अब होगी नौकरियों की भरमार! Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi कंडक्टर और अन्य पदों के लिए

Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi कंडक्टर और अन्य पदों के लिए !

rajasthan-roadways-vacancy-2021-in-hindi_Important Gyan-

अब राजस्थान रोडवेज भर्ती जल्द ही प्रारंभ होने वाला है, क्योंकि रोडवेज विभाग ने सरकार को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेज दिया है  । आप लोगों के मन में यह गुदगुदी हो रही होगी की ये भर्ती आएगी कब? साथियों दिल थाम के रखिए,  इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं की ये भर्ती कब होगी और इसकी क्या प्रक्रिया है । बस थोड़ा धैर्य की जरूरत है, धैर्य ही सफलता की कुंजी है । Rajasthan roadways bharti 2021 

आपके जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान रोडवेज विभाग में  बहुत जल्द ही चालक, परिचालक तकनीकी कर्मचारी,एलडीसी,एटीआई और अकाउंट पद हेतु जल्द ही आवेदन जारी होने की संजोग बन रहे हैं। यह उन सभी  महिला और पुरुष वर्ग के लोगों के लिए है एक तोहफा होगा  जो अपने बेहतर भविष्य हेतु सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। Rajasthan roadways Bharti 2021

राजस्थान सरकार का यह बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बेहतर पहल होगा जिससे उनका भविष्य सँवर सके। अतः साथियों आपको चूकना नहीं है बस हमारे साथ बनें रहें और नियमित विज़िट करके इसका भरपूर लाभ उठायें । Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi

इस लेख में हम इस भर्ती से संबंधित सभी तरह की आधिकारिक सूचनाओं से अवगत कराएंगे जैसे ये भर्ती कब जारी होगी, कितनी सीटें होंगी, क्या योग्यता होगा और आप आवेदन कैसे कर पाएंगे । 

rajasthan-roadways-vacancy-2021-in-hindi_Important Gyan

Rajasthan roadways bharti के लिए notification कब जारी होगा?

राजस्थान सरकार ने जल्द ही आने वाले महीनों में  बेरोजगार उम्मीदवारों को कन्डक्टर और अन्य पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करने की संभावना व्यक्त किया है ।  

Rajasthan roadways bharti के लिए कितना पोस्ट है?

राजस्थान रोडवेज विभाग में कंडक्टर और अन्य पदों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप इसके आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी Notification में चेक कर सकते हैं-आवेदन करने की तारीख, उम्र सीमा,शैक्षिक योग्यता,आवेदन फीस,चयन प्रक्रिया,पदवार सूचना और अन्य भर्ती विवरण Important Gyan के द्वारा । Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi

वर्तमान समय में रोडवेज विभाग में 5000 पदों के लिए आगामी महीनों में जल्द ही भर्ती प्रक्रिया चालू हो जाएगी, जैसे ही सरकार से हरी झंडी मिल जाएगी । Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi

आपको बता दें की राजस्थान रोडवेज विभाग में कंडक्टर पद के लिए 8753 पदों की स्वीकृति है और इसमें से 2587 पद तो खाली पड़े हुए हैं और ड्राइवर पद के लिए 5124 पदों की स्वीकृति है। इस विभाग में परिचालक की काफी कमी बनी हुई है । Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi

Rajasthan roadways bharti आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

राजस्थान रोडवेज  विवरण 
पोस्ट नाम  कंडक्टर और अन्य पद  
टोटल पोस्ट  संभावित 5000 पद  
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आगामी महीनों में 
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन होगा
परीक्षा की तारीख होगी  फॉर्म भरने के बाद जारी होगा
Official Link यहाँ क्लिक करें
अब होगी इंतेजार की घड़ी समाप्त-दिल थाम के बैठें 

Rajasthan roadways bharti के लिए शैक्षिक योग्यता(Qualification) क्या है?

साथियों कंडक्टर और अन्य पदों के लिए  शैक्षिक योग्यता को लेकर आपके मन में हो रही उथलपुथल को हम शांत करते हुए बताते हैं की इसके लिए आपको पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता,लाइसेंस और अनुभव होना चाहिए।  इसका विवरण नीचे की तालिका में डियाग गया है । Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi

Rajasthan roadways Vacancy 2021 Eligibility क्या है?

 पद का नाम  शैक्षिक योग्यता
ड्राइवर पद के लिए  दसवीं पास,हेवी ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल का अनुभव 
कंडक्टर पद के लिए  दसवीं पास,कंडक्टर का लाइसेंस और बैज 
अन्य पदों के लिए  दसवीं पास,आईटीआई डिप्लोमा 

Rajasthan roadways bharti के लिए उम्र सीमा(Age Limit) क्या है?

साथियों राजस्थान रोडवेज विभग में विभिन्न पदों के लिए  उम्र सीमा का निर्धारण किया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है । इसका  अच्छे से अवलोकन करें! और साथ ही इसका ऑफिसियल notification भी चेक करें। Rajasthan roadways Vacancy 2021 in Hindi

उम्र सीमा(Age Limit) न्यूनतम /अधिकतम
न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना चाहिए
अधिकतम उम्र सीमा  35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए 
नोट:-आपको बता दें की आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी । जिसका विवरण आप इसके आधिकारिक Notification में जरूर चेक कर लें।

Rajasthan roadways bharti के लिए आवेदन फीस क्या है?

ये सर्वविदित है की रोडवेज विभाग में विभिन्न पदों के लिए  ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकृत होंगे । जिसके लिए राज्य सरकार ने कुछ आवेदन फीस निर्धारित किया है । उम्मीदवार इसके ऑफिसिएल Notification में लिखित विवरण के अनुसार जमा करें । संभावित आवेदन फीस इस प्रकार है । 

आवेदन फीस का विवरण श्रेणी के अनुसार  शुल्क विवरण 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए  /-
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए  /-
एससी/एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवार के लिए  /-

Rajasthan roadways bharti के लिए सैलरी(Salary) क्या है?

यह सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वैचारिक  प्रश्न होता है की जिस पद के लिए हम आवेदन कर रहे हैं उससे हम कितना इनकम कर सकते हैं । हालांकि सरकारी नौकरी पाना एक बहुत ही सौभाग्य की बात होती है । 

राजस्थान सरकार ने रोडवेज विभाग में विभिन्न पदों के लिए इसकी सैलरी और ग्रैड पे निर्धारित किया गया है जिसकी अधिसूचना जारी होते ही इसको अपडेट कर दिया जाएगा । इसके लिए और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके ऑफिसियल notification पर जरूर ध्यान दें । 

Rajasthan roadways bharti के लिए syllabus & Exam Pattern क्या है?

राजस्थान रोडवेज विभाग में विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । और आपके ट्रैड का हिसाब से ट्रैड परीक्षण टेस्ट भी कन्डक्ट होगा । इसके बाद डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेसन सम्पन्न होगा । 

इन विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का पैटर्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। पूरे 100 अंक का पेपर होगा और परीक्षा का समय दो घंटे का होगा साथ ही इसका सीलेबस इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड हो जाएगा जैसे ही इसका विज्ञापन प्रकाशित होगा । ट्रैड के हिसाब से 50 

Rajasthan roadways bharti के लिए कैसे अप्लाइ करें?

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की इस पद के लिए ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार कीये जाएंगे अतः आप इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर नियमित विज़िट करते रहें ।

जब आप इसके होम पेज पर विज़िट करेंगे तो नीचे बाएं साइड में आपको “Recruitment advertisement” का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक दें और जैसे ही आप क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अप्लाइ करने का और notification की सारी डिटेल्स मिल जाएगी जब राजस्थान सरकार ग्राम सेवक पद के लिए विज्ञप्ति जारी करेगी । 

इस पर भी नजर डाले

Rajasthan roadways Bharti 2021

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि राजस्थान रोडवेज विभाग में विभिन्न पदों के  लिए भर्ती की विज्ञप्ति कब जारी होगी और इसके लिए क्या योग्यता निर्धारित किया गया है। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। 

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-

Leave a Comment

error: Content is protected !!