अमीर खुसरो तुर्क अल्लाह Amir khusro in Hindi

अमीर खुसरो तुर्क अल्लाह Amir khusro in Hindi

अमीर खुसरो के गुरु ने दिया अमीर खुसरो को अमूल्य……….?

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आज हम आप लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण लेख लेकर आए हैं।  आज हम जानेंगे अमीर खुसरो के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें । Amir khusro in Hindi

आज आप जानेगे की अमीर खुसरो का जन्म कब हुआ था। अमीर खुसरो कौन थे । अमीर खुसरो की दरगाह। अमीर खुसरो ने कौन से ग्रंथ की रचना की थी । अमीर खुसरो की मृत्यु  कैसे हुई और अमीर खुसरो  किसका दरबारी कवि था । तोत-ए-हिन्द किसका उपनाम था आदि बातों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

अमीर खुसरो का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अमीर खुसरो का जन्म 1253 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के इटावा के पास पटियाली नामक कस्बे में हुआ था ।

अमीर खुसरो के माता पिता का क्या नाम था?

इनके पिता लेचीन तुर्क कबीले से संबंधित थे और इनकी माता एक भारतीय मुसलमान महिला थी और बलबन के युद्धमन्त्री इमाडुलमुल्क की पुत्री थी । बचपन में ही इनके पिता का देहांत होगा गया ।

अमीर खुसरो कौन थे?

अमीर खुसरो चौदहवीं सदी में दिल्ली के पास निवास करने वाले एक परमुख कवि, गायक,शायर और संगीतकार थे । ये प्रथम मुस्लिम कवि थे जिन्होंने हिन्दी शब्दों का भरपूर प्रयोग किया है । इन्होंने ही हिन्दी, हिंदवी और फारसी मे एक साथ लिखा है । इन्होंने खड़ी बोली का आविष्कार किया था । ये मुख्य रूप से अपने पहेलियों और मुकरियों के लिए भी जाने जाते हैं। Amir khusro in Hindi

इन्होंने अपने भाषा के लिए सबसे पहले हिंदवी का प्रयोग किया था । अमीर खुसरो फारसी के कवि थे । आपको बता दें की बलबन का पुत्र शाहजादा मुहम्मद( सुल्तान मुहम्मद) के अधीन ही अमीर खुसरो ने सेवा ग्रहण किया था ।मुहम्मद को ही सुल्तान-ए-मुहम्मद बोला जाता था ।

तोत-ए-हिन्द किसका उपनाम था?

तोत-ए-हिन्द अमीर खुसरो का उपनाम था । इन्होंने खुद को अपनी पुस्तक ‘नूर सीपीहिर(नौ स्वर्ग) में ‘तूतिए हिन्द’ अथवा ‘हिन्दी का तोता’ कहा है ।  इसके अलावा निजामुद्दीन औलिया ने इनको तुर्क अल्लाह की उपाधि दिया था । Amir khusro in Hindi

अमीर खुसरो ने कौन से ग्रंथ की रचना की थी?

किरान-उस-सादेन- आपको बता दें की अपनी इसी ग्रंथ में अमीर खुसरो ने भारतीय पान की प्रशंसा किया है ।

मिफ़ता-उल-फ़ुतूह-इसमें जलालउद्दीन खिलजी के विजय अभियानों का वर्णन हुआ है ।

खजाइन-उल-फ़ुतूह-अमीर खुसरो ने इसी में कहा है की शतरंज का खेल भारत का ही देंन है ।

आशिका-इसमें खीज्रखान और गुजरात के कर्णदेव की पुत्री के प्रेम संबंधों की चर्चा हुआ है ।

खड़ी हिन्दी का सबसे पहले प्रयोग अमीर खुसरो ने ही किया था ।

तुगलकनामा इनकी अंतिम मसनवी थी । इसमें गायसुद्दीन के बंगाल विजय का वर्णन हुआ है ।

इसके अलावा भी लैला मजनू, सिरी फरहाद, तारीख-ए-दिल्ली और अफजल उल फवाइद हैं,हस्त-बिहिस्त आदि हैं।

इनकी कविता ब्रजभाषा की पहली कविता की उदाहरण माना जाता है।  अवधि, हिन्द,रेखता आदि।

सितार के आविष्कारक अमीर खुसरो थे । इन्होंने ईरानी तमूरे और भारतीय वीणा को मिलाकर सितार का निर्माण किया कौववाली के जनक अर्थात खयाल गायकी के जनक ।

अमीर खुसरो के गुरु कौन थे?

इनके गुरु निजामुद्दीन औलिया थे जिन्होंने अमीर खुसरो को ‘तुर्कअल्लाह’ की उपाधि दी थी ।

अमीर खुसरो की मृत्यु कब हुई थी?

अमीर खुसरो की मृत्यु October 1325 ईस्वी में हुई थी । आपको बता दें की निजामुद्दीन औलिया के मृत्यु के 6 महीने पश्चात ही इनकी भी मृत्यु हो गई थी ।

अमीर खुसरो ने कितने सुल्तानों का शासनकाल देखा था?

अमीर खुसरो ने कुल आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था-नासिरुद्दीन महमूद, बलबन, कैकूवाद, जललउद्दीन खिलजी,  अलाउद्दीन खिलजी, मुबारकशाह और गायसुद्दीन तुगलक आदि । Amir khusro in Hindi

Related Post

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि अमीर खुसरो कौन थे और इन्होंने कौन से कार्य किए। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Amir khusro in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Amir khusro in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Amir khusro in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Amir khusro in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!