Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana 2021

Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana

दिव्याङ्ग् छात्र छात्राओं के लिए कालेज जाने हेतु और रोजगार की श्रेणी में आने वाले युवा वर्ग के लिए राजस्थान सरकार का एतिहासिक और सकारात्मक पहल!

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों को एक बहुत ही बेहतरीन योजना के बारे में बताएंगे। आज हमारे लेख का विषय है Rajasthan Students disabilities Scooty Yojna । इस योजना के तहत दिव्याङ्ग् छात्र छात्राओं को 2000 स्कूटी वितरित करने की योजना राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है ।

राजस्थान सरकार का यह एक उम्दा और संवेदनशील पहल है जिससे हजारों छात्र छात्राओ को स्कूटी का वितरण किया जाएगा । इससे न केवल इन छात्र छात्राओं का मनोबल ही बढ़ेगा बल्कि आगे का रास्ता भी सुगम होगा ।

आपको बता दें की राजस्थान सरकार ने इस पहल को व्यावहारिक रूप में परिणित करने के लिए 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट की मंजूरी भी दे दिया है । इसके तहत राजस्थान सरकार कालेज के दिव्यान्ग छात्र और छात्राओं को प्रदेशभर में 2000 स्कूटी का वितरण करेगी । इस योजना को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आधिकारिक रूप से मंजूरी भी दे दिया है जैसे की सूत्रों से पता चला है ।

Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana के तहत सरकार का मुख्य उद्येश्य है की यह योजना उन दिव्याङ्ग् छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही सुविधा जनक होगा जो कालेज में पढ़ने जाते हैं और यह उन दिव्याङ्ग् युवा वर्ग के लिए भी जो रोजगार हेतु ऑफिस जाते हैं ।

  1. दिव्याङ्ग् छात्र छात्राओं के लिए कालेज जाने हेतु ।
  2. कार्यस्थल पर जाने वाले दिव्याङ्ग् युवा वर्ग हेतु ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बजट वर्ष 2021-22 में स्कूटी योजना 2021 के लिए इस योजना को लागू करने के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है । यह योजना उन्हीं लोगों के लिए जो दिव्याङ्ग् अध्ययन और रोजगार की श्रेणी में आते हैं । इसके लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति भी दे दिया है ।

Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana 2021

Q. 2000 स्कूटी योजना 2021 किस राज्य के लिए है?

Ans. 2000 स्कूटी योजना 2021 राजस्थान राज्य के लिए है ।

Q. Rajasthan स्कूटी योजना 2021 किसके लिए लागू किया गया है?

Ans. Rajasthan स्कूटी योजना 2021 दिव्याङ्ग् छात्र छात्राओं के लिए कालेज जाने हेतु कार्यस्थल पर जाने वाले दिव्याङ्ग् युवा वर्ग हेतु लागू किया गया है ।

Q. Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana के लिए कितना बजट रखा गया है?

Ans. Rajasthan स्कूटी योजना 2021 के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये का बजट पास किया है ।

Q. Rajasthan स्कूटी योजना 2021 कर लिए सरकार का कितने स्कूटी वितरण करने का प्रावधान है?

Ans. Rajasthan स्कूटी योजना 2021 कर लिए सरकार का 2000 स्कूटी वितरण का उद्येश्य है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana क्या है और यह योजना किसके लिए है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana

2 thoughts on “Rajasthan Students disabilities Scooty Yojana 2021”

Leave a Comment

error: Content is protected !!