Tashkand Samjhauta kab hua

Tashkand samjhauta kab hua:-साथियों! आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की ताशकंद समझौता कब हुआ था? ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था? लाल बहादुर ताशकंद क्यों गए? ताशकंद कौन से देश में है? ताशकंद समझौता कहाँ हुआ था? ताशकंद समझौते के समय रूस के प्रधानमंत्री कौन थे? ताशकंद समझौते के समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति कौन थे? ताशकंद समझौता किन देशों के बीच हुआ? ताशकंद में किसकी मृत्यु हुई थी? Tashkand samjhauta kab hua

Tashkand samjhauta kab hua

ताशकंद:-

इसको ताशकेंत भी कहा जाता है । यह प्रांत मध्य एशिया में स्थित है । ताशकंद उज्बेकिस्तान देश का एक प्रांत है और इसके उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित है । इस प्रांत की सही स्थिति सिर दरिया और तीयन शान पर्वतों के बीच में है । ताशकेंत प्रांत की राजधानी ताशकेंत शहर है । Tashkand samjhauta kab hua

ताशकंद किसकी राजधानी है?

ताशकेंत या ताशकंद उज्बेकिस्तान की राजधानी है । उज्बेकिस्तान एशिया के केन्द्रीय भाग में स्थित है और चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ है । इसके उत्तर में कजाकिस्तान, पूरब में ताजिकिस्तान, दक्षिण में तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान देश है । Tashkand samjhauta kab hua

ताशकंद समझौता कब हुआ था?

ताशकंद समझौता 4 जनवरी 1966 से शरू हुआ था और 10 जनवरी 1966 ईस्वी में समाप्त हुआ था ।

BIhar ke pratham mukhyamantri kaun the
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha
Bharat ke prathm rashtrapati kaun the
Simon Commission bharat kab aaya

ताशकंद समझौता किन देशों के बीच हुआ?

यह एक शांति समझौता था जो भारत और पकिस्तान के बीच 10 जनवरी 1966 ईस्वी को सम्पन्न हुआ था ।

ताशकंद समझौते के समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति कौन थे?

ताशकंद समझौते के तहत भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान एक राष्ट्रपति अयूब खान थे । इन दोनों ने ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किया था ।

लाल बहादुर ताशकंद क्यों गए?

1965 ईस्वी में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 महीने तक लगातार युद्ध चला था । इस युद्ध के चार महीने बाद रूसी क्षेत्र में पड़ने वाले ताशकंद में देश के शीर्ष नेता इकट्ठे हुए । पकिस्तान की तरफ से राष्ट्रपति अयूब खान भारत की तरफ से प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पहुंचे थे ।

जब शास्त्री जी ने हस्ताक्षर किया तो इनके उपर काफी दबाव आया । पकिस्तान को हाजी पीर & टीथवाल वापस करना पड़ा । इस कारण शास्त्री जी की काफी आलोचना हुआ और उनकी पत्नी भी खासा नाराज हुईं ।

Baksar ka yudh kab hua
Plasi ka yudh kab hua
sutkagendor
lothal kahan sthit hai

ताशकंद समझौते का प्रारूप क्या था?

  • दोनों देश अपने अपने झगड़ों को शांतिढंग से सुलझाएंगे और शक्ति का प्रयोग नहीं करेंगे ।
  • दोनों देशों के सशस्त्र सैनिक 25 फरवरी 1966 से पूर्व उस स्थान पर चले जाएंगे जहां वे 5 अगस्त 1965 के पूर्व थे ।
  • दोनों ही देश युद्ध विराम की शर्तों को बखूबी पालन करेंगे ।
  • दोनों देशों के बीच शिखर वार्ताएं जारी रहेगी । और राजनयिक सम्बद्ध स्थापित रहेगी ।
  • लोगों के निर्गमन पर रोक लगेगी ।
  • शरणार्थी और अवैध प्रवासी प्रश्न पर विचार विमर्श जारी रहेगी । हाल के संघर्ष में जब्त हुई संपत्ति लौटाने के प्रश्न पर विचार होगा ।
  • एक दूसरे के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे ।

ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था?

सोवियत प्रधानमंत्री कोसीजिन के प्रयास से भारत और पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता सम्पन्न हुआ था । Tashkand samjhauta kab hua

Koldihwa in Hindi
Neolithic Age in Hindi
Mesolithic Age in Hindi
Atharva Veda in Hindi

ताशकंद में किसकी मृत्यु हुई थी?

आपको बताते चलें की 11 जनवरी 1966 ईस्वी को लाल बहादुर शास्त्री जी की ताशकंद में मृत्यु हुई थी । ताशकंद समझौते के ठीक बाद इनकी दु:खद मृत्यु हो गई ।

ताशकंद समझौते का प्रभाव

जब यह समझौता सम्पन्न हुआ तो दोनों देशों की सेनाएं पूर्वत हो गईं जहां वे युद्ध से पूर्व थीं । इस समझौते से दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन संबंधों पर गहरा प्रभाव पड़ा । Tashkand samjhauta kab hua

लेकिन सबसे दु:खद बात यह हुई की इसी समझौते के तुरंत बाद हमारे देश के बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया । Tashkand samjhauta kab hua

Vakya ke kitne bhed hote hain

आज आपने क्या सीखा?

Important Gyan:आज हमने ताशकंद समझौते के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है । आशा है आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा । Tashkand samjhauta kab hua

अगर ताशकंद समझौते से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो हमसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें । Tashkand samjhauta kab hua

Leave a Comment

error: Content is protected !!