कादिरी सिलसिला की स्थापना किसने किया था Qadri Silsila in Hindi

कादिरी सिलसिला की स्थापना किसने किया था Qadri Silsila in Hindi

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है। आज हम सूफ़ीवाद में कादिरी सिलसिला के बारे में विस्तार से बताएंगे । आज का यह लेख आप लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है। आप अंत तक इस लेख को जरूर पढ़ें । Qadri Silsila in Hindi

आज हम जानेंगे की कादिरी सिलसिले की स्थापना किसने किया था। इनकी प्रमुख उपाधियाँ क्या थीं । भारत में कादिरी सिलसिले के संस्थापक कौन थे । Qadri Silsila in Hindi

कादिरी सिलसिले का विस्तार

कादिरी सिलसिले का विस्तार उत्तर भारत और दक्कन में था । इसके संस्थापक बगदाद के अब्दुल कादिर जिलनी थे। इन्होंने लगभग 99 उपाधियाँ थी।

पिरान-ए-पीर(संतों के संत), महबूब-ए-सुभानी(ईश्वर के प्रिय) और पीर-ए-दस्तगिरी। इनकी प्रमुख उपाधियाँ थीं।

भारत में कादिरी सिलसिले के संस्थापक

भारत में इस सिलसिले के संस्थापक नियामत-उल्ला कादिरी और मखदूम जिलानी थे। आगे चलकर इनके पुत्र शेख हामिद गंज बखस ने अपने पिता के इस सिलसिले को आगे बढ़ाया था । Qadri Silsila in Hindi

शेख हमीद गंज बक्स के दो पुत्र थे एक थे अब्दुल कादिर और दूसरे थे शेख मूसा थे ।

शेख मूसा और अकबर

शेख मूसा को अकबर ने 5000 का मनसबदार बनाया था जबकि अब्दुल कादिर ने कोई भी पद लेने से इनकार कर दिया था। Qadri Silsila in Hindi

आपको बता दें की अब्दुल कादिर आगरा अर्थात फतेहपुर सीकरी छोड़कर उच्छ चले गये क्योंकि अकबर ने इनकी एक बीघा जमीन वापस ले लिया था। Qadri Silsila in Hindi

मियां मीर और शाहजहां

सैय्यद मीर मोहम्मद(मियां मीर) ने कादरी सिलसिले को आगे बढ़ाया था ये शाहजहां के समकालीन थे । शाहजहां के पुत्र दारा का इनपर काफी प्रभाव था । स्वर्णमंदिर की नीव मियामीर ने ही रखा था। Qadri Silsila in Hindi

मियांमीर की मृत्यु के बाद इनके शिष्य मुल्लाबक्शी से दारा ने शिष्यता ली थी।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कादिरी सिलसिले की स्थापना किसने किया था। इनकी प्रमुख उपाधियाँ क्या थीं । । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Qadri Silsila in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Qadri Silsila in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।  Qadri Silsila in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!Qadri Silsila in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!