How many Upanishads are there

How many Upanishads are there: आज के इस लेख में हम जानेंगे की उपनिषद कितने हैं और मुख्य उपनिषद कितने हैं । उपनिषद किसे कहते हैं और इस पर भाष्य किसने लिखा है ।

उपनिषद किसे कहते हैं?

उपनिषद को वेदान्त कहा गया है।  यह तीन शब्दों से मिलकर बना है । उप जिसका अर्थ है-समीप, नि जिसका अर्थ है-निष्ठापूर्वक, षद=बैठना

उप=समीप

नि=निष्ठापूर्वक

षद=बैठना

How many Upanishads are there

Upanishads meaning in Hindi

इसका यही अर्थ हुआ की निष्ठापूर्वक समीप बैठना।  अर्थात ब्रह्म विद्या प्राप्ति हेतु गुरु के समीप बैठना ।

यह हिन्दू धर्म का श्रुति धर्मग्रंथ है । उपनिषद संस्कृत में लिखे गए हैं ।

Koldihwa in Hindi
Neolithic Age in Hindi
Mesolithic Age in Hindi
Atharva Veda in Hindi

उपनिषद के रचयिता कौन है?

उपनिषद का संबंध वैदिक काल से है और इसके रचयिता वैदिक ऋषि ही हैं लेकिन उपनिषद के अधिकांश भाग वेदव्यास द्वारा लिखा गया है ।

हिन्दू धर्म में कितने उपनिषद हैं?

उपनिषदों की कुल संख्या 108 है लेकिन इनमें से मुख्य रूप से 13 ही महत्वपूर्ण हैं ।

उपनिषद का दूसरा नाम क्या है?

उपनिषद समस्त दार्शनिक विचारधाराओं का स्रोत है और इसका दूसरा नाम वेदान्त है ।

सबसे पुराना उपनिषद कौन सा है?

वैसे देखा जाए तो कुल 108 उपनिषद हैं लेकिन 13 मुख्य उपनिषद हैं और यही मुख्य और सबसे पुराने उपनिषद हैं ।

सबसे छोटा उपनिषद कौन सा है?

सबसे छोटा उपनिषद मांडूकया उपनिषद है ।

सबसे बड़ा उपनिषद कौन सा है?

वृहदारण्यक उपनिषद सबसे बड़ा उपनिषद है ।

उपनिषदों की सबसे प्रमुख विशेषता क्या है?

प्रत्येक उपनिषद किसी न किसी वेद से जुड़ा हुआ है । इसकी सबसे प्रमुख विशेषता इसमें दार्शनिक बातों की व्याख्या की गई है । परमेश्वर, परमात्मा ब्रह्म और आत्मा के स्वभाव और संबंध का वर्णन किया गया है ।

उपनिषदों के माध्यम से व्यक्ति जीव, ब्रह्म और जगत् का दार्शनिक ज्ञान अर्जित कर पाता है । गीता और ब्रह्मसूत्र बहुत हद तक उपनिषदों पर आधारित हैं ।

kalibanga kahan sthit hai
Banwali
Mehargarh Civilization in Hindi
Dholavira

उपनिषद पर भाष्य किसने लिखा है?

उपनिषद पर भाष्य आदि शंकराचार्य ने लिखा है ।

पुराण और उपनिषद की संख्या कितनी है?

पुराणों की संख्या 18 है और उपनिषद कुल 108 और मुख्य उपनिषद 13 है ।

उपनिषद वेद का वह भाग होता है जिसमें आध्यात्मिक चिंतन को ही प्रधानता दी जाती है । आपको बताते चलें की ब्राह्मणों की रचना ब्राह्मण पुरोहितों ने की थी लेकिन उपनिषद की रचना में क्षत्रिय वर्ग को भी महत्व दिया गया । इस समय विभिन्न वर्णों का उदय हो रहा था ।राज्यों का बड़े पैमाने पर विकास हो रहा था और इसमें क्षत्रिय वर्ग की भूमिका मुख्य थी ।

उपनिषद में परम तत्व के लिए ब्रह्म शब्द का प्रयोग किया गया है ।

भारत का प्रसिद्ध वाक्य ‘सत्य मेव जयते’ मुंडोकउपनिषद से लिया गया है ।

“यज्ञ टूटी हुई नौका के समान है और जो मूढ़ इनके चक्कर में फँसता है उसे जरा मरण के चक्र से छुटकारा नहीं मिलता है ।“ >>>मांडूक्या उपनिषद से लिया गया है ।

Baksar ka yudh kab hua
Plasi ka yudh kab hua
sutkagendor
lothal kahan sthit hai

उपनिषद गद्य और पद्य दोनों में लिखे गए हैं-

प्रश्न,मंडूकया,केन,तैतरिय,एतरेय,छन्दोग्य और कौशितकी उपनिषद गद्य में है । केन, ईश,कठ और स्वेताशवर उपनिषद पद्य में है ।

उपनिषद-गद्य उपनिषद-पद्य
प्रश्न,मंडूकया,केन,तैतरिय,एतरेय,छन्दोग्य और कौशितकी उपनिषद गद्य में है ।केन, ईश,कठ और स्वेताशवर उपनिषद पद्य में है ।

How many Upanishads are there

कुल उपनिषद 108 हैं लेकिन उसमें से 13 ही मुख्य हैं-यहाँ पर हम आपको वेद के कौन कौन से उपनिषद है उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं-

वेदउपनिषद
ऋग्वेद एतरेय & कौशितकी
सामवेद छन्दोग्य & केन
यजुर्वेद कृष्ण यजुर्वेद>>कठोपनिषद/तैतरिय/श्वेतास्वर/मैत्रायणी
शुक्ल यजुर्वेद>>वृहदारण्यक /ईश
अथरवेद मुंडक/मांडूकया/प्रश्नोंपनिषद
यम और नचिकेता का उल्लेखकठोपनिषद
परमात्मा को रुद्र कहा गया है & सांख्य दर्शन का उल्लेखश्वेताशवर उपनिषद
त्रिमूर्ति और चारों आश्रमों का उल्लेखमैत्रेयणी उपनिषद
ब्रह्म का विवेचन और याज्ञवल्क्य & गार्गी संवाद का उल्लेखवृहदारण्यक उपनिषद

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि How many Upanishads are there और उपनिषद का क्या अर्थ है? कब जारी किया जाएगा? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। How many Upanishads are there

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। How many Upanishads are there

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । How many Upanishads are there

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna, Sarkari Naukari आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!- How many Upanishads are there

Leave a Comment

error: Content is protected !!