Who prepared the constitution for India in 1928?

Who prepared the constitution for India in 1928?

नमस्कार साथियों!

आखिर नेहरू रिपोर्ट तैयार करने के लिए किसने मजबूर किया और किसने नेहरू रिपोर्ट की एक सिरे से अस्वीकार कर दिया । फिर महात्मा गांधी ने किस तरह का लक्ष्य तय किया इस रिपोर्ट के माध्यम से ।

Who prepared the constitution for India in 1928

आज हम जानेंगे नेहरू रिपोर्ट के बारे में की नेहरू रिपोर्ट क्या था? नेहरू रिपोर्ट कब और किसने तैयार किया था? नेहरू रिपोर्ट 1928 किसकी अध्यक्षता में तैयार की गई थी ? नेहरू रिपोर्ट की सिफारिशें क्या थी? नेहरू रिपोर्ट के प्रावधान? नेहरू रिपोर्ट के सदस्य? । आदि बातों के बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे । Who prepared the constitution for India in 1928

नेहरू रिपोर्ट क्यों तैयार किया गया?

अनुदार पंथी राज्य सचिव लॉर्ड बिरकेन हेड का भारतीयों के ऊपर एक दोषारोपण था की भारतीय संवैधानिक सुधार के लिए ठोस प्रस्ताव नहीं बना पाएंगे या ये लोग असमर्थ हैं । बिरकेन हेड के हिसाब से एक ऐसा प्रस्ताव होना चाहिए जिसको सभी भारतीयों का जोरदार समर्थन प्राप्त हो!

यह बात कहने भर की देर थी की झटपट भारतीयों ने इस बात को आड़े लिया और इस प्रस्ताव क अंतिम रूप देने हेतु सन 1928 के फरवरी, मई और अगस्त महीने में एक सर्वदलीय अधिवेशन का आयोजन किया ।

यह अधिवेशन दिल्ली में हुआ और इसमें कुल 29 दलों ने भाग लिया था । आपको बता दें की यही प्रस्ताव आगे चलकर नेहरू रिपोर्ट के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।

नेहरू रिपोर्ट क्या था?

नेहरू रिपोर्ट भारतीयों के लिए एक चुनौती था । नेहरू रिपोर्ट भारत के लिए एक संविधान की रूपरेखा था जिसमें पूर्ण उत्तरदायी सरकार की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई थी।

नेहरू रिपोर्ट 1928 किसकी अध्यक्षता में तैयार की गई थी ?

नेहरू रिपोर्ट 1928 ईस्वी में मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में तैयार किया गया था ।

नेहरू रिपोर्ट के लेखक कौन थे?

नेहरू रिपोर्ट के लेखक मोतीलाल नेहरू ही थे । मोतीलाल नेहरू ने ही इस रिपोर्ट को लिखा था ।

नेहरू रिपोर्ट की सिफारिशें क्या थी?

नेहरू रिपोर्ट में कुछ इस प्रकार की सिफारिशें तैयार की गई थी-

  • एक डोमिनीयन स्टेट्स  की बात की गई थी । भारतीयों के पास एक डोमिनीयन स्टेट्स की हैसियत वाली सरकार होना चाहिए ।
  • सांप्रदायिक आधार पर अलग निर्वाचक मण्डल की मांग को स्वीकार करने की बात कही गई थी ।
  • जिन स्थानों पर मुसलमान लोग अल्पमत में है वहाँ पर उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार में स्थान आरक्षित होंगे, लेकिन जिन स्थानों पर वे बहुमत में हैं वहाँ आरक्षण की बात नहीं की जाएगी ।
  • नागरिकता को परिभाषित किया गया और मूल अधिकारों की बात की गई ।
  • वयस्कों के लिए मताधिकार की बात की गई ।
  • महिलाओं के लिए समान अधिकार की बात की गई ।
  • यूनियन बनाने की स्वतंत्रता, धर्म क राज्य से पृथक्करण करने की बात ।
  • गवर्नर जनरल की स्थिति संवैधानिक मुखिया भर की होगी ।
  • भारत एक संघ होगा और इसके नियंत्रण में केंद्र में द्विसदनीय विधान मण्डल रहेगा । मंत्रिमंडल सदन के प्रति उत्तरदाई होगा । Who prepared the constitution for India in 1928

नेहरू रिपोर्ट को किसने अस्वीकार किया?

आपको बताते चलें की  हर तरह से खिन्न हुए मुस्लिम वर्ग का एक बड़ा तबका अपने को हमेशा नेहरू रिपोर्ट से दूर रखने का प्रयास किया । मुस्लिम वर्ग एक दल का नेतृत्व मुहम्मद अली जिन्ना कर रहे थे । अतः इन्होंने नेहरू रिपोर्ट को एक सिरे से नकारते हुए अपना 14 सूत्रीय रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया । Who prepared the constitution for India in 1928

इन्होंने 1928 में लखनऊ में हुए सर्वदलीय सम्मेलन में इस नेहरू रिपोर्ट को नकार दिया और आगा खान एवं मुहम्मद शफ़ी के साथ हो लिए ।

इधर युवा और उग्रवादी राष्ट्रवादियों के अंदर इस रिपोर्ट में असंतोष की लहर उफान ले रहा था । ये लोग डोमिनीयन स्टेट्स की जगह पूर्ण स्वराज्य पर अड़े हुए थे । पूर्ण स्वराज्य के पक्षधर थे-जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बॉस, सत्यमूर्ति भक्त ।

डोमिनीयन स्टेट्स और पूर्ण स्वराज्य के बीच कलह?

डोमिनीयन स्टेट्स और पूर्ण स्वराज्य के बीच कलह प्रारंभ हुआ 1928 ईस्वी के कलकत्ता अधिवेशन में । जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बॉस, सत्यमूर्ति भक्त ने पूर्ण स्वराज्य की बात मनवाने पर आमादा थे । कलह बढ़ता ही जा रहा थी की इसी बीच किसी तरह महात्मा गांधी जी ने इस मसले को सुलझा दिया और साथ ही डोमिनीयन स्टेट्स को फिलहाल में स्वीकार कर लिया । Who prepared the constitution for India in 1928

पूर्ण स्वराज्य प्राप्त करने हेतु गांधी जी ने सरकार के सामने कितने वर्ष का लक्ष्य रखा?

इधर पूर्ण स्वराज्य और डोमिनीयन स्टेट्स के कलह का मामला तो सुलझ गया लेकिन गांधी जी रुकने वाले नहीं थे और सरकार के सामने के लक्ष्य चिपका दिए और कहे की अगर एक वर्ष के भीतर डोमिनीयन स्टेट्स पर आधारित संविधान को सरकार नहीं मानेगी तो पूर्ण स्वराज्य से कम बात नहीं माना जाएगा और इस लक्ष्य को पाने के लिए हम सविनय अवज्ञा आंदोलन भी चलाएंगे । Who prepared the constitution for India in 1928

नेहरू रिपोर्ट के सदस्य

11 मई 1928 में बंबई में सम्पन्न हुए सर्वदलीय सम्मेलन में एक सात सदस्यीय समिति की स्थापना की गई जिसको भारत के संविधान हेतु सिद्धांतों का निर्धारण करना था । Who prepared the constitution for India in 1928

इसमें अन्य सदस्य थे-सुभाष चंद्र बॉस, एम एस सरदार, तेज बहादुर सप्रू, मंगल सिंह,अली इमाम, जी आर प्रधान और कुरेशी ।

FAQs- Who prepared the constitution for India in 1928

प्रश्न:-नेहरू रिपोर्ट के लिए किसने चुनौती दिया था?

उत्तर:-अनुदार पंथी राज्य सचिव लॉर्ड विरकेन हेड ने ।

प्रश्न:-नेहरू रिपोर्ट के लिए सम्मेलन कब हुआ था?

उत्तर:-फरवरी, मई और अगस्त के महीने में 1928 ईस्वी को ।

प्रश्न:-नेहरू रिपोर्ट के प्रथम सर्वदलीय सम्मेलन में कितने दल शामिल हुए थे?

उत्तर:-कुल करीब 29 दल थे जिसमें कांग्रेस के अतिरिक्त हिन्दू महासभा,मुस्लिम लीग, खिलाफत समिति, भरतीय ईसाई और राष्टीय उदारवादी संघ ।

प्रश्न:-नेहरू रिपोर्ट कब प्रस्तुत हुआ था?

उत्तर:-28 अगस्त 1928 ईस्वी को नेहरू रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया था ।

प्रश्न:-डोमिनीयन स्टेट्स को लेकर संघर्ष कब प्रारंभ हुआ था?

उत्तर:-1928 ईस्वी के कलकत्ता अधिवेशन में ।

प्रश्न:-नेहरू रिपोर्ट के खिलाफ किसने अपना चौदह सूत्रीय फार्मूला प्रस्तुत किया था? उत्तर:-मुहम्मद अली जिन्ना ने ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Who prepared the constitution for India in 1928 क्या था?। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Who prepared the constitution for India in 1928

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Who prepared the constitution for India in 1928

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Who prepared the constitution for India in 1928

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Who prepared the constitution for India in 1928

Leave a Comment

error: Content is protected !!