Shattari Silsila in Hindi

सूफी संत कृष्ण को औलिया कहते थे-सत्तारी सिलसिला-Shattari Silsila in Hindi

Contents hide

Shattari Silsila in Hindi

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण सिलसिले के बारे में बात करेंगे । आज का विषय है सत्तारी सिलसिला । Shattari Silsila

सत्तारी सिलसिला की स्थापना किसने किया था?

सत्तारी सिलसिले की स्थापना अब्दुल्ला सत्तारी द्वारा जौनपुर में की गई थी । इन्होंने लोदी वंश के समय में इसकी स्थापना किया था। आपको बता दें की इस सिलसिले को ईरान और मध्य एशिया में ‘इशकिया’ और तुर्की में विस्टामिया बोला जाता था । Shattari Silsila

वैसे सुततारी एक उपाधि होता था जिसका अर्थ है ‘गति’ । इस सिलसिले का जन्म सुहारावर्दी सिलसिले से हुआ था। ये शाहबुद्दीन सुहावर्दी के वंशज थे । Shattari Silsila

अब्दुल्ला सत्तारी की मजार कहाँ है?

अब्दुल्ला सत्तारी जौनपुर को छोड़कर मालवा चले गए । इनकी मजार मांडू में है जो मालवा की राजधानी है । अब्दुल्ला सत्तारी सैनिकों के साथ चलते थे जो इनके एक तरह से अंगरक्षक थे । इनका केंद्रविंदु मध्य प्रदेश और गुजरात में है । Shattari Silsila

शाह मोहम्मद गौस ग्वालियरी

ये गुजरात के थे । आपको बता दें की हुमायूँ इनकी बहुत ज्यादा इज्जत करता था । अकबर ने संगीत की शिक्षा इन्हीं से प्राप्त किया था । इन्होंने ने श्रीकृष्ण को औलिया(संत) कहा था । Shattari Silsila

इनको संगीत जगत में कुतुब यानि चंद्रमा के नाम से जानते थे लोग । संगीत के ऊपर इनकी दो पुस्तकें थीं- Shattari Silsila

  1. जवाहिर-ए-खमजा
  2. आवाद-ए-गौसीया

ग्वालियर में ही इनको दफन किया गया था जो की एक बहुत ही पवित्र स्थान है ।

शाहवजीउद्दीन

ये गौस के शिष्य थे और ये जाकर गुजरात में बस गये थे । Shattari Silsila

सत्तारी सिलसिले के संतों ने हिन्दू और मुसलमान दोनों धर्मों के विचारों और रीतियों में सामंजस्य स्थापित करके उन्हें एक दूसरे के निकट लाने का भरपूर प्रयास किया था । इस पंथ के सूफियों ने भी सुहारावर्दी सिलसिले की भांति लौकिक सुविधाओं से पूर्ण आरामदायक जीवन व्यतीत किया था । Shattari Silsila

प्रश्न:-किस सिलसिले के ईरान और मध्यएशिया में और तुर्की में विस्टामिया बोला जाता था

उत्तर:-सत्तारी सिलसिला को ।

प्रश्न:-सत्तारी सिलसिला की स्थापना किसने किया था?

उत्तर:-सत्तारी सिलसिला की स्थापना अब्दुल्ला सत्तारी ने किया था ।

प्रश्न:-सत्तारी सिलसिला का जन्म किस सिलसिले से हुआ था?

उत्तर:-सत्तारी सिलसिला का जन्म सुहारावर्दी सिलसिले से हुआ था ।

प्रश्न:-अब्दुल्ला सत्तारी की मजार कहाँ पर है?

उत्तर:-अब्दुल्ला सत्तारी की मजार मांडू(मालवा की राजधानी) में है ।

प्रश्न:-सत्तारी सिलसिला के कौन संत अंगरक्षक लेकर चलते थे ?

उत्तर:-अब्दुल्ला सत्तारी सदैव अंगरक्षक लेकर चलते थे ।

प्रश्न:-संगीत की शिक्षा अकबर ने सत्तारी सिलसिला के किस संत से लिया था?

उत्तर:-शाह मोहम्मद गौस ग्वालियरी से लिया था ।

प्रश्न:-सत्तारी सिलसिला के कौन संत कृष्ण को औलिया पुकारते थे?

उत्तर:-शाह मोहम्मद गौस ग्वालियरी कृष्ण को औलिया पुकारते थे ।

प्रश्न:-कुतुब(चंद्रमा) किसका उपनाम था?

उत्तर:-शाह मोहम्मद गौस ग्वालियरी का उपनाम था ।

प्रश्न:-सत्तारी सिलसिला के किस संत की हुमायूँ बहुत ज्यादा इज्जत करता था?

उत्तर:-शाह मोहम्मद गौस ग्वालियरी की इज्जत हुमायूँ करता था ।

 Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि सत्तारी सिलसिले की स्थापना किसने किया था और इस सिलसिले की क्या विशेषता थी? Shattari Silsila

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा Shattari Silsila

और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Shattari Silsila

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Shattari Silsila

Leave a Comment

error: Content is protected !!