Gandhi Irwin samjhauta kab hua

Gandhi Irwin samjhauta kab hua

साथियों!

आखिर क्या ऐसी जरूरत आन पड़ गई की आनन फानन में गांधी इरविन समझौता सम्पन्न किया गया? गांधी इरविन समझौते को कब कांग्रेस ने मंजरी दिया था, जानिए Important Gyan के साथ! इसके अलावा हमने इस लेख के अंत में एक quiz भी दिया है । पहले आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें इसके बाद उस क्विज को जरूर हल करें । इससे आपके ज्ञान की परख होगी । Gandhi Irwin samjhauta

Gandhi Irwin samjhauta

आज हम जानेंगे की गांधी-इरविन समझौता दिल्ली में कब हस्ताक्षरित हुआ? गांधी इरविन समझौता की मध्यस्थता किसने की? गांधी-इरविन समझौता कहां हुआ था ? दिल्ली समझौता 1931? गांधी-इरविन को दो महात्मा किसने कहा? गांधी इरविन पैक्ट अथवा दिल्ली समझौता क्या था? गांधी-इरविन समझौता को और किस नाम से जाना जाता है?

गांधी-इरविन समझौता कब हुआ?

प्रथम गोलमेज सम्मेलन के बाद एक ऐसा सम्मेलन या वार्ता था जिसमें ब्रिटिश राज ने भारतीयों को बराबर का दर्जा दिया था । यह प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवंबर 1930 ईस्वी को हुआ था । Gandhi Irwin samjhauta

अब बारी थी दूसरे गोलमेज सम्मेलन की जो 05 मार्च 1931 ईस्वी को होना  था ।  इससे पहले ही ब्रिटिश राज को इस बात का भनक लग गया की अब बिना कांग्रेस के नैया चलने वाली नहीं है ।

अतः 05 मार्च 1931 ईस्वी को ही महात्मा गांधी और तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन के मध्य में एक समझौता पूरा हुआ जिसको गांधी-इरविन समझौता कहा जाता है । Gandhi Irwin samjhauta

गांधी-इरविन समझौता दिल्ली में कब हस्ताक्षरित हुआ?

इस समझौते के लिए गांधी-इरविन ने अपनी अपनी बात रखकर अपनी अपनी सहमति जताते हुए दिल्ली में 05 मार्च 1931 ईस्वी को हस्ताक्षर किया  था ।

गांधी-इरविन समझौता कहां हुआ था?

गांधी-इरविन समझौता 05 मार्च 1931 ईस्वी में दिल्ली में हुआ था । इससे छः दिन पहले ही भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी दी गई थी ।

गांधी-इरविन समझौता को और किस नाम से जाना जाता है?

गांधी-इरविन समझौता चूंकि दिल्ली में हुआ था इस लिए इसको दिल्ली समझौता के नाम से भी जाना जाता है । गांधी जी के इस समझौते से युवा वर्ग खासा नाराज था । Gandhi Irwin samjhauta

गांधी-इरविन समझौता की मुख्य बातें क्या थीं?

इरविन ने प्रमुख बातें स्वीकार किया

  • सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा कर दिया जाए, लेकिन हिंसा के आरोपियों को छोड़कर ।
  • भारतीयों को समुद्र के किनारे नमक बनाने का अधिकार मिला ।
  • विदेशी कपड़ों और भारतीय शराब वाले दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन ।
  • जिन्होंने आंदोलन के दौरान त्याग पत्र दिया था उनकी पुनः बहाली ।
  • जिनके आंदोलन के दौरान संपत्ति जब्त हुई थी उनकी संपत्ति वापस की जाय ।

गांधी जी ने कांग्रेस की ओर से निम्न प्रस्ताव रखा?

  • सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित कर दिया जाएगा ।
  • कांग्रेस का द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेना तय ।
  • कांग्रेस ब्रिटिश समान का बहिष्कार नहीं करेगी ।
  • पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की जांच की मांग गांधी जी छोड़ देंगे ।   

गांधी-इरविन समझौता को मंजुरी कब मिली?

गांधी-इरविन समझौता या दिल्ली पैक्ट को मंजुरी देने के लिए कराची में एक बैठक हुई थी । काँग्रेस ने प्रस्ताव पास कर दिया और क्रांतिकारियों के वीरता तथा बलिदान की जमकर तारीफ की । Gandhi Irwin samjhauta

गांधी-इरविन प्रस्ताव को किसने तैयार किया था?

गांधी-इरविन प्रस्ताव को गांधी जी ने तैयार किया था जो कराची में पास किया गया था । यह सत्र एक यादगार सत्र साबित हुआ था ।

गांधी-इरविन को दो महात्मा किसने कहा?

गांधी इरविन समझौते को दो महात्मा सरोजनी नायडू ने कहा था ।

Gandhi Irwin samjhauta UPSC

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों Gandhi Irwin samjhauta kab hua tha। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Gandhi Irwin samjhauta

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Gandhi Irwin samjhauta

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Gandhi Irwin samjhauta

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!