसके अलावा हथौड़ा,छेनी और वसूला मुख्य है । koldihwa in Hindi

यहाँ के लोग लकड़ी के खंभों को जमीन में गाड़ते थे और अपने रहने के लिए गोलाकार झोपड़ियाँ बनाते थे । यहाँ का विशिष्ट वर्तन रस्सी छाप है । कुछ जानवरों को पालने का भी साक्ष्य मिलता है क्योंकि इनकी हड्डियाँ मिलती हैं-जैसे-भेड़-बकरी,सुवर और हिरण ।

आप सभी से निवेदन है की सबसे पहले आप उपर्युक्त लेख को ध्यान से पढ़ें इसका बाद कुछ प्रश्नोत्तरी नीचे दिए गए हैं उनको एक बार जरूर हल करें । आपने कुछ सुझाव भी दें की इस लेख को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है । हमें आपके सुझावों का तहे दिल से इंतेजार रहेगा ।

कृपया इसका अध्ययन भी करें

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कोलडीहवा कहाँ स्थित है और इसकी क्या विशेषता है और कौन से उपकरण यहाँ पाए गए हैं। koldihwa in Hindi

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। koldihwa in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । koldihwa in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! koldihwa in Hindi

19 thoughts on “koldihwa in Hindi जानें देश का प्राचीनतम गाँव और धान की खेती किए जाने का प्राचीनतम प्रमाण”

Leave a Comment

error: Content is protected !!