Purandar ki sandhi kab hui शिवाजी को किसने पहाड़ी चुहियाँ कहा था पुरंदर की संधि से पहले

Purandar ki sandhi:-आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की पुरंदर की संधि क्या थी? पुरंदर की संधि कब हुई? पुरंदर की? पुरंदर की संधि कब और किसके बीच हुई?

Purandar ki sandhi

पुरंदर की संधि

वैसे देखा जाए तो जहांगीर के शासन काल से ही मराठे दक्षिण की नीति में सक्रिय होना शुरू कर दिए थे । और साथ ही शाह जी मराठा नायक के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाते चले जा रहे थे ।

सबसे पहले 1646 ईस्वी में बीजापुर पर शिवाजी ने आक्रमण किया था । इसके बाद शिवाजी द्वारा कई आक्रमण और झड़पें हुई । लेकिन 1657 ईस्वी में शिवाजी की मुगलों से पहली मूठभेंड हुआ । मुगलों से यह मूठभेंड 1657 ईस्वी में रायगीर के पास हुआ था । Purandar ki sandhi

Tulsidas
Kabir das ke guru kaun the
Tashkand samjhauta kab hua
Bharat ka Pratham governor general Kaun tha

बीजापुर को शिवाजी ने बखूबी लूटा जिसमें सरदार अफजल खान की 1659 ईस्वी में हत्या हो गई ।  शिवाजी ने अफजल खान को बघनखे से पेट चीरकर मार डाला । यह एक घृणित अपराध था । Purandar ki sandhi

इसके बाद औरगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध शाइस्ता खान को नियुक्त किया लेकिन शिवाजी ने इसके हाथ के पंजे काट लिए लेकिन यह भागने में सफल हुआ । Purandar ki sandhi

BIhar ke pratham mukhyamantri kaun the
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha
Bharat ke prathm rashtrapati kaun the
Simon Commission bharat kab aaya

इस पर क्रुद्ध होकर औरंगजेब ने कहा की “इस पहाड़ी चुहिया ने नाक में दम कर रखा है । इसके बाद शिवाजी ने इनायत खान को बुरी तरह लूटा । Purandar ki sandhi

इन सब घटनाओं पर नजर रखते हुए औरंगजेब ने 1665 ईस्वी में शिवाजी के विरुद्ध “मिर्जा राजा जयसिह” को नियुक्त किया । Purandar ki sandhi

मिर्जा राजा जयसिंह ने काफी दक्षता देखाते हुए ‘भय और लोभ की नीति का पालन किया और शिवाजी के काफी सैनिकों को अपने पक्ष में कर लिया और 23 मार्च 1665 ईस्वी में मुग़ल सेना सासवाड़ की ओर प्रस्थान किया और पुरंदर का घेरा डाल दिया । Purandar ki sandhi

Plasi ka yudh kab hua
sutkagendor
lothal kahan sthit hai
kalibanga kahan sthit hai
Banwali

पुरंदर की संधि कब और किसके बीच हुई?

Purandar ki sandhi:काफी मसकक्त के बाद शिवाजी विवश हुए और संधि के लिए राजी हुए और विचार विमर्श के बाद 11 जून 1665 ईस्वी में एतिहासिक पुरंदर की संधि सम्पन्न हुई । यह संधि मिर्जा राजा जयसिंह और शिवाजी के बीच में हुई थी । Purandar ki sandhi

मुगलों की शर्ते:-

इस संधि के तहत शिवाजी को 23 किले और 4 लाख हूण की वार्षिक आय मुग़लों को देना पड़ा ।

शिवाजी के पास केवल 12 किले रह गए । इसमें से रायगढ़ का किला शिवाजी ने स्वयं बनवाया था ।

मुग़लों की सहायता शिवाजी को जब भी और जहां भी जरूरत पड़े करनी पड़ेगी ।

सांभा जी को मुगल दरबार का मनसबदार बनाया गया

आपको बताते चलें की पुरंदर का किला पुणे के निकट स्थित एक एतिहासिक किला है ।

शिवाजी की शर्तें:-

शिवाजी स्वयं मुगल दरबार में  नहीं जाएंगे लेकिन उनको आमंत्रण आएगा तो उपस्थित होंगे ।

अगर शिवाजी बीजापुर के नियंत्रण में कोंकण क्षेत्र के लिए दावा करेंगे तो उनको मुग़लों को 40 लाख का भुगतान करना होगा । Purandar ki sandhi

इस तरह बहुत मसकक्त के बाद पुरंदर की एतिहासिक संधि सम्पन्न हुई ।

FAQs: Purandar ki sandhi

प्रश्न:-मराठों का इतिहास किसने लिखा था?

उत्तर:-मराठों का इतिहास ग्रांट डफ महोदय ने लिखा था ।

प्रश्न:-शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?

उत्तर:- शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु गुरुराम दास थे ।

प्रश्न:-किसने कहा था की “मराठों का उदय एक अग्निकांड की भांति हुआ था?

उत्तर:-ग्रांट डफ महोदर ने कहा था ।

प्रश्न:-शिवाजी ने बीजापुर पर आक्रमण कब किया था?

उत्तर:-1646 ईस्वी में बीजापुर पर आक्रमण किया था ।

प्रश्न:-मसनद क्या था?

उत्तर:-ये गुरु के प्रतिनिधि हुआ करते थे ।

प्रश्न:-खालसा क्या था?

उत्तर:-जिनको गुरु ने स्वयं दीक्षा दिया हो ।

प्रश्न:-शिवाजी ने बघनखे से किसका पेट चीर दिए थे?

उत्तर:-अफजल खान का ।

प्रश्न:-पुरंदर का किला कहाँ है?

उत्तर:- पुणे में ।

प्रश्न:-शिवा जी के पास 12 किले रह गए थे, उसमें से कौन सा किला शिवा जी ने खुद बनाया था?

उत्तर:-रायगढ़ का किला स्वयं बनाया था ।

प्रश्न:-शिवाजी की मुग़लों से प्रथम मुठभेड़ कब हुई थी?

उत्तर:-1657 ईस्वी में हुई थी ।

Purandar ki sandhi:आज आपने क्या जाना? Important Gyan में हम आपको आज पुरंदर की संधि के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है की की पुरंदर की संधि क्या थी? पुरंदर की संधि कब हुई? पुरंदर की? पुरंदर की संधि कब और किसके बीच हुई?

Leave a Comment

error: Content is protected !!