Alamgirpur kis nadi ke kinare Sthit hai-गंगा यमुना दोआब में फैली उत्तर कालीन स्तर

Alamgirpur kis nadi ke kinare Sthit hai-गंगा यमुना दोआब में फैली उत्तर कालीन स्तर

alamgirpur-important-gyan-

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज के इस लेख में हम आप लोगों के आलमगीरपुर के बारे में ज्ञान देंगे। हमारे लेख का विषय है-आलमगीरपुर कहाँ स्थित है,यह किस नदी के किनारे बसा है, इसकी खोज किसने किया था,इसकी क्यों प्रसिद्ध है और इसकी क्या विशेषताएं हैं। Alamgirpur kis nadi ke kinare Sthit hai

इससे पहले के लेख में हम आपको सैन्धव कालीन अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में बताएं हैं, अगर आप लोगों ने वो लेख नही अभी तक पढ़ा है तो आप जरूर पढ़ें । इसका लिंक हमने आपको नीचे दे दिया है । Alamgirpur kis nadi ke kinare Sthit hai

आलमगीरपुर

आलमगीरपुर यूपी के मेरठ जिले में है ।यह मुख्य रूप से सहारनपुर के बड़ागाँव और हुलास में पड़ता है। यहाँ की खुदाई से हड़प्पा सभ्यता के अवशेष मिला है । यह इस सभ्यता पहला चरण उत्तरकालीन स्तर का द्योतक है ।

आलमगीरपुर यमुना के सहायक हिंडन नदी के किनारे बसा है । इसकी खोज 1958 ईस्वी में यज्ञदत्त शर्मा ने किया था । 

आलमगीरपुर के खुदाई से मुख्य रूप से मृदभांड, मनके और मृतपिण्ड(Cakes), एक गर्त से रोटी बेलने की चौकी और कटोरे के टुकड़े प्राप्त  हुआ है ।इनमें से कुछ के ऊपर सैन्धव लिपि के दो अक्षर अंकित है । यहाँ से मिले कुछ बर्तनों पर मोर, त्रिभुज और गिलहरी का अंकन हुआ है । Alamgirpur kis nadi ke kinare Sthit hai

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की यहाँ से न यहाँ से मातृदेवी की मूर्ति मिली है और न ही मोहर मिली है । यह स्थल मुख्य रूप से गंगा-यमुना के दोआब तक फैला हुआ है । 

यह हड़प्पा स्थल का सबसे पूर्वी स्थल है जो इसकी अंतिम अवस्था को सूचित करता है ।

आलमगीरपुर किस नदी के किनारे स्थित है?

आलमगीरपुर यूपी के मेरठ जिले में  यमुना की सहायक हिंडन नदी के किनारे स्थित है।

आलमगीरपुर कहाँ है?

आलमगीरपुर यूपी के मेरठ जिले में है । यह स्थल गंगा-यमुना के दोआब तक फैला हुआ है । 

आलमगीरपुर की खोज किसने किया?

आलमगीरपुर की खोज 1958 ईस्वी में भारत सेवक समाज द्वारा किया गया था लेकिन इसके काम को आगे बढ़ाया था ‘यज्ञ दत्त शर्मा जी’ ने ।  यहाँ की खुदाई से हड़प्पा सभ्यता के अवशेष मिला है । आपको बता दें यह इस सभ्यता पहला चरण उत्तरकालीन स्तर का द्योतक है ।  

आलमगीरपुर क्यों प्रसिद्ध है?

यह हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक पूर्वी स्थल है और सैन्धव सभ्यता के अंतिम स्तर को दर्शाता है जैसा की नीचे के चित्र में दर्शाया गया है । यह गंगा यमुना दोआब में पहला स्थल है जिस स्थल से हड़प्पा कालीन अवशेष मिले हैं । 

alamgirpur-important-gyan--
जरा इधर भी देखिए । 

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि आलमगीरपुर कहाँ स्थित है और इसकी अन्य क्या विषताएं हैं। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Alamgirpur kis nadi ke kinare Sthit hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!