Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

Important Gyan के इस सीरीज में हम आप लोगों को सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज जी के बारे में पूरा ज्ञान देंगे । आज हम चिश्ती सिलसिले के तीन सूफी संत के बारे में जानेंगे सैयद-मुहम्मद गेसूदराज, सैयद हुसैन और शेख सिरजुद्दीन

इससे पहले के लेख में भी हमने सूफीवाद के बारे में विस्तार से समझाया है ।आप उसके बारे में जरूर पढ़ें और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन लेख साबित होगा ।

सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज कौन थे इनकी रचना क्या थी और ये क्यों प्रसिद्ध थे? इसके अलावा सैयद हुसैन कौन थे । Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

के तीन सूफी संत के बारे में जानेंगे

सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज औलिया के शिष्य थे और इन्होंने बहमनी राज्य यानि बीजापुर राज्य में सूफीवाद का प्रचार किया था ।

इनकी प्रसिद्ध रचना थी

  1. खतायरुल कुदस
  2. असम उल आस्रार
  3. भारीफ़

इनको पहला गद्य का लेखक माना जाता है। आपको बता दें की उर्दू कविता की शूरवात इन्हीं से हुई थी। इनकी प्रसिद्ध उर्दू कविता थी-

“काफिरों के लिए काफ़िरी, शेख के लिए इस्लाम स्वागत लेकिन मेरे लिए सिर्फ ईश्वर की इबादत सिर्फ ईश्वर की इबादत सिर्फ ईश्वर की इबादत।”

सैयद हुसैन भी औलिया के शिष्य थे जिन्होंने गुजरात में सूफीवाद का प्रचार किया था।

इनको निजामुद्दीन औलिया ‘अखी सिराज बोलते थे । बंगाल में इन्होंने चिशतिया सिलसिले को प्रचारित किया था। औलिया इनसे खुश होकर इनको ‘आइन-ए -हिन्द अर्थात भारत का दर्पण की उपाधि दिया।

इसके अलावा औलिया के दो शिष्य और थे- बुरहान उद्दीन गरीब और शेख जुनैदी जिन्होंने गुलबर्गा में सूफ़ीमत का प्रचार प्रसार किया था ।

Q. पहला गद्य का लेखक किसको माना जाता है?

Ans.पहला गद्य का लेखक सैयद मुहम्मद गेसूदराज को माना जाता है ।

Q. उर्दू कविता की शुरुवात किससे माना जाता है?

Ans.सैयद मुहम्मद गेसूदराज से माना जाता है । Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

Q. गुजरात में सूफीवाद का प्रचार किया था?

Ans.गुजरात में सूफीवाद का प्रचार सैय्यद हुसैन ने किया था?

Q. सिराज भाई किसकी उपाधि थी?

Ans.शेख सिरजुद्दीन की उपाधि थी। Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

Q. बंगाल में चिशतिया सिलसिले की प्रचार किया था?

Ans.बंगाल में चिशतिया सिलसिले की प्रचार शेख सिरजुद्दीन ने किया था

Q. भारत का दर्पण किस सूफी संत की उपाधि थी?

Ans.भारत का दर्पण शेख सिरजुद्दीन सूफी संत की उपाधि थी

Q. आईन-ए-हिन्द अर्थ है?

Ans.आईन-ए-हिन्द अर्थ है-भारत का दर्पण Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

Q. बीजापुर राज्य में सूफीवाद का प्रचार किया था?

Ans.बीजापुर राज्य में सूफीवाद का प्रचार किया था-सैयद मुहम्मद गेसूदराज ने

Q. गुलबर्गा में सूफीवाद का प्रचार किसने किया था?

Ans.गुलबर्गा में सूफीवाद का प्रचार बुरहान उद्दीन गरीब और शेख जुनैदी ने किया था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि सैयद मुहम्मद कौन था और इसने कौनसे कार्य किए थे । Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Syed Muhammad Gesudaraz in hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!