GK questions and answers in Hindi 2021

GK questions and answers in Hindi 2021

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ रोचक जानकारियाँ लेकर आए हैं। इस ज्ञान परक तथ्य का संबंध आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित है। ये सभी तथ्य IAS,PCS, UGS Net, SSC, Banking, Railway परीक्षाओं के लिए कारगर है। आप इसका नियमित अभ्यास करें । GK questions and answers in Hindi 2021

GK questions and answers in Hindi 2021

प्रश्न:-रॉबर्ट ब्रश फुट का संबंध किस क्षेत्र से था?

उत्तर:-ये एक भू-वैज्ञानिक थे ।

प्रश्न:-कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं?

उत्तर:-मेहरगढ़ से ।

प्रश्न:-चनहुदड़ों का उत्खनन हुआ था?

उत्तर:-जे एच मैके के निर्देशन में ।

प्रश्न:-हड़प्पा सभ्यता का कौन सा नगर तीन भागों में विभक्त था?

उत्तर:-धौलावीरा

प्रश्न:-सैन्धव मुद्राएं सर्वाधिक रूप में पाई गई हैं?

उत्तर:-एक शृंगी पशु के रूप में ।

प्रश्न:-आर्य भाषा भाषियों के मूल निवास को आर्कटिक प्रदेश माना है?

उत्तर:-बाल गंगाधर तिलक ने ।

प्रश्न:-दश राजाओं के युद्ध में भरतों के पुरोहित कौन था?

उत्तर:-वशिष्ट ऋषि थे ।

प्रश्न:-शतपथ ब्राह्मण का संबंध किस वेद से है?

उत्तर:-यजुर्वेद से ।

प्रश्न:-उपनिषद काल में अश्वपति कहाँ के राजा थे?

उत्तर:-काशी के

प्रश्न:-महासंघीक संप्रदाय का उदय हुआ था?

उत्तर:-वैशाली में

प्रश्न:-संथारा प्रथा का संबंध था?

उत्तर:-जैन संप्रदाय से । इसको सलेखना या समाधि मरण भी कहा जाता था ।

प्रश्न:-सेंडरोंकोटस का समीकरण चन्द्रगुप्त मौर्य से किसने स्थापित किया था?

उत्तर:-विलियम जोन्स ने ।

प्रश्न:-अशोक ने बराबर पर्वत(गुफा) किस संप्रदाय को भेंट किया था?

उत्तर:-आजीवक संप्रदाय को ।

प्रश्न:-अशोक किस अभिलेख में कहा था की “सभी मनुष्य मेरी संतान है”?

उत्तर:-प्रथम कलिंग शिलालेख I में कहा था ।

प्रश्न:-सीरिया जैसे पश्चिमी दूर देशों के साथ किस राजवंश ने अपना संबंध स्थापित किया था?

उत्तर:-मौर्य राजवंश ने ।

प्रश्न:-‘देवपुत्र’ की उपाधि धारण करने वाला राजवंश था?

उत्तर:-कुषाण वंश GK questions and answers in Hindi 2021

प्रश्न:-‘यौधयों’ का टकसाल केंद्र था?

उत्तर:-रोहतक । इसके अलावा सुनेत, सहारनपुर, देहरादून, लुधियाना, कांगड़ा।

प्रश्न:-वह प्रथम सातवाहन राजा जिसने अपने सिक्कों पर “राज शिर’” शब्द का अंकन किया था?

उत्तर:-गौतमी पुत्र शातकरनी ने  ।

प्रश्न:-चार अश्वमेध यज्ञ सम्पन्न किया था?

उत्तर:-वाकाटक वंश का प्रवरसेंन प्रथम ने  ।

प्रश्न:-समुद्र गुप्त के समय कांची का राजा कौन था?

उत्तर:-विष्णुगोप था । GK questions and answers in Hindi 2021

प्रश्न:-पर्णदत्त को किसने सौराष्ट का प्रांतपति बनाया था

उत्तर:-गुप्तवंशीय शासक स्कन्दगुप्त ने

प्रश्न:-पल्लव रथो में सबसे बड़ा था?

उत्तर:- पल्लव रथो में सबसे बड़ा था-धर्मराज रथ था।

प्रश्न:-अपने को ब्रह्म क्षत्रिय कहते थे?

उत्तर:-बंगाल के सेन वंशीय शासक ।

प्रश्न:-उत्तर भारत के वो राजा जिन्होंने राष्टकुटो का जमकर मुकाबला किया था?

उत्तर:-प्रतिहार और पाल वंशीय राजा ।

प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय वारंगल का राजा था?

उत्तर:-काकतीय शासक थे । GK questions and answers in Hindi 2021

प्रश्न:-मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि विकास हेतु किस विभाग की स्थापना किया था?

उत्तर:-दीवान-ए-कोही विभाग का ।

प्रश्न:-किसके काल में ब्लैक होल की घटना हुई थी?

उत्तर:-सिराजूदौला के काल में ।

प्रश्न:-‘बंगाल मे मुस्लिम पुनरजागरण के जनक’ थे?

उत्तर:-अब्दुल लतीफ़ । GK questions and answers in Hindi 2021

प्रश्न:-भारत में पहला रेलमार्ग कहाँ से कहाँ खुला था?

उत्तर:-डलहौजी के काल में बॉम्बे से ठाणे (1853)

प्रश्न:-गुलामगिरी रचना है?

उत्तर:-ज्योतिबाफुले की ।

प्रश्न:-हिन्द स्वराज नामक पुस्तक किस भाषा में लिखी गई थी?

उत्तर:-गुजराती भाषा में ।

प्रश्न:-अंग्रेजी कविता लिखने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

उत्तर:-काशी प्रसाद घोष थे ।

प्रश्न:-वह पुस्तक जो 1857 के विद्रोह का सरकारी इतिहास प्रस्तुत करता किया था?

उत्तर:-एट्टिन फिफ्टी सेवन(1857)

प्रश्न:-महात्मा गांधी के असहयोग के प्रस्ताव का समर्थन 1920 के कलकत्ता अधिवेशन में समर्थन किया था?

उत्तर:-मोतीलाल नेहरू ने ।

प्रश्न:-किसे भारतीय क्रांतिकारियों के जननी के रूप में जाना जाता है?

उत्तर:-मैडम कामा को

प्रश्न:-वह कौन सा ओपरेसन अभियान था जो अंग्रेजों ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए चलाया था?

उत्तर:-‘ओपेरेसन जीरो ओवर’

प्रश्न:-मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष थे?

उत्तर:-नवाब वकार-उल-मुशटैक हुसैन थे ।

प्रश्न:-प्रथम बार हिन्दू महासभा का गठन 1915 ईस्वी में हुआ था?

उत्तर:-हरिद्वार में।

प्रश्न:-भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास में किस पुस्तक का सहारा लिया गया था?

उत्तर:-आनंद मठ का  । इसकी रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने किया था ।

प्रश्न:-बिजौलीया कृषक आंदोलन का संबंध किस्से था?

उत्तर:- बिजौलीया कृषक आंदोलन का संबंध राजस्थान से था ।

प्रश्न:-भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया गया था?

उत्तर:-1935 में । GK questions and answers in Hindi 2021

प्रश्न:-झण्डा समिति के अध्यक्ष थे?

उत्तर:-जे बी कृपलानी थे ।

प्रश्न:-भाषा के आधार पर सबसे पहले किस राज्य का निर्माण किया गया था?

उत्तर:-आंध्र प्रदेश का

प्रश्न:-भारत पाकिस्तान सीमा का नाम है?

उत्तर:-रेकलिफ़ रेखा है ।

प्रश्न:-30 जनवरी 1948 ईस्वी को किसने कहा था “राष्ट्रपिता अब नहीं रहे” ।

उत्तर:-जवाहर लाल नेहरू ने

प्रश्न:-राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस वर्ष किया गया?

उत्तर:-1952 ईस्वी में GK questions and answers in Hindi 2021

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया GK questions and answers in Hindi 2021 के बारे में विस्तार से । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। GK questions and answers in Hindi 2021

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। GK questions and answers in Hindi 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । GK questions and answers in Hindi 2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! GK questions and answers in Hindi 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!