आखिर कौन थी अशोक सुंदरी Ashok Sundari in Mahadev और इनका विवाह किससे हुआ था

Ashok Sundari in Mahadev: अशोक सुंदरी भगवान शिव की पुत्री का नाम था, इस तरह ये गणेश जी की बहन थी । भोले नाथ की और भी पुत्रियाँ जैसे जैसे-विषहर, जया, शामिलबारी,दोतली और देव आदि ।

Ashok Sundari Story

Ashok Sundari in Mahadev:आपको बताते चलें की अशोक सुंदरी का विवाह राजा नहुष से सम्पन्न हुआ था । अशोक सुंदरी देवकन्या हैं इसका उल्लेख पद्मपुराण से मिलता है । माँ पार्वती के अकेलेपन को दूर करने हेतु ही कल्पवृक्ष पेड़ के द्वारा अशोक सुंदरी की रचना की गई थी ।

Ashok Sundari in Mahadev

Ashok Sundari in Mahadev:एक बार की बात है साथियों जब पार्वती माता ने विश्व के सबसे सुंदर उद्यान देखने के लिए भगवान शंकर से आग्रह किया तो शिव जी उनको नन्दवन ले गए । सुंदरवन में विचरण करते हुए अचानक माता को कल्पवृक्ष दिखाई दिया । कल्पवृक्ष देखते ही माँ पार्वती को लगाव हो गया और वे उसे लेकर कैलाशधाम आगई ।

Ashok Sundari

Ashok Sundari in Mahadev:जैसा की आप जानते हैं की कल्पवृक्ष एक मनोकामनापूर्ण वृक्ष है अतः इस बात से बखूबी परिचित माँ पार्वती ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए एक कन्या होने के लिए वर मांगा ।
अतः इस तरह कल्पवृक्ष के द्वारा एक कन्या का जन्म हुआ और उनका नाम अशोक पड़ा । कन्या अतिरूपती थी अतः उसका नाम अशोक सुंदरी रखा गया । माता अशोक सुंदरी से बहुत प्रभावित थीं अतः अशोक सुंदरी को वरदान दी की अशोक सुंदरी का विवाह देवराज इन्द्र जैसे शक्तिशाली युवक से हो ।

Ashok Sundari in Mahadev

Ashok Sundari:इसी वरदान के असर के कारण एक बार अशोक सुन्दरी अपनी दासियों के साथ नन्दनवन में विचरण कर रही थीं तभी वहाँ हुण्ड नामक राक्षस का आया। जो अशोक सुन्दरी की सुन्दरता से मोहित हो गया और उसने अशोक सुन्दरी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा।

Ashok Sundari in Mahadev: माँ पार्वती के वरदान के कारण ही एक बार अशोक सुंदरी अपनी दासियों के साथ नंदनवन में विचरण कर रही थी की तभी वहाँ हुंड नाम का राक्षस आया और अशोक सुंदरी की सुंदरता को देखकर बहुत प्रभावित हो गया और अशोक सुंदरी के सामने विवाह का प्रस्ताव रख दिया ।

Ashok Sundari in Mahadev: लेकिन उस हुंड नामक राक्षस से अशोक सुंदरी ने माता के द्वारा दिए गए वरदान और नहुष के बारे में पूरी बात बता दी की मेरा विवाह नहुष से होगा । इस बात को सुनते हुए हुंड नामक राक्षस बहुत ही क्रोधित हुआ और कहा की वो नहुष की हत्या कर देगा ।

Ashok Sundari Story: इस बात को अशोक सुंदरी सुनकर हुंड राक्षस को श्राप दे दी की जा तेरी मृत्यु नहुष के द्वारा ही होगा । इस बात को सुनते ही हुंड परेशान हो गया और उसने नहुष का अपहरण कर लिया लेकिन नहुष की रक्षा हुंड की एक दासी ने किया ।
महर्षि वशिष्ठ के आश्रम में नहुष का पालन पोषण हुआ और वहीं वे बड़े हुए । जब वे बड़े हुए तो उन्होंने हुण्ड राक्षस का वध किया और इसके बाद अशोक सुंदरी और नहुष का विवाह सम्पन्न हुआ ।

विवाह के उपरांत अशोक सुंदरी ने ययाति जैसे शक्तिशाली पुत्र को जन्म दिया और इसके साथ ही वो सौ रूपवती कन्याओं को भी जन्म दीं । आपको बता दें की यही ययाति आगे चलकर भारत के चक्रवर्ती सम्राट बनें और उनके पाँच उनके पाँच पुत्रों से भारत पर राज किए ।-ये पांचों पुत्र थे-पुरू, यदु, तुर्वस, अनु, द्रहु आदि

Top Five Important Gyan About Religion only For you

Nal Damayanti ki KathaClick Here
CharnaMrit ka MahatvaClick Here
Dhanna JattClick Here
Tulsi ka Paudha Click Here
Somnath JyotirlingaClick Here

प्रश्न:-अशोक सुंदरी क्या है?

उत्तर:-अशोक सुंदरी भगवान शिव और पार्वती माँ की पुत्री हैं जिनका जन्म कल्पवृक्ष से हुआ था । इस तरह ये गणेश जी की बहन हैं ।

प्रश्न:-अशोक सुंदरी के पति का क्या नाम था?

उत्तर:-अशोक सुंदरी के पति का नाम नहुष था ।

प्रश्न:-शिव जी की पुत्री का क्या नाम है?

उत्तर:-शिव जी की मुख्य तीन पुत्रियों के नाम-अशोक सुंदरी, माँ ज्वालामुखी और मनसा ।

प्रश्न:-अशोक सुंदरी के कितने पुत्र थे?

उत्तर:-अशोक सुंदरी के एक पुत्र ययाति थे जो भारत के चक्रवर्ती सम्राटों में से एक थे ।

प्रश्न:-माँ पार्वती कल्पवृक्ष किस वन से ले आई थीं?

उत्तर:-नंदनवन से लेकर आई थीं ।

Ashok Sundari in Mahadev: आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की अशोक सुंदरी कौन थी और इनका विवाह किस्से हुआ था ।

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Ashok Sundari in Mahadev

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Ashok Sundari in Mahadev

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Ashok Sundari in Mahadev

Leave a Comment

error: Content is protected !!