50 GK questions and answers in hindi-प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण

50 GK questions and answers in hindi-प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण

Important Gyan इस सिरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए 50 सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं आप इसका अभ्यास करें और नियमित पढ़ें । आगे भी हम ऐसे रोचक तथ्य आप लोगों के सामने लेकर आएंगे। 50 GK questions and answers in hindi

प्रश्न:-संघावो गुफा पूरास्थल का संबंध है?

उत्तर:-संघावो गुफा पूरास्थल का संबंध मध्य पुरा पाषाण काल से है ।

प्रश्न:-अशोक ने अपने किस शासकीय वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा किया था?

उत्तर:-अशोक ने अपने 20 वर्षे वें शासकीय वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा किया था

प्रश्न:-पाटलिपुत्र का संस्थापक कौन था?

उत्तर:-पाटलिपुत्र का संस्थापक उदयभद्र था

प्रश्न:-अशोक ने किस अभिलेख में करों में रियायत दिया था?

उत्तर:-अशोक ने लुम्बिनी अभिलेख में करों में रियायत दिया था ।

प्रश्न:-बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश किस शिष्य को दिया था?

उत्तर:- बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश सुभद्र शिष्य को दिया था

प्रश्न:-वृहदारण्यक उपनिषद में आजातशत्रु को शासक बताया गया है?

उत्तर:- वृहदारण्यक उपनिषद में आजातशत्रु को काशी का शासक बताया गया है

प्रश्न:-लोथल का गोड़ीबाड़ा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ था?

उत्तर:- लोथल का गोड़ीबाड़ा अच्छी तरह से भोगवा नदी से जुड़ा हुआ था

प्रश्न:-कंबोडिया में अँकोरवाट का मंदिर किसको समर्पित है?

उत्तर:- कंबोडिया में अँकोरवाट का मंदिर विष्णु को समर्पित है ।

प्रश्न:-किसने अजमेर में सरस्वती मंदिर नामक एक शिक्षा संस्था की स्थापना किया था?

उत्तर:-विग्रहराज विसलदेव ने ।

प्रश्न:-अरब यात्रियों ने स्वर्ण गृह किस स्थान को कहा है?

उत्तर:- अरब यात्रियों ने स्वर्ण गृह मुल्तान के स्थान को कहा है?

प्रश्न:-गज-ए-शिकंदरी और गज इलाही में अंतर है?

उत्तर:- गज-ए-शिकंदरी और गज इलाही में अंतर है-39:41 का ।

प्रश्न:-प्लासी के युद्ध में पराजित होने के बाद सिराजूदौला ने भागने के लिए  किस वाहन का प्रयोग किया था?

उत्तर:- प्लासी के युद्ध में पराजित होने के बाद सिराजूदौला ने भागने के लिए  पालकी का प्रयोग किया था

प्रश्न:-रहनुमाई मजदयासन सभा की स्थापना किया था?

उत्तर:- रहनुमाई मजदयासन सभा की स्थापना पारसियों ने किया था ।

प्रश्न:-यंग बंगाल आंदोलन का संबंध था?

उत्तर:- यंग बंगाल आंदोलन का संबंध हेनरी विवियन डेरोंजियों से था ।

प्रश्न:-1907 ईस्वी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1907 ईस्वी के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किया था?

उत्तर:-रास विहारी घोष ने ।

प्रश्न:-देशी भाषा प्रेष अधीयनियम पारित किया गया था?

उत्तर:-1878 ईस्वी में ।

प्रश्न:-स्वदेशी के प्रस्ताव को लाया गया था?

उत्तर:- स्वदेशी के प्रस्ताव को लाया गया था कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन में ।

प्रश्न:-1946 का नौसेना विद्रोह किस पोत पर शुरू किया गया था?

उत्तर:-आई एन एस तलवार । 50 GK questions and answers in hindi

प्रश्न:-लोक सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर:- लोक सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए

प्रश्न:-किस लोक सभा का चुना मुख्य रूप से चार चरणों में हुआ है?

उत्तर:-14 वीं सभा का चुना मुख्य रूप से चार चरणों में हुआ है

प्रश्न:-लोक सभा में किस आधार पर सीटों का आबंटन होता है?

उत्तर:- लोक सभा में जनसंख्या के आधार पर पर सीटों का आबंटन होता है

प्रश्न:-लोक सभा में कितने सदस्य हैं?

उत्तर:-लोक सभा में कुल 545 सदस्य हैं ।

प्रश्न:-लोकसभा में किस आधार पर सीटों का आबंटन होता है?

उत्तर:-जन संख्या के आधार पर।

प्रश्न:-संविधान में लोक सभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है?

उत्तर:- संविधान में लोक सभा के सदस्यों की मूल संख्या 552 है ।

प्रश्न:-किस राज्य से सबसे अधिक प्रतिनिधि लोक सभा में जाते हैं?

उत्तर:- उत्तर प्रदेश राज्य से सबसे अधिक प्रतिनिधि लोक सभा में जाते हैं

प्रश्न:-लोक सभा का नेता कौन होता है?

उत्तर:- लोक सभा का नेता प्रधान मंत्री होता है

प्रश्न:-किस राज्य में लोक सभा के सदस्यों की संख्या सबसे कम है?

उत्तर:-नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम ।

प्रश्न:-लोक सभा को कौन भंग कर सकता है?

उत्तर:-राष्ट्रपपति कर सकता है लेकिन प्रधानमंत्री की सलाह पर ।

प्रश्न:-वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है?

उत्तर:- वित्तीय बिल लोक सभा में पास हो सकता है-50 GK questions and answers in hindi

प्रश्न:-पर्यावरण में किसकी कमी से सभी जंतुएन मर जाएंगे?

उत्तर:- पर्यावरण में आक्सीजन की आक्सीजन कमी से सभी जंतुएन मर जाएंगे

प्रश्न:-मैनग्रोव वनस्पति का मुख्य घटक होता है?

उत्तर:- मैनग्रोव वनस्पति का मुख्य घटक होता है राईजोफेरा होता है ।

प्रश्न:-ऊर्जा का गैर परंपरागत स्रोत क्या है?

उत्तर:- ऊर्जा का गैर परंपरागत स्रोत जल ऊर्जा होता है ।

प्रश्न:-सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरन कौन सा है?

उत्तर:- सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरन हरे पौधे है ।

प्रश्न:-सबसे पहले पारिस्थितिक शब्द का प्रयोग किसने किया था?

उत्तर:-सबसे पहले पारिस्थितिक शब्द का प्रयोग रिटर महोदय ने किया था

प्रश्न:-वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है?

उत्तर:- वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है-नाइट्रोजन है ।

प्रश्न:- पारिस्थितिक तंत्र कितने प्रकार का होता है?

उत्तर:- पारिस्थितिक तंत्र दो प्रकार का होता है एक जलीय और दूसरा स्थलीय।

प्रश्न:-पर्यावरण में किस तरह के घटक होते हैं?

उत्तर:- पर्यावरण में दो तरह के घटक होते हैं एक जैविक और दूसरा अजैविक ।

प्रश्न:-क्लोरो फ़्लोरो कार्बन गैस का विकल्प क्या है?

उत्तर:- क्लोरो फ़्लोरो कार्बन गैस का विकल्प HFC 134 A है ।

प्रश्न:-हाइड्रोफाइट क्या होता है?

उत्तर:- हाइड्रोफाइट एक जलीय पौधा होता है

प्रश्न:-जीरोफाइट्स क्या होता है?

उत्तर:- जीरोफाइट्स एक तरह का रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे को कहते हैं ।

प्रश्न:-कॉलेरू झील कहाँ है?

उत्तर:-ये कॉलेरू झील आंध्र प्रदेश में है ।

प्रश्न:-लोकटक झील कहाँ पर है?

उत्तर:-लोकटक झील मणिपुर में है ।

प्रश्न:-गोविंद सागर झील कहाँ है?

उत्तर:-कॉलेरू लैगून  

प्रश्न:-पुलिकट झील स्थित है?

उत्तर:- पुलिकट झील तमिलनाडु में है ।

प्रश्न:-पुलिकट झील एक तहर का है?

उत्तर:- पुलिकट झील एक तहर का लैगून है ।

प्रश्न:-सबसे बड़ी मीठे पानी की झील भारत में है?

उत्तर:-बुलर झील सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है ।

प्रश्न:-एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील है?

उत्तर:- एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील उदयपुर का ढेबर झील है ।

प्रश्न:-खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील भारत में में कौन सी है?

उत्तर:-खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील चिलका झील है ।

प्रश्न:-बुलर झील स्थित है?

उत्तर:-बुलर झील जम्मू & कश्मीर में है ।

प्रश्न:-सात ताल झील स्थित है?

उत्तर:-उत्तराखंड में है ।

प्रश्न:-सबसे बड़ी कृत्रिम झील है?

उत्तर:-इंदिरा गांधी सागर झील सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ।

प्रश्न:-मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?

उत्तर:-मीठे पानी की सबसे बड़ी झील बुलर झील है ।

प्रश्न:-खारे पानी की सबसे बड़ी झील है?

उत्तर:-खारे पानी की सबसे बड़ी झील सांभर झील है ।

प्रश्न:-सांभर झील का संबंध किस राज्य से है?

उत्तर:- सांभर झील का संबंध राजस्थान से है ।

प्रश्न:-कॉलेरू झील स्थित है?

उत्तर:-आंध्र प्रदहेश में कॉलेरू झील है ।50 GK questions and answers in hindi

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को सामान्य ज्ञान के कुछ बेहतरीन और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को बताने का प्रयास किया है जो सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। 50 GK questions and answers in hindi-50 GK questions and answers in hindi

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।50 GK questions and answers in hindi-50 GK questions and answers in hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । 50 GK questions and answers in hindi-50 GK questions and answers in hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!50 GK questions and answers in hindi-50 GK questions and answers in hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!