Madras Mahajan Sabha की स्थापना किसके काल में हुआ था-2021-22?

Madras Mahajan Sabha की स्थापना किसके काल में हुआ था?

नमस्कार साथियों!

मद्रास महाजन सभा की स्थापना किसके काल में हुई?

लिटन की नीतियों के विरुद्ध प्रतिक्रिया मद्रास में भी देखने को मिली । इस समय रिपन का कार्यकाल था । यहाँ पर इस समय कुछ स्थानीय संगठन अस्तित्व में आए जिसमें एक संगठन था ‘मद्रास महाजन सभा’ । Madras Mahajan Sabha

मद्रास महाजन सभा की स्थापना किसने किया?

मद्रास महाजन सभा की स्थापना तीन लोगों ने मिलकर किया था । एम वीराघवाचारी, बी.  सुब्रहण्यम अय्यर और आनंद पी चारलू । इन तीनों महान लोगों के द्वारा इस सभा की स्थापना हो पाई।

मद्रास महाजन सभा की स्थापना कब हुआ था?

मद्रास महाजन सभा की स्थापना मई 1984 ईस्वी में हुआ था । आपको बता दें की मद्रास महाजन सभा का सम्मेलन 29 दिसंबर 1884 ईस्वी से 2 जनवरी 1885 ईस्वी में हुआ था ।

इस सम्मेलन में सभा ने विधान परिषदों का विस्तार किया, भारतीयों के प्रतिनिधित्व की और न्यायपालिका और राजस्व एकत्रित करने वाली सस्थाओं के पृथक्करण की मांग की थी ।

मद्रास महाजन सभा की स्थापना का उदेश्य क्या था?

इसका प्रमुख उदेश्य स्थानीय संगठनों के कार्यों को समन्वित करना था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप अपने जीवन में कैसे सफल हो सकते हैं। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Madras Mahajan Sabha

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Madras Mahajan Sabha

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Madras Mahajan Sabha

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Madras Mahajan Sabha

Leave a Comment

error: Content is protected !!