Qazi Hamid Uddin Nagori

Qazi Hamid Uddin Nagori

qazi-hamid-uddin-nagori-important-gyan-_optimized

Qazi Hamid Uddin Nagori

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हमारे इस सिलसिले की शृंखला में हम चर्चा करेंगे Qazi Hamid Uddin Nagori के बारे में ।

आज हम जानेंगे की Hamid Uddin Nagori कौन थे । हमीदुद्दीन नागोरी और इलतूतमीश के संबंध।

हमीदुद्दीन नागोरी ने नागोर को अपना केंद्र-विंदु बनाया था । इनको सुल्तान तारीकिन अर्थात सन्यासियों का राजा कहा जाता था । इन्हीं की स्मृति में दिल्ली सल्तनत के संप्रभु सुल्तान इलतूतमिश ने नागोर में ‘आतारीकिन का दरवाजा बनवाया था।

आपको बता दें की नागोर जोधपुर राजस्थान में पड़ता है। अतः इलतूतमिश ने हमीदुद्दीन नागोरी के स्मृति में इस दरवाजे का निर्माण किया था ।

हमीदुद्दीन नागोरी ने अपने सूफी विचारों को ‘लवाय’ नामक पुस्तक में प्रेषण किया था ।

इनके शिष्य थे एनउद्दीन कस्सब(कसाई)

शेख मूसा भी सुहारावर्दी सिलसिले का एक प्रमुख सूफी संत थे । ये संगीत के बहुत बड़े आराध्य थे । ये कपड़ा नहीं पहनते थे । हमेशा नंगे रहते थे । ये अधिकतर महिलाओं के कपड़े पहनते थे । इन्होंने अपने ज्ञान का केंद्र गुजरात को बनाया था ।

इनका एक अनुश्रुति था-“जिसको न दे मौला उसको दे दौला ।“

ये सभी सूफी संत सुहारावर्दी सिलसिले के सिद्धांत को भिन्न तरीके से पेश किया था । अन्य सिलसिले के सूफी संतों के विपरीत ये राजकीय पद लेने में रुचि रखते थे और उपहार, भेंट और धन लेने से कतराते नहीं थे ।

इस सिलसिले के सूफी संतों ने उत्तर पश्चिमी भाग को अपना केंद्र बिन्दु बनाया था । यहीं से ये लोग धर्म प्रचार करते थे । ये लोग अतिशय त्याग तपस्या को वरीयता नहीं देते थे । ये भौतिक सुखों को भोगते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाते थे । राजकीय पद और राजधर्म से इनका लगाव था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Qazi Hamid Uddin Nagori कौन थे और इनके क्या विचार थे? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Qazi Hamid Uddin Nagori

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Qazi Hamid Uddin Nagori

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Qazi Hamid Uddin Nagori

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Qazi Hamid Uddin Nagori

Leave a Comment

error: Content is protected !!