Navdatoli in Hindi इसके बारे में जानें कुछ दिलचस्प और रोचक जानकारियाँ!

Navdatoli in Hindi इसके बारे में जानें कुछ दिलचस्प और रोचक जानकारियाँ!

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए नवदाटोली नामक ताम्रपाषाण काल एक प्रमुख स्थल के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ लेकर आए हैं । Navdatoli in Hindi

यह लेख आप लोगों के ज्ञानवर्धन के लिए बेहतरीन तो साबित होगा ही साथ ही आपलोगों को आगामी परीक्षाओं में भी विशेष लाभ प्रदान करेगा । आप इसका नियमित अभ्यास करें । Navdatoli in Hindi

ताम्र पाषाण काल में भारत के प्रमुख क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर खुदाई की गई जैसे-दक्षिण पूर्वी राजस्थान,मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग,पश्चिमी महाराष्ट्र और अन्य दक्षिणी पूर्वी भागों में । नवदाटोली नामक पुरास्थल मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में हुई खुदाई के फलस्वरूप सामने आया । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली कहाँ स्थित है?

नवदाटोली मध्यप्रदेश में महेश्वर के समीप अर्थात इंदौर से दक्षिण की ओर 60 मिल के दूरी पर एक ताम्र पाषाण काल का ग्रामीण स्थल है। Navdatoli in Hindi

नवदाटोली किस नदी के किनारे है?

नवदाटोली मध्यप्रदेश में महेश्वर के समीप नर्मदा नदी के किनारे स्थित है ।

नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?

कायथा संस्कृति का उत्खनन वी एस वाकड़कर द्वारा किया गया था । लेकिन महेश्वर में मालवा संस्कृति के प्रमुख स्थल नवदाटोली का उत्खनन सन 1952-59 के बीच एच डी संकालिया के नेतृत्व में हुआ था । इनके नेतृत्व में प्रमुख दल थे -दक्कन कालेज, पोस्ट ग्रेजुएट & रिसर्च इंस्टीट्यूट पुने, एम एस विवि बड़ौदा और एमपी के पुरातत्व विभाग । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली का संबंध किस संस्कृति से था?

नवदाटोली स्थल का संबंध मालवा संस्कृति से है । चूंकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में खुदाई में मालवा संस्कृति या कायथा संस्कृति अस्तित्व में आई थी । मालवा संस्कृति के अंतर्गत प्रमुख स्थल आते हैं-मालवा,नागदा और नवदाटोली । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली क्यों प्रसिद्ध है?

नवदाटोली के खुदाई के फलस्वरूप बहुत ढेर मात्रा में अनाज पाए गए हैं । इतने सारे अनाज भारत के किसी अन्य स्थान से नहीं मिले हैं ।यहाँ से अनाजों के की किस्में मिलती हैं।   यह इस संस्कृति का सबसे बड़ा ग्रामीण स्थल था । यह मालवा संस्कृति का प्रतिनिधि स्थल भी था । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली का मृदभांड कैसा था?

नवदाटोली के मृदभांड मालवा मृदभांड के नाम से जाना जाता है । इनपर पीले रंग पर लाल रंग का सतह है और काले रंग की चित्रकारी की गई है। अर्थात ये काले और लाल रंग के मृदभांड का प्रयोग करते थे । यहाँ से टोंटी वाले जलपात्र और गोड़ीदार कटोरे और तश्तरियाँ मिलती हैं ।ये प्राय: सभी चाकों पर बनते थे । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?

ये लोग मुख्य रूप से मवेशी पालना और कृषि कार्य करना जानते थे । गेहूं,चावल, मसूर,उड़द और मूंग जैसे फसल उगाते थे । चूंकि इस स्थल से सबसे ज्यादा अनाजों का ढेर मिला है, अतः और भी फसलों की किस्में थीं । मवेशी पालन में ये लोग गाय,भेंड,बकरी सुवर और भैंस आदि पालते थे । लेकिन यहाँ एक लोग घोड़े से परिचित नहीं थे । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली के लोगों का प्रमुख उपकरण कौन सा था?

यहाँ से तांबे की कुल्हाड़ी,छल्ले,मछली मारने के हुक और पिन आदि का प्रयोग करते थे । ज्यादातर औजार लघु अश्म पत्थर के थे । Navdatoli in Hindi

नवदाटोली के लोग किसकी पूजा करते थे?

मालवा से रूढ शैली में मिट्टी की वृषभ मूर्तिकाएं मिली हैं । वृषभ यानि की सांड इनका धार्मिक पंथ का प्रतीक था। Navdatoli in Hindi

नवदाटोली के लोगों का शवाधान प्रथा कैसी थी?

पश्चिमी भारत में सम्पूर्ण शवाधान(एक्स्टेंडेड बरीयल) की प्रथा विद्यमान थी।

ताम्र पाषाण काल में पूरे भारत में शवाधान की प्रथा का विवरण:

क्षेत्र विभाजन शवाधान की प्रकृति
महाराष्ट्र उत्तर दक्षिण-North to south Burial
दक्षिण भारत पूरब पश्चिम-East to West Burial
पश्चिम भारत सम्पूर्ण शवाधान -Extended Burial
पूर्वी भारत आंशिक शवाधान-Fractional Burial

इन लेखों में भी जानकारियाँ भरी पड़ी हैं ।

भीमबेटका

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप अपने जीवन में कैसे सफल हो सकते हैं। Navdatoli in Hindi

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर  क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Navdatoli in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, Sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!Navdatoli in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!