Important Gyan GK questions in Hindi 2021-2022

Important Gyan GK questions in Hindi 2021-2022

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में हम आपके लिए एक नई सीरीज शुरू कर रहे हैं जिसमें आपको हर 10 दिन में नए प्रश्न उत्तर मिलेंगे जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे ।यहाँ पर आपको अनलिमिटेड प्रश्नोत्तरी मिलेगा । आप नियमित इसका अभ्यास करें । ये प्रश्न उत्तर सभी विषयों से संबंधित होगा । लेकिन आज हम आपको केवल इतिहास का ही बता रहे हैं । GK questions in Hindi 2021

GK questions in Hindi 2021-2022

प्रश्न:-किस संधि से इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और ऑडिशा के दीवानी अधिकार मिले थे?

उत्तर:-यह अधिकार इलाहाबाद की संधि से मिला था जो 16 अगस्त 1765 ईस्वी में हुआ था ।

प्रश्न:-किस अधिनियम द्वारा नियंत्रण मण्डल की स्थापना किया गया था?

उत्तर:-पिट्स इंडिया एक्ट 1784 ईस्वी के तहत

प्रश्न:-जब तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध हुआ तो उस समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर:-लॉर्ड कार्नवालिस(1786-1793)

प्रश्न:-जब झांसी का विलय ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ तो झांसी का ब्रिटिश एजेंट था?

उत्तर:-मेजर एलिस

प्रश्न:-बाँड़ीवाश का युद्ध हुआ था?

उत्तर:-ब्रिटिश और फ्रांसीसी कॉम्पनियों का मध्य 1760 ईस्वी में ।

प्रश्न:-1831 का बलाकोट का युद्ध लड़ा गया था?

उत्तर:-राजा रणजीत सिंह और सैयद अहमद बरेलवी के मध्य

प्रश्न:-किस यूरोपीय कंपनी ने ‘नीले जल की नीति’ को अपनाया था?

उत्तर:-पुर्तगाली कंपनी ने

प्रश्न:-पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया पुस्तक थी?

उत्तर:-दादा भाई नैरोजी की

प्रश्न:-‘धन के निस्कासन’ सिद्धांत को भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस ने स्वीकार किया?

उत्तर:-1896 ईस्वी में

प्रश्न:-1938 भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस द्वारा स्थापित योजना समिति(नैशनल प्लैनिंग कॉमिटी) का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर:-जवाहर लाल नेहरू थे ।

प्रश्न:-गुलमगिरी पुस्तक का लेखक कौन थे?

उत्तर:-ज्योतिबा फुले ने GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-शिक्षा नीति में ‘Filtration Policy’  के प्रतिपादक थे?

उत्तर:-मैकाले ने

प्रश्न:- किसने वैदिक ग्रंथों का बांग्ला भाषा में अनुवाद प्रकाशित किया था?

उत्तर:-रवींद्र नाथ टैगोर ने

प्रश्न:-भारत में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था?

उत्तर:-बंगाल गजट था । GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-आत्मीय सभा की स्थापना किया था?

उत्तर:-राजा राम मोहन राय ने

प्रश्न:-1946 ईस्वी में अंतरिम सरकार में रेल मंत्री थे?

उत्तर:-आसफ अली GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-सांप्रदायिक पंचाट का जनक कौन था?

उत्तर:-रैमजे मैक्डॉनल्ड GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-व्यक्तिगत सत्याग्रही के प्रथम सत्याग्रही विनोवाभावे को चुना गया था लेकिन दूसरे सत्याग्रही कौन था?

उत्तर:-पंडित जवाहर लाल नेहरू को

प्रश्न:-प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम किस गवर्नर जनरल के काल में लागू हुआ था?

उत्तर:-लॉर्ड कर्जन के काल में 1904 ईस्वी मेंGK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-रवींद्र नाथ टैगोर के सुझाव पर बंगाल विभाजन का दिन 16 ऑक्टोबर 1905 में मनाया गया था?

उत्तर:-रक्षा बंधन दिवस के रूप में GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-मद्रास में कांग्रेस के 1927 के अधिवेशन के अध्यक्ष थे?

उत्तर:-डॉक्टर एम ए अंसारी । इसी समय साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव पास किया गया था ।

प्रश्न:-किसने मौलिक अधिकारों के प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया था जो 1931 में INC के कराची अधिवेशन में पारित हुआ था?

उत्तर:-पंडित जवाहर लाल नेहरू ने । GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-दिल्ली के लाल किले में बचाव पक्ष के वकीलों का नेतृत्व आजाद हिन्द फौज के मुकदमे में किया था?

उत्तर:-भूलाभाई देसाई ने । GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-1942 में भारत छोड़ो प्रस्ताव का समर्थन किया था?

उत्तर:-सरदार बल्लभ भाई पटेल ने

प्रश्न:-मोहन दास करम चंद गांधी ने किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिया था?

उत्तर:-1901 के अधिवेशन में

प्रश्न:-ए ओ हुएम का जीवनिकार कौन हैं?

उत्तर:-विलियम बेडरबर्न GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-किसने डब्ल्यू सी बेनर्जी का नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में (1885) के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया था?

उत्तर:- ए ओ हुएम ने

प्रश्न:-ब्रह्म समाज की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?

उत्तर:- ब्रह्म समाज की स्थापना 1828 ईस्वी में कलकत्ता में राजा राम मोहन राय ने किया था ।

प्रश्न:-आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म सुधार का पहला आंदोलन कौन था?

उत्तर:- आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म सुधार का पहला आंदोलन ब्रह्म समाज था ।

प्रश्न:-धर्म सभा के संस्थापक कौन थे?

उत्तर:-राधकांत देव थे ।

प्रश्न:-सती प्रथा का अंत कब हुआ?

उत्तर:-सती प्रथा का अंत 1829 में हुआ था । इसके लिए राजा राम मोहन ने बहुत ज्यादा प्रयास किया था ।

प्रश्न:-आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:- आर्य समाज की स्थापना 1875 में मुंबई में हुई थी । आर्य समाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने किया था । GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था?

उत्तर:- स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम मूलशंकर था । GK questions in Hindi

प्रश्न:-वह अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है? GK questions in Hindi 2021

उत्तर:-एकवा रेजिया अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है ।

प्रश्न:-क्लोरो फ़्लोरो कार्बन को और किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर:-क्लोरो फ़्लोरो कार्बन को फ्रेऑन नाम से जाना जाता है ।

प्रश्न:-आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता कौन है?

उत्तर:-आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता जान डोलटन है ।

प्रश्न:-रक्त के थक्का बनने में सहायक बीटामीन होता है?

उत्तर:-रक्त के थक्का बनने में सहायक बीटामीन K होता है ।

प्रश्न:-खट्टे फलों में पाया जाता है?

उत्तर:-खट्टे फलों में साइट्रिक पाया जाता है ।

प्रश्न:-कौन से दो रंग मिलकर हरा रंग बनाते हैं?

उत्तर:-नारंगी और बैंगनी रंग मिलकर हरा रंग बनाते हैं ।

प्रश्न:-लोक सभा में किस आधार पर सीटों का आबंटन होता है?

उत्तर:-लोक सभा में जनसख्या के आधार पर सीटों का आबंटन होता है

प्रश्न:-भौतिक वातावरण में क्या क्या आता है?

उत्तर:-भौतिक वातावरण में जल, मृदा, वायु, प्रकाश और ताप आता है ।

प्रश्न:-किस पद के व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है?

उत्तर:-राज्यपाल को । GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर:-5 वर्ष का होता है । GK questions in Hindi 2021

प्रश्न:-राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है?

उत्तर:-राज्यपाल के सिफारिश पर राष्ट्रपति कर सकता है ।

प्रश्न:-राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर:-राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है

प्रश्न:-राज्यपाल का वेतन किस कोष से आता है?

उत्तर:-राज्यपाल का वेतन किस राज्य की संचित निधि द्वारा आता है?

प्रश्न:-राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है?

उत्तर:-राज्यपाल अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को देता है ।

प्रश्न:-भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं थी?

उत्तर:-उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न:-राज्य की मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर:-राज्यपाल

प्रश्न:-भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?

उत्तर:-सरोजनी नायडू GK questions in Hindi 2021

Latest PostGK questions in Hindi 2021

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को GK questions in Hindi 2021-2022 के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। GK questions in Hindi 2021-2022

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। GK questions in Hindi 2021-2022

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । GK questions in Hindi 2021-2022

Leave a Comment

error: Content is protected !!